उत्तराखंड : पांच बजे तक59.37% मतदान

Uttarakhand Election 2022: शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न, शाम पांच बजे तक 59.37 फीसदी पड़े वोट
2017 के विधानसभा चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक हो पाएगा या नहीं।
उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। शाम पांच बजे तक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 59.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से अधिक हो पाएगा या नहीं।

प्रदेश की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर होती दिखाई दे रही है तो कुछ सीटों पर निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, बसपा के उम्मीदवार कड़ी चुनौती दे रहे हैं। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम पांच बजे तक हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विस चुनाव में 75.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

पहाड़ का उत्तकाशी जिला मतदान के मामले में अभी दूसरे स्थान पर है। जिले में पांच बजे तक 65.55 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। प्रदेश में अभी तक सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में 50.65 प्रतिशत और पौड़ी में 51.93 प्रतिशत ही हो पाया है। 2017 के चुनाव में भी इन्हीं दो जिले( पौड़ी 54.86 प्रतिशत) और (अल्मोड़ा 53.07 प्रतिशत) सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले थे।

अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में टक्कर

2022 के चुनावी समर में पहली बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन प्रदेश की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर होती दिखी है। कुछ सीटों पर निर्दलीय दोनों राष्ट्रीय दलों को चुनौती देते दिख रहे हैं तो बसपा और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी कुछ सीटों कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं

उत्तराखंड की सभी सीटों पर शाम 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान अभी चल रहा है। मतदान की अंतिम रिपोर्ट मंगलवार सुबह तक आएगी। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। -सौजन्या, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड

पांच बजे तक किसे जिले में कितना मतदान

जनपद  मतदान प्रतिशत

अल्मोड़ा 50.65
बागेश्वर 57.83
चमोली 59.28
चंपावत 56.97
देहरादून 52.93
हरिद्वार 67.58
नैनीताल 63.12
पौड़ी गढ़वाल 51.93
पिथौरागढ़ 57.49
रुद्रप्रयाग 60.36
टिहरी गढ़वाल 52.66
ऊधम सिंह नगर 65.13
उत्तरकाशी 65.55
कुल 59.37

प्रदेश में अब तक रहा वोट प्रतिशत

विस चुनाव मतदान प्रतिशत
2002 54.34
2007 59.50
2012 66.85

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *