उत्तराखंड: भाजपा ने काटे ठुकराल व कर्णवाल के टिकट,ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार,शैलारानी केदारनाथ

Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज बुधवार को भाजपा ने नौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। कोटद्वार विधानसभा सीट से पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की बेटी और यमकेश्‍वर विधायक रितु भूषण खंडूड़ी को मैदान में उतारा गया है।

भाजपा ने जारी की नौ प्रत्‍याशियों की दूसरी सूची, पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी की बेटी ऋतु कोटद्वार से लड़ेंगी

 

देहरादून 26 जनवरी। लंबी कसरत के बाद आखिरकार भाजपा ने बुधवार को विधानसभा की शेष रह गईं 11 सीटों मैं से नौ पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। इनमें झबरेड़ा और रुद्रपुर सीट से वर्तमान विधायक क्रमशः देशराज कर्णवाल व राजकुमार ठुकराल के टिकट काट दिए गए। कोटद्वार सीट पर पार्टी ने यमकेश्वर से विधायक एवं पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की पुत्री ऋतु खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने विधानसभा की 70 में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की थी। गढ़वाल मंडल की छह और कुमाऊं मंडल की पांच फंसी हुई सीटों पर प्रत्याशी चयन के मद्देनजर पार्टी तब से मंथन में जुटी हुई थी। इनमें से कुछ सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश तो कुछेक पर दावेदारों की अधिक संख्या को देखते हुए सशक्त प्रत्याशी के चयन के लिए माथापच्ची चल रही थी। कुछ सीटें जातीय व सामाजिक समीकरणों के कारण उलझी हुई थीं, जबकि कुछेक में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर भी पार्टी नजरें जमाए हुए थीं।

भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व के बीच हुई कई दौर की वार्ता के बाद पार्टी ने इन बची हुई सीटों की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी पाई। यद्यपि, प्रत्याशियों के संबंध में दो दिन पहले सहमति बना ली गई थी, लेकिन पार्टी ने रणनीतिक तौर पर प्रत्याशियों की घोषणा को रोका हुआ था। अब जबकि नामांकन के लिए केवल दो दिन का ही समय रह गया है तो पार्टी ने बुधवार रात को 11 में से नौ प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया।

पार्टी ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी का पहली सूची में टिकट काट दिए जाने से संगठन में उपजे असंतोष को थामने के मद्देनजर खंडूड़ी को कोटद्वार से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी को भरोसा है कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की विरासत का फायदा उसे मिलने के साथ ही वह सहानुभूति कार्ड भी खेलेगी। वर्ष 2012 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी यहां से हार गए थे और इसी वजह से तब भाजपा की सरकार नहीं बन पाई थी।

भाजपा प्रत्याशियों की सूची

केदारनाथ- शैलारानी रावत
कोटद्वार-ऋतु खंडूड़ी
झबरेड़ा- राजपाल सिंह (अनुुसूूचित जाति सुुुरक्षित)
पिरान कलियर-मुनीश सैनी
रानीखेत-प्रमोद नैनवाल
जागेश्वर-मोहन सिंह मेहरा
हल्द्वानी-जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला
लालकुंआ- मोहन सिंह बिष्ट
रुद्रपुर- शिव अरोड़ा

भाजपा की ओर से जारी दूसरी सूची में विधायक देशराज कर्णवाल का नाम कट दिया गया है। उनकी जगह है दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े राजपाल सिंह को मौका दिया गया है। चौकाने वाली बात यह है कि राजपाल सिंह हाथों हाथ भाजपा ज्वाइन कराने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया। वहीं विधायक समर्थकों में भारी रोष है। समर्थकों ने देहरादून में भाजपा कार्यालय पर विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि झबरेड़ा विधानसभा से विधायक देशराज करने वालों का टिकट काटे जाने की आशंकाएं पिछले तीन महीनों से जोरों पर थी लेकिन हाल-फिलहाल माना जा रहा था कि पार्टी विधायक की जगह उनकी पत्नी वैजयंती माला को टिकट जारी करेगी। उन्हें इसका आश्वासन भी मिला था। जिसके चलते चलते विधायक देहरादून में डेरा डाले हुए थे लेकिन बुधवार को अचानक राजनीतिक नजारा बदला और कांग्रेस के टिकट से वंचित राजपाल सिंह को भाजपा ज्वाइन कराई गई और इसके बाद उन्हें टिकट जारी कर दिया गया है। अब देखना होगा कि इस पर किसी तरह की बगावत सामने आती है या नहीं।।

इस बीच यह भी खबर आ रही है कि टिहरी और डोईवाला पर गुरुवार को फैसला आएगा। इसके पीछे की वजह यह है कि किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हो सकती हैं और ऐसा हुआ तो टिहरी से उन्हें उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *