शोक: अमजा पदाधिकारी अंचल पंत को पितृशोक, समाजसेवी थे मोहन चंद्र पंत

अमजा उत्तरांखड पदाधिकारी अंचल पंत को पितृशोक
देहरादून/नैनीताल 06 फरवरी। नैनीताल के प्रसिद्ध ब्लॉगर, प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार,दैनिक कलम का दायित्व के कुमाऊं संस्करण के संपादक तथा आल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंचल पंत के पिता जी श्री मोहन चंद्र पंत का देहावसान हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। बीती 30 जनवरी को हृदयाघात के उपरांत उनका उपचार हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में हो रहा था।
आज प्रातः रानीबाग चित्राशिला घाट पर उनके पुत्र अंचल पंत ने उन्हें मुखाग्नि दी।

स्वर्गीय मोहन चंद्र पंत वन विभाग उत्तर प्रदेश से संयुक्त निदेशक सांख्यिकी रिसर्च के पद से रिटायर हुए थे । वह प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था श्री राम चंद्र मिशन के नैनीताल केंद्र प्रभारी और प्रशिक्षक रहे थे । कुमाऊं मंडल में श्री रामचंद्र मिशन को आगे बढ़ाने और प्रसारित करने के पीछे उनका अतुलनीय योगदान रहा । होम्योपैथी और फूलों के जानकार , सरल और सौम्य स्वभाव के धनी स्वर्गीय पंत अपने पीछे पत्नी ,पुत्र अंचल पंत और उनके परिवार के अलावा पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
आल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड के अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, उपाध्यक्ष संजय सुमिताभ पाठक, महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक,कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल तथा अन्य पदाधिकारियों ने पंत परिवार से संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि वह शोक संतप्त परिवार को इस गहन दुख को सहन करने का संबल प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *