धामी ने जताई सशक्त भूकानून प्रतिबद्धता,क्षेत्रवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

Uttarakhand CM Dhami Said Government Will Implement Strong Land Law Soon In State
मुख्यमंत्री धामी ने किया साफ, बोले-सशक्त भू-कानून लागू करेंगे, जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

देहरादून 09 अगस्त। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि भू-कानून के लिए गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। रिपोर्ट का अध्ययन व परीक्षण चल रहा है। जल्द ही इस रिपोर्ट को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सशक्त भू-कानून को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि राज्य में भू-कानून लागू करने को सरकार पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के लिए जन भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि है।
मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भू-कानून को गठित समिति की रिपोर्ट सरकार को मिल चुकी है। रिपोर्ट का अध्ययन व परीक्षण चल रहा है। जल्द ही इस रिपोर्ट को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। जनता की भावना के अनुरूप सशक्त भू-कानून राज्य में लागू करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी नाप भूमि पर अवैध कब्जों के मामले में सरकार ने सख्त कानून बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में सरकारी और निजी भूमि पर अतिक्रमण मामले में 10 साल तक सजा होगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस अध्यादेश के संबंध में प्रक्रिया चल रही है।
सुभाष कुमार कमेटी की सिफारिशों पर आयुक्तों से मांगे गए हैं सुझाव
सशक्त भू कानून के लिए सुभाष कुमार कमेटी ने जो रिपोर्ट शासन को सौंपी है, उसकी सिफारिशों के क्रम में सचिव राजस्व ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के आयुक्तों से स्थानीय भू कानून के प्रावधानों के आलोक में रिपोर्ट मांगी है। अभी आयुक्तों से शासन को रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। माना जा रहा है कि जल्द रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद लागू की जाने वाली सिफारिशों पर कार्रवाई को लेकर राजस्व विभाग प्रस्ताव तैयार करेगा और उसे कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा।

मूल निवासी और भूकानून को क्षेत्रवादी संगठनों ने किया था प्रदर्शन

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के सशक्त भू कानून औऱ मूल निवास लागू कराने क़े लिये पूर्व घोषित कार्यक्रम में पूर्वाह्न 11-45 बजे परेड ग्राउण्ड से मुख्यमंत्री आवास प्रस्थान में शामिल होने को राज्य आंदोलनकारी व विभिन्न संगठनों व संस्थाओं क़े साथ ही कई क्षेत्रीय दलों के प्रतिनिधि औऱ युवा छात्र पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया।नरेन्द्र सिंह नेगी के ‘उठा जागा उत्तराखंडियों सौं खाणों क वक्त ए गे’ …क़े साथ मूल निवास लागू करों …सशक्त भू कानून लागू करों ….उत्तराखण्ड बचाना हैं सशक्त भू कानून मूल निवास लाना हैं,के साथ मार्च परेड से, अस्ले हाल, क्वालिटी चौक होते हुये राजपुर रोड़ पर नारे लगाते कैंट रोड़ पर बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबडकला में रोक लिया। यहां  प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन नगराधीश प्रत्यूष कुमार  को सौंपा। ज्ञापन बेरोजगार संगठन अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पढ़ कर सुनाया।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के अनुसार  प्रदर्शनकारियों में ऋषिकेश , आईo डीo पीo एलo , मसूरी, विकासनगर , काशीपुर , टिहरी , रामनगर , हल्द्वानी , कोटद्वार , हरिद्वार , रतनपुर , राजीव नगर , दिव्य बिहार , पीताम्बरपुर , तुनवाला और संगठनों में  उत्तराखण्ड स्टूडेंट फेडरेशन , देव भूमि युवा संगठन , पहाड़ी स्वाभिमान सेना , उत्तराखण्ड बेरोजगार संगठन , भैरव सेना , उक्रांद , अखिल भारतीय समानता मंच , एन एस यू आई , देहरादून बार एसोशियशन, पूर्व सैनिक संगठन मुख्य रूप से शामिल हुये।*
राज्य आंदोलनकारी मंच के साथ ही सभी संस्था व संगठनों ने कहा कि जो भी प्रदेश क़े अन्दर 1950 से निवास कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो उसे उत्तराखण्ड का मूल निवासी का अधिकार मिलना चाहियॆ।उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश की तरह सशक्त भू-कानून को अनुच्छेद 371 का संरक्षण होता तो आज 23 वर्षों बाद भी हमें संघर्ष नहीं करना पड़ता।
आज क़े प्रदर्शन में मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट , पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप , सुरेन्द्र कुकरेती , हर्षपति काला , पिछड़ी जाति आयोग क़े पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , वेद प्रकाश शर्मा , कैशव उनियाल , विक्रम भण्डारी , लक्ष्मी चौहान , उर्मिला शर्मा , अवतार सिंह बिष्ट , नरेश भट्ट , महेन्द्र रावत , सुलोचना भट्ट , जोत सिंह बिष्ट , राधा तिवारी , जय प्रकाश उत्तराखण्डी , देवी गोदियाल , नवनीत गुसांई , पुष्पलता सिलमाणा , द्रौपदी रावत , प्रदीप जोशी , कुलदीप कुमार , पृथ्वी सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , विनोद असवाल , प्रदीप डबराल , युद्धवीर सिंह चौहान , सुरेन्द्र रावत , संग्राम पुण्डीर ,संतन रावत , सुमित थापा , आनन्द बहुगुणा , अनुज नौटियाल , आशिष नौटियाल , विक्रम गुसांई , हरी सिंह , सुशील त्यागी , महेन्द्र रावत , जगमोहन मेहंदीरत्ता , उर्मिला शर्मा , सुलोचना भट्ट , दिनेश भण्डारी , विक्रम भण्डारी , ओमवीर सिंह , रामलाल खंडूड़ी , आशीष नौटियाल , विशम्भर दत्त बौन्ठीयाल , नवनीत गुसांई , मोहित डिमरी , राधा तिवारी , मुन्नी खंडूड़ी , हरी पैटवाल , सरोजनी थपलियाल , हरीश पन्त , लुसुन टोडरिया , मोहन रावत , अरुणा थपलियाल , नमन चंदोला , जितेंद्र चौहान , सुरेश कुमार , पुष्कर बहुगुणा , मुकेश नारायण शर्मा , सुमित थापा (बंटी) , मोहन भण्डारी , हरी सिंह मेहर , मनोज नौटियाल , आशीष बिष्ट , विनोद असवाल , वीर सिंह रावत , सुभागा फर्स्वाण , सुदेश सिंह , हरिओम शर्मा , राजेश्वरी रावत , देवेश्वरी रावत , सुरेन्द्र रावत , प्रभात डंडीरियाल , चन्द्र किरण राणा , सुलोचना गुसांई रेनू नेगी , प्रेम सिंह नेगी, यश शर्मा,शांति भट्ट, यशवीर आर्य, संगीता रावत, तारा पाण्डे खत्री ,रामपाल ,महेन्द्र नेगी, अनूप बिष्ट, विनोद नौटियाल जे आर कुकरेती,एल पी रतूड़ी, राजेंद्र भंडारी,एस एस ममगाईं, अंबुज शर्मा , मोहन खत्री,वीर सिंह रावत, सुरेश नेगी आदि रहे।

  • वयोवृद्ध आंदोलनकारी बेहोश
  • मुख्यमंत्री आवास प्रस्थान करते हुये रास्ते में वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी मुन्नी खंडूड़ी चक्कर खाकर गिर पड़ी औऱ बेसुध हो गई । उन्हें पानी पिलाकर वाहन में बिठाया गया।  थोड़ी देर बाद रुड़की से वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी कमला बमोला  का भी स्वास्थ्य बिगड़ गया तो उन्हें भी कार में बिठाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *