देशभर में बैन कर देंगें फेसबुक: कर्नाटक हाईकोर्ट

फेसबुक से उखड़ा कर्नाटक हाईकोर्ट, कहा- देश भर में बैन कर देंगे: CAA समर्थक को फेक अकाउंट से सऊदी अरब में फँसाने से जुड़ा है मामला

कर्नाटक हाईकोर्ट और फेसबुक (साभार: PTI/ET)

भारतीय एजेंसियों को सहयोग नहीं करने पर कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) को चेतावनी दी है। हाईकोर्ट ने बुधवार (14 जून 2023) को फेसबुक को पूरे भारत में बंद करने की चेतावनी दी है। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी एक याचिका पर सुनवाई के दौरान की।

हाईकोर्ट के न्यायाधीश कृष्णा एस दीक्षित ने यह टिप्पणी सऊदी अरब की जेल में कैद एक भारतीय व्यक्ति से जुड़े केस में की है। दरअसल, उस व्यक्ति से संबंधित जानकारी कर्नाटक पुलिस फेसबुक से माँग रही थी, लेकिन सोशल मीडिया कंपनी एजेंसी को सहयोग नहीं कर रहा था। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जून को होगी।

उच्च न्यायालय ने फेसबुक को निर्देश दिया कि जरूरी जानकारी के साथ पूरी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर कोर्ट के सामने पेश करे। अदालत ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार भारतीय नागरिक की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की भी जानकारी दे। इसके साथ ही मंगलुरु पुलिस को जाँच जारी रखने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

दरअसल, दक्षिण कन्नड़ जिले के बिकरनकाट्टे की रहने वाली कविता ने हाईकोर्ट में एक याचिका की थीं। इस याचिका में कविता ने कहा है कि उनके पति शैलेश कुमार (52) पिछले 25 साल से सऊदी अरब की एक कंपनी में काम कर रहे थे, जबकि वह अपने बच्चों के साथ मंगलुरु के पास स्थित अपने घर पर रह रही थीं।

कविता ने कहा कि साल 2019 में केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) कानून लाई थी। उसके समर्थन में उनके पति ने फेसबुक पर पोस्ट डाला था। इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उनके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर सऊदी अरब के शासक और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिए।

याचिका में आगे कहा गया है कि शैलेश की नजर में जैसे ही यह बात आई, उन्होंने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कविता ने इस मामले में मंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस बीच सऊदी अरब की पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

मंगलुरु पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की और फेसबुक से फर्जी फेसबुक अकाउंट खोले जाने की जानकारी माँगी। हालाँकि, फेसबुक ने पुलिस द्वारा माँगी गई जानकारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस बीच कविता ने साल 2021 में जाँच में देरी को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी।

TOPICS:Facebook High Court Karnataka Police Saudi Arab कर्नाटक पुलिस फेसबुक सऊदी अरब

   ‘अगला राम मंदिर मक्का में, लड़ाई के लिए तैयार’ – अब्दुल भाइयों ने लिखा, 604 दिन जेल में रहे हरीश, अब लौटे भारत

सऊदी अरब में जेल में रहे हरीश बांगेरा पहुँचे घर
सऊदी अरब में 604 दिन जेल में रहे हरीश बांगेरा लौटे घर (इंडियन एक्सप्रेस/फाइल फोटो)
कर्नाटक के उडुपी जिले के रहने वाले हरीश बांगेरा 18 अगस्त 2021 को आखिरकार अपने घर वापस आ ही गए। पेशे से AC मैकेनिक बांगेरा को सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और इस्लामिक तीर्थस्थल मक्का पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के गलत आरोप में 604 दिन जेल में बिताने पड़े। दो भाइयों अब्दुल हुएज और अब्दुल थुएज ने बांगेरा के नाम से फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाकर ये टिप्पणियाँ की थीं।

बांगेरा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने सऊदी अरब में रहते हुए अपने फेसबुक एकाउंट पर भारत सरकार के लागू नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और NRC के समर्थन में पोस्ट किया था, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई थी और उन्होंने पोस्ट हटा कर अपना फेसबुक एकाउंट ही डिलीट कर दिया था लेकिन उसी दौरान उनके नाम से बनाए गए फेसबुक एकाउंट से सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और इस्लामिक तीर्थस्थल मक्का को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इन टिप्पणियों के बाद 22 दिसंबर 2019 को बांगेरा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

21 दिसंबर 2019 को हरीश बांगेरा के नाम से चलाए जाने वाले एकाउंट से इस्लाम और सऊदी अरब के प्रिंस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी हुई थी। ऐसी ही एक पोस्ट में मक्का की तस्वीर पोस्ट की गई और साथ में कैप्शन दिया गया, “अगला राम मंदिर मक्का में होगा। लड़ाई के लिए तैयार हो जाओ।” इसके अलावा भी फोटो पोस्ट की गई थी। जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, तुरंत कार्रवाई करते हुए हरीश के खिलाफ मामला दर्ज हो गया और सऊदी अरब पुलिस ने कुछ घंटों में हरीश को गिरफ्तार कर लिया।

इधर हरीश की पत्नी ने भी उडुपी पुलिस स्टेशन में हरीश के निर्दोष होने और उनके खिलाफ किये गये षड्यंत्र की आशंका के चलते शिकायत दर्ज कराई। बाद में इस मामले में जाँच करने पर पता चला कि अब्दुल हुएज और अब्दुल थुएज ने 19 दिसंबर 2019 को फेसबुक में हरीश के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया और दो दिन बाद उस एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट कर दिए। पुलिस ने वह मोबाइल फोन भी ट्रेस कर लिया, जिसका इस्तेमाल फर्जी एकाउंट बनाने के लिए किया गया था। फोन अब्दुल थुएज के नाम पर रजिस्टर्ड था। जाँच के बाद पुलिस ने मूदाबिदरी के रहने वाले दोनों भाइयों को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जानकारी दी कि बांगेरा के CAA और NRC का समर्थन करने के कारण अब्दुल भाइयों ने बदला लेने को यह सब किया था।

TOPICS:Facebook Islam Karnataka Saudi Arab इस्लाम कर्नाटक फेसबुक सऊदी अरब
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *