राजा पंडित बन मौहम्मद अमीन भगा लाया तीन बच्चों की मां, धर्मांतरण- उत्पीड़न,परिजनों समेत जेल

पूजा पांडे ( बांये) और मौहम्मद अमीन खान (दांये). फोटो साभार-स्वराज्य मार्ग
मो. अमीन खान ने राजा पंडित बनकर 3 बच्चों की माँ को फँसाया: जबरन धर्मांतरण का दबाव, दहेज के लिए किया प्रताड़ित

इटावा 15 सितंबर। उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण कराने के मामले में हाल ही में पुलिस ने मोहम्मद अमीन खान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ तीन बच्चों की माँ पूजा पांडे को फँसाने और बाद में उसे दहेज, जबरन धर्म परिवर्तन को प्रताड़ित करने के आरोप में 5 सितंबर 2021 को मामला दर्ज किया गया है।

पूजा पांडे अपने पति विशाल कुमार और तीन बच्चों के साथ तेलंगाना में रहती थीं। पिछले साल वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई, जो उसके पति के लिए काम करता था। वह उसके जाल में फँसकर अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ उत्तर प्रदेश आ गई। हालाँकि, सच्चाई सामने आने के बाद पूजा ने अब अमीन खान और उसके परिजनों के खिलाफ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

मोहम्मद अमीन ने खुद को राजा पंडित बताया

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति के लिए काम करते मोहम्मद अमीन खान अपनी फर्जी पहचान बताकर उसके करीब आया था। उसने महिला को अपना नाम राजा पंडित बताया था।

शुरुआत में राजा उर्फ अमीन ने उसे शांति कॉलोनी में रखा। बाद में वह उसे अपने गाँव मसनाई ले गया। पूजा के बयान के अनुसार, अमीन खान के गाँव पहुँचने के बाद उसे पता चला कि वह एक मुसलमान है।

महिला ने बताया कि अमीन के माता-पिता और परिवार वालों ने कुछ दिनों बाद ही उसे दहेज को परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव भी बनाया। पीड़िता ने अमीन पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना उसे रिकॉर्ड करने का भी आरोप लगाया।

पुलिस को पीड़िता का बयान। साभार: स्वराज्य

विरोध करने पर अमीन ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने अपने बयान में अमीन पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।

कुछ मीडिया इंटरव्यू में पूजा ने यह भी बताया कि अमीन ने उससे कुछ दस्तावेजों पर साइन भी करवाए थे, जिन्हें वह कम पढ़ी-लिखी होने से पढ़ नहीं पाई । बाद में पता चला कि उन दस्तावेजों में साइन करवाकर उससे इस्लाम कबूल करवाया गया था। अब वह हिंदू से मुस्लिम में कन्वर्ट हो चुकी थी।

फिर अमीन ने उसे बुर्का पहनने को मजबूर किया, लेकिन उसने हिंदू होने के कारण पहनने से मना कर दिया। इस पर अमीन का परिवार गुस्सा हो गया कि अगर इसने बुर्का नहीं पहना तो गाँव वालों को पता चल जाएगा कि उनका बेटा हिंदू महिला को घर पर ले आया है। पूजा ने यह भी आरोप लगाया कि अमीन का परिवार उसे अपना नाम बदलकर नसरीना रखने को मजबूर कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार
तेलंगाना के बोनगीर बंजारा हिल्स जिला भोगना निवासी 35 वर्षीय पूजा पांडेय ने बताया कि वह पहले पति विशाल कुमार के साथ तेलंगाना में रहती थी। वहां राजा पंडित उसके पति के पास मजदूर का काम करता था। घर में आते जाते उसने उसका नहाते हुए वीडियो बनाया और उसी के दम पर उसे अपने साथ चलने को मजबूर किया। फिर वर्ष भर पहले उसे इटावा ले आया। यहां उसने शांति कालोनी में किराए पर रखा उसके बाद उसे अपने गांव थाना चौबिया क्षेत्र के मसनई में 16 फरवरी को ले गया। कुछ दिन तक तो ठीक से रखा उसके बाद उसके घर वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ।

मामले में बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल कुमार यादव, हैपी ठाकुर, विश्व हिदू परिषद के जिला मंत्री अनुराग भदौरिया, बजरंग दल के संयोजक विवेक गुप्ता ने एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से संपर्क किया। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कालोनी से जांच कराई गई है। जांच बाद महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसके पति अमीन ने धोखे से राजा पंडित बनकर उससे शादी कर ली और धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाया। अमीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हिदू संगठनों ने की थी पैरवी

बजरंग दल के विभाग संयोजक राहुल कुमार यादव ने बताया कि ब्राह्मण समाज की युवती पूजा पांडेय को मुस्लिम धर्म अपनाने को राजा पंडित उर्फ अमीन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपित ने युवती से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी करा लिए थे और उसका वीडियो भी बनाकर ब्लैक मेल किया जा रहा था। मामला जानकारी में आने पर बजरंग दल के अनुज पुरोहित के साथ महिला की मदद की गई और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ में रोशन वर्मा, छात्र संपर्क प्रमुख आशुतोष माथुर, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आदर्श पांडेय, विश्व हिदू परिषद के अवधेश भदौरिया, विवेक दीक्षित, शिवम सोनी, सुभाष यादव, सूर्या दीक्षित, अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।

यूपी पुलिस ने अमीन के परिवार वालों पर मामला दर्ज किया

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमीन खान के पिता जलालुद्दीन खान, माँ खेरुनिशां और भाइयों सलमान व अंसार पर उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 504 (अपमान करना), 419 (धोखाधड़ी) और दहेज निषेध अधिनियम व यूपी के गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण अध्यादेश 2020 से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

फ्रेंड्स कॉलोनी के थाना प्रभारी (एसएचओ) द्वारा स्वराज्य को दिए गए बयान के अनुसार, सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने यह भी बताया कि अमीन ने अदालत में पेश किए जाने पर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।

हिंदू कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराने में पीड़िता की मदद की

रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा को नारायणी सेना के कार्यकर्ता अनुज पुरोहित ने एक स्थानीय अदालत के बाहर रोते हुए देखा था। महिला की आपबीती सुनने के बाद उसने अपनी संस्था के साथ मिलकर फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में पीड़िता की केस दर्ज कराने में मदद की थी।

पुरोहित ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि उसके लिए उन्होंने फ्रेंड्स कॉलोनी के पास किराए का घर उपलब्ध कराया है और जल्द ही उसका बड़ा बेटा उसे तेलंगाना वापस ले जाने के लिए आएगा। नारायणी सेना के कार्यकर्ता ने बताया, “जब तक उसका परिवार नहीं आएगा, हम उसकी देखभाल करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *