फर्जी सीबीआई अफसर वसीम करने चला ब्याह,साले के शक से फूटा भांडा

HARIDWAR/ACCUSED WHO GOT ENGAGED WITH GIRL BY POSING AS FAKE CBI OFFICER ARRESTED IN HARIDWAR
फर्जी CBI अधिकारी बनकर वसीम ने हरिद्वार की युवती से की सगाई, भाई के शक ने बचा ली जिंदगी
Fake officer arrested in Haridwar
हरिद्वार में सीबीआई का डीसीपी बनकर युवती से सगाई करने वाले फर्जी ऑफिसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फर्जी ऑफिसर वर्तमान में अपने आपको पटियाला में पोस्टेड बता रहा था. हरिद्वार पुलिस ने जब इस बारे में जानकारी जुटाई तो मामले का खुलासा हुआ.

हरिद्वार 03 अप्रैल: धर्मनगरी हरिद्वार में एक शख्स ने शादी करने और अपना भौकाल बनाने के लिए खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताकर हरिद्वार की एक युवती से सगाई कर ली. शादी के कुछ समय पहले लड़की के भाई को युवक पर शक हुआ. भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जांच की गई तो लड़के के सभी डाक्यूमेंट्स फर्जी पाए गए. अब आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, खुद को सीबीआई ऑफिसर बताकर लोगों को गुमराह कर रहे वसीम आजम को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें बहादराबाद निवासी एक युवती से आरोपित ने एक वर्ष पहले सीबीआई का डीएसपी बताकर सगाई की थी. रिश्ता दोनों परिवारों की ओर से तय हुआ था. लड़के के परिवार ने भी लड़के का परिचय सीबीआई ऑफिसर के रूप में दिया था.कुछ समय बाद ही दोनों की शादी थी लेकिन लड़की के भाई को धीरे-धीरे युवक के व्यवहार पर शक होने लगा. जिसके बाद लड़की के भाई ने हरिद्वार के बहादराबाद थाने में बीती 8 दिसंबर 2022 को एक एफआईआर दर्ज करा दी.

पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार पुलिस ने जब सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेज खंगाले तो पूरे फर्जीवाड़े का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने  कथित फर्जी सीबीआई डीसीपी को सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार किया. वर्तमान में युवक अपने आपको पटियाला में पोस्टेड बता रहा था.

Rajmistri Arrested For Claiming Himself As DCP Of CBI And Doing Fraud

खुद को CBI का डीसीपी बताकर झाड़ता था रौब, करता था उगाही, राजमिस्त्री के ये कारनामे कर देंगे हैरान, पकड़ा भी होने वाले सालों ने

आरोपित के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
Rajmistri Arrested for Claiming himself as DCP of CBI and Doing Fraud
खुद को सीबीआई का डीसीपी बताने वाला राजमिस्त्री गिरफ्तार

खुद को सीबीआई का डीसीपी बताकर सगाई करने वाले राजमिस्त्री को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ते हुए उगाही भी करता था। आरोपित के कब्जे से डीसीपी की फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

सहारनपुर की युवती की थी सगाई

पुलिस के मुताबिक, दिसंबर माह में बहादराबाद निवासी युवती की सगाई वसीम आजम निवासी ग्राम सधोली कदीम, थाना बेहट सहारनपुर से हुई थी। वसीम ने खुद को सीबीआई में डीसीपी बताते हुए वर्तमान में पोस्टिंग पटियाला में होने की बात कही थी। शादी से दो दिन पहले ही असलियत परिवार के सामने आ गई थी। हुआ यूं कि संदेह होने पर युवती के भाई पटियाला पहुंच गए और उन्होंने फोन पर संपर्क कर मिलने की इच्छा दर्शाई ताकि दहेज में द  जाने वाली कार पसंद करा सकें लेकिन वसीम ने बहाना बनाया कि वह अभी पटियाला में नहीं है। लड़की के भाइयों को तब संदेह मजबूत हो गया कि दाल में कुछ काला है और उन्होंने लौट कर  बहादराबाद थाने में  आठ दिसंबर को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रपत्र खंगाले तो खुला राज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पूरे मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए थे। पुलिस ने सीबीआई ब्रांच दिल्ली और देहरादून में दस्तावेजों को खंगाला। जहां सामने आया कि आरोपित ने फर्जी आईडी व फोटोग्राफ परिवार को उपलब्ध कराकर खुद को डीसीपी बताकर सगाई रचाई थी। पुलिस ने आरोपित की धरपकड़ शुरू कर दी थी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपित वसीम आजम को बेहट सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मामले में बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि फर्जी ऑफिसर बनकर सगाई करने वाले का नाम वसीम आजम है. आरोपित के पास से डीसीपी की फर्जी आईडी, फोटोग्राफ्स और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित फेक IDs बनाकर लोगों को ठगता है. पुलिस जांच में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं सहारनपुर के आसपास के क्षेत्र में भी इसकी शिकायत थी. ये व्यक्ति फोटोशॉप के जरिए अपनी फोटो बनाता था और लोगों को ठगता था. आरोपित ने पूछताछ के दौरान फर्जी आईडी कार्ड से ठगी करना कबूला है. उसने बताया कि पंजाब में एक महिला आईपीएस के फोटो पर फोटोशॉप कर उसने अपनी फोटो बनाई और  फिर बाजार से वैसी ही वर्दी भी सिला ली। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *