नीदरलैंड को 160 रन से हरा भारत विश्वकप क्रिकेट में 9-0

Icc World Cup Ind Vs Ned Indian Cricket Team Diwali Gift To Fans Rohit Sena To Defeat Netherlands World Cup Shreyas Iyer Kl Rahul Charismatic Show
टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट… श्रेयस अय्यर-केएल राहुल के धूम-धड़ाके से नीदरलैंड को 160 रनों से रौंदा, विश्व कप में 9-0
भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को बड़े अंतर से हराते हुए क्रिकेट फैंस को दिवाली का गिफ्ट दिया है। भारत ने 410 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में डच टीम 250 रनों तक ही पहुंच सकी। भारत अब पहला सेमीफाइनल खेलने उतरेगा।

बेंगलुरु 12 नवंबर: भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। मैच में भारत के टॉप ऑर्डर के सभी 5 बल्लेबाजों ने चौके-छक्के जड़ अपनी आतिशबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और फिर विपक्षी टीम को 250 रनों पर समेट दिवाली गिफ्ट भी दे दिया। भारत ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के धांसू शतक, जबकि गिल,रोहित और विराट के अर्धशतकों से 410 रनों का स्कोर खड़ा किया । नीदरलैंड टीम 47.5 ओवरों में 250 रनों पर सिमट गई। अब भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी। नीदरलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी चूक गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की यह लगातार 9वीं रिकार्ड जीत है।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की धूम

इससे पहले केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने। उनके और श्रेयस अय्यर (अविजित 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े के बल पर भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट को 208 रन की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों का भी योगदान रहा। अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा बनाने वाली तीसरी टीम बनी।

बल्ले की आतिशबाजी से कांपे डच खिलाड़ी

अय्यर का यह चौथा वनडे शतक और विश्व कप में पहली शतकीय पारी है। वह तब क्रीज पर उतरे जब गिल और रोहित के पहले विकेट के लिए 71 गेंद में 100 रन से भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। इस 28 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी भूमिका ढंग से निभाई। उन्हें राहुल जैसा अच्छा जोड़ीदार मिला। अय्यर जोखिम से बचे। वह स्पिन अच्छी तरह खेलते हैं लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ कमजोर दिखते है जिसे उनके स्ट्राइक रेट से देख सकते है।

हर गेंदबाज पर बरसे रन

अय्यर ने रोल्फ वान डर मर्व पर एक और दो रन बनाए जबकि तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन वान पर उन्होंने लॉन्ग ऑन और कवर पर 80 मीटर के दो गगनदायी छक्के जड़े। उन्होंने तेज गेंदबाज बास डि लीडे पर मिड ऑफ में एक रन लेकर अपने 100 रन पूरे किए जिसके लिए मात्र 84 गेंद खेली। राहुल पारी के शुरू में स्ट्राइक रोटेट करते उनका अच्छा साथ निभा रहे थे, फिर उन्होंने वान मीकेरन पर मिड विकेट पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाए और अपना सातवां वनडे शतक जड़ दिया।

विराट, रोहित और गिल ने भी घुमाया बल्ला

राहुल ने तेज गेंदबाज डि लीडे पर मिड विकेट पर लगातार दो छक्के जड़कर मात्र 62 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया। यह वनडे विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक भी है। अय्यर और राहुल के लिए रोहित,गिल और कोहली ने अर्धशतक जड़कर चीजें आसान कर दीं। चिन्नास्वामी की उछाल भरी पिच पर 24 वर्षीय गिल ने तेज गेंदबाज वान बीक और दत्त पर एक-एक छक्के जमाए जिसमें से दूसरा छक्का स्टेडियम की छत पर गिरा। रोहित ने क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लिया पर इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों को धुनना शुरू किया। दोनों के आउट होने से पहले विकेट की साझेदारी टूटी। फिर कोहली और अय्यर ने 66 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी। कोहली अपने 50वें वनडे शतक के लिए अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वान डर मर्व ने उन्हें बोल्ड कर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद तोड़ दी।

रनों के पहाड़ के नीचे दब गई नीदरलैंड टीम

पहाड़ सरीखे स्कोर का पीछा करने उतरी नीदरलैंड ने 47.5 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। सबसे अधिक तेजा ने 54 रन और Sybrand Engelbrecht ने 45 रन की पारी खेली, जबकि कोलिन एकरमैन ने 35 रन बनाए। टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने सभी हथियार इस्तेमाल किये। भारत के लिए बुमराह, जडेजा, कुलदीप और सिराज ने 2-2 विकेट झटके। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी विकेट लिये, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी बॉलिंग की। रोहित शर्मा ने 9 गेंदबाज इस्तेमाल किये, जिससे नीदरलैंड के बल्लेबाजों को अपना सम्मान बचाने का मौका मिला।

Cricket Icc World Cup Netherlands Almost Defeated Team India Head To Head Odi World Cup
IND vs NED: जब नीदरलैंड से बाल-बाल बची थी टीम इंडिया, गांगुली और सहवाग जैसे धुरंधर की हो गई थी हवा टाइट
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड को अंतिम लीग मैच में बुरी तरह हराया तो कहा जा रहा है कि नीदरलैंड तो है ही पिद्दी टीम । दोनों टीमों में जमीन आसमान का हमेशा से अंतर रहा है। लेकिन क्रिकेट में कभी भी उलटफेर हो सकता है। नीदरलैंड के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम बाल-बाल बची थी।
इस वर्ल्ड कप में भी उसने साउथ अफ्रीका को हराया। वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज को हरा बाहर किया था। भारत से उसकी टक्कर करीब 12 साल बाद हुई। अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए दोनों वनडे को भारत ने अपने नाम किया था।
2003 वर्ल्ड कप में पहली बार टक्कर
भारत और नीदरलैंड में 2003 वर्ल्ड कप में पहली टक्कर हुई थी। टूर्नामेंट में भारत का पहला ही मैच था। पार्ल के मैदान पर सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन नीदरलैंड की गेंदबाजी के सामने भारत के बड़े-बड़े नाम जूझने लगे। कप्तान गांगुली 8 और सहवाग 6 रन बनाकर आउट हुए। गांगुली ने ये 8 रन 32 गेंद पर बनाए थे। राहुल द्रविड़ भी 38 गेंद पर 17 रन ही बना सके। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने एक छोर संभाल 52 रनों की पारी खेली।

जैसे-तैसे 200 तक पहुंचा भारत

टिम डे लीड की अगुवाई में गेंदबाजों ने भारत के सभी बल्लेबाज परेशान किये। मध्यक्रम में युवराज सिंह ने 37 और दिनेश मोंगिया ने 42 रनों की पारी खेली। वर्तमान नीदरलैंड टीम के प्रमुख ऑलराउंडर बास डी लीडे के पिता टिम डी लीडे ने 35 रन देकर सचिन, द्रविड़, हरभजन और जहीर का विकेट लिया था। उन्होंने एक रन आउट भी किया। भारतीय पारी 49वें ओवर में 204 रनों पर सिमट गई थी।

गेंदबाजों ने भारत को दिलाई जीत

नीदरलैंड के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन उनके बल्लेबाज भारत की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाए। डान वैन बुंगे ने 62 रन बनाए लेकिन उनके अलावा टॉप-8 में कोई बल्लेबाज 5 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। उनकी पूरी टीम 136 रनों पर आउट हो गई। श्रीनाथ और कुंबले को 4-4 विकेट मिले। भारतीय टीम भले मुकाबला जीत गई लेकिन नीदरलैंड के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हुई थी। भारत की जीत के बाद भी डी लीड को प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *