बहराइच में धर्मांतरण: तीसरे परिवार की महिला डाल रही दबाव,जांच

बहराइचः महिला बनी ईसाई, परिवार पर भी बना रही धर्मांतरण का दबाव, परिजन ने CM-DM को चिट्ठी लिख मांगी मदद

Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 14 Aug 2021, 9:47 am
बहराइच में धर्मांतरण का जिन्न शांत नही हो रहा है। यहां एक महिला पर अपने ही परिजन को जबरन धर्म बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

योगेन्द्र मिश्र,बहराइच
उत्तर प्रदेश के बहराइच के रिसिया थानाक्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर तीन परिवारों का धर्मांतरण हो चुका है। एक परिवार की महिला पर उसके परिजन का ही आरोप है कि वह उन पर धर्मांतरण का दबाव बना रही है। परिजन ने सीएम योगी और डीएम बहराइच को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

बहराइच जिले के रिसिया थानाक्षेत्र में बीते कई दिनों से धर्मांतरण का मामला तूल पकड़े हुए है। थानाक्षेत्र के शहनवाजपुर के ग्रामीणों के मुताबिक अबतक गांव के तीन परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है। वहीं पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार शहनवाजपुर गांव निवासी बब्लू पुत्र पन्ने लाल ने डीएम बहराइच और सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई की 22 साल की पत्नी अनीता ने ईसाई धर्म को अपना लिया। घर में रखे हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों को फेंक दिया है। घर के अन्य सदस्यों पर भी वह धर्मांतरण का दबाव बना रही है।

परिवार ने ही दर्ज कराई शिकायत,देर रात आता है पास्टर का फोन

बबलू का आरोप है कि रात में 12 बजे के करीब पास्टर का फोन आता है जो ईसाई धर्म के प्रति लोगों को प्रेरित करने की बात कहता है और लालच देता है। पास्टर के कहने पर अनीता उसे और उसकी पत्नी को भी लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। बबलू ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता का भी मायका इसी गांव में है, जहां उसके परिवार ने भी इसाई धर्म को अपना लिया है। पीड़ित ने डीएम बहराइच और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। डीएम बहराइच डॉ. दिनेश चंद्र ने पहले ही मामले में जांच बैठा दी है कि शुक्रवार को एक नया मामला और सामने आ गया है।कुत्र्थ््थ्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *