मोटी सेलरी को धर्मांतरण,दुबई में मुसलमान होने का लेना है एडवांटेज

हिंदुओं पर धर्मांतरण जिहाद का चौतरफा हमला … दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर रेनू गंगवार को बना दिया गया आयशा
रेनू को बताया गया था कि अगर वह मोटी सैलरी पर काम करना चाहती है तो दुबई एयरपोर्ट पर उसे नौकरी मिल सकती है. दुबई एयरपोर्ट पर मोटी सैलरी पर नौकरी पाने के लिए रेनू ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया.

UP ATS द्वारा धर्मांतरण जिहाद की फैक्ट्री चला रहे इस्लामिक मौलानाओं की गिरफ्तारी के बाद देश में हडकंप मचा हुआ है. इसके बाद से देश में विभिन्न जगहों से हर रोज धर्मांतरण जिहाद के अनेक मामले आ रहे हैं. हिंदुओं पर होते धर्मांतरण जिहाद के इस चौतरफा हमले के बीच ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आया है जहाँ एक हिंदू युवती को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर मुसलमान बना दिया गया तथा उसका नाम रेनू गंगवार से आयशा इल्मी कर दिया गया.

खबर के मुताबिक़, ये युवती इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी करती है. युवती का कहना है कि उसने दुबई में जॉब करने के लिए अपना धर्मातरण करवाया है, क्योंकि मुस्लिम होने पर वहां फायदा मिलता है. युवती ने कहा कि भारत में कम सैलरी है, जबकि दुबई के एयरपोर्ट में नौकरी करने पर ज्यादा सैलरी मिलती है. युवती की पिछले महीने ही हिंदू लड़के से शादी हुई है जबकि वह मुसलमान बन चुकी है. मामला शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर के एक कस्बे का है, जहां की रहने वाली रेणू गंगवार अब आयशा अल्बी बन गई हैं.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के थाना तिलहर क्षेत्र के फरीदापुर गांव की रहने वाली रेनू गंगवार दिल्ली एयरपोर्ट पर एविएशन डिपार्टमेंट में काम करती है. रेनू को बताया गया था कि अगर वह मोटी सैलरी पर काम करना चाहती है तो दुबई एयरपोर्ट पर उसे नौकरी मिल सकती है. दुबई एयरपोर्ट पर मोटी सैलरी पर नौकरी पाने के लिए रेनू ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. 27 मई 2021 को एक मौलवी से मिलकर रेनू ने धर्म परिवर्तन करके, दस्तावेजों में रेनू का नाम अब आयशा अल्बी हो गया है.

मुस्लिम बनी युवती का कहना है कि दुबई में नौकरी करने के लिए मुस्लिम महिलाओं को वरीयता दी जाती है. यहां वो महज 20 हजार रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी करती है, लेकिन दुबई एयरपोर्ट पर वो ढाई लाख रुपये महीने की सैलरी पर नौकरी कर सकेंगी. हलांकि, जब रेनू ने अपने फौज से रिटायर्ड पिता अनिल कुमार गंगवार से धर्म परिवर्तन करने की बात कही तो परिवार वालों ने इसका कड़ा विरोध किया, लेकिन सैलरी में तरक्की हासिल करने के लिए रेनू ने किसी की नहीं सुनी और अपना धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बन गई.

नौकरी के लिए लड़की ने इस्लाम कबूल किया:शाहजहांपुर की रेणु दिल्ली एयरपोर्ट पर 24 हजार की जॉब कर रही थी, दुबई एयरपोर्ट पर 2.50 लाख की नौकरी के लिए बन गई आयशा

रेणु गंगवार से आयशा अल्वी बनी युवती ने खुद अपनी कहानी बताई है।

शाहजहांपुर में दुबई में नौकरी के लिए एक लड़की हिन्दू से मुस्लिम बन गई है। इस बात का खुलासा भी उसने खुद किया। हालांकि, मामला चर्चा में आने के बाद से परिवार ने किसी से भी बात करना बंद कर दिया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत नहीं आई है। उधर, परिवार ने भी इस बारे में किसी से भी बात करना बंद कर दिया है।

युवती ने खुद किया हिन्दू से मुस्लिम बनने का खुलासा

शाहजहांपुर के तिलहर की 29 वर्षीय रेणु ने अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। रेणु के अनुसार उसने इस्लाम कबूल कर लिया है। अब वह रेणु गंगवार से आयशा अल्वी बन चुकी है। इसके पीछे की कहानी भी रेणु बताती है। उन्होंने बताया कि मैंने बड़ी मेहनत से पढ़ाई की। फिर एविएशन के क्षेत्र में पहुंची। पढ़ाई के बाद मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी मिली। लेकिन मेरी सैलरी से मैं संतुष्ट नहीं हूं। मुझे कुल 24 हजार रुपए ही मिलते हैं। जोकि मेरे लिए नाकाफी है।

ढाई लाख की नौकरी के लिए बनी हिन्दू से मुसलमान

रेणु ने बताया जीवन में तरक्की सभी चाहते हैं। जब मैंने पता किया तो मुझे बताया गया कि एविएशन इंडस्ट्री में सबसे अच्छी सैलरी दुबई एयरपोर्ट पर मिलती है। मैं जो नौकरी कर रही हूं। उस पोस्ट के लिए दुबई में ढाई लाख रुपए मिलते हैं। इन सबके बीच एक अडंगा था कि वहां मुस्लिम लड़कियों को ही नौकरी दी जाती है। इस बारे में जब बहुत सोचा तो मैंने पाया कि तरक्की करनी है तो धर्म परिवर्तन करना ही होगा।

शादी के 8 दिन बाद किया धर्म परिवर्तन

इस दौरान रेणु गंगवार की शादी भी तय हो गई। पिता ने बड़े अरमानों के साथ बेटी की शादी 19 मई को कर दी। इन सबके बीच रेणु गंगवार का मन दुबई में लगा हुआ था। उसने जब धर्म परिवर्तन की बात परिवार में की तो सभी ने एक सिरे से विरोध कर दिया। जिसके बाद वह शांत हो गई। रेणु बताती है कि मैंने सोचा कुछ दिनों के लिए परिवार की बुराई लेना सही है जबकि इस एक फैसले से जिंदगी बन जाएगी। ऐसे में रेणु ने शादी के 8 दिन बाद धर्मपरिवर्तन कर लिया और रेणु से आयशा बन गई।

रेणु ने बताया कि मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। धर्मपरिवर्तन के बाद उसे यह सर्टिफिकेट दिया गया है।

इंटरनेट से खोजा मौलाना को

रेणु ने बताया कि मैंने इंटरनेट से धर्मपरिवर्तन के लिए खोजबीन शुरू की। वहीं से मुझे एक मौलाना का नंबर मिला। इस्लाम का सर्टिफिकेट के लिए मुझसे फोन पर बताया गया कि मार्कशीट और आधार कार्ड की जरूरत होगी। दिल्ली में ही मैं यह सब डॉक्यूमेंट लेकर मौलाना के पास पहुंची। जहां मेरा धर्म परिवर्तन किया गया। मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था। मैंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। मुझे किसी तरह का कोई लालच नहीं दिया गया है।

पुलिस ने कहा कोई शिकायत नहीं आई

शाहजहांपुर एसपी एस आनन्द ने बताया कि जिस युवती ने धर्म परिवर्तन किया है। उसकी अपनी मर्जी थी। अपनी मर्जी से उसने अपना धर्म बदला है। इसमें पुलिस के पास किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *