हल्द्वानी: वनभूलपुरा के अतिक्रमणकर्ताओं को अभी सुप्रीम कोर्ट से आशा, प्रशासन की तैयारियां युद्धस्तर पर

Uttarakhand: हल्द्वानी के 6000 परिवारों पर मंडराया बेघर होने का खतरा! रेलवे ने दिया घर खाली करने का नोटिस
अतिक्रमणकारियों में से कुछ दशकों से वहां रह रहे हैं और अदालत के आदेश का विरोध कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेलवे अधिकारियों ने रेलवे की 2.2 किलोमीटर लंबी पट्टी पर बने घरों और अन्य ढांचों को गिराने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। अतिक्रमणकारियों से लाइसेंसी हथियार जमा करने को कहा गया है
हल्द्वानी के 6000 परिवारों पर मंडराया बेघर होने का खतरा! रेलवे ने दिया घर खाली करने का नोटिस

Banbhoolpura Encroachment: तैयारी युद्ध स्तर पर, लगेगी बैरीकेडिंग व कंटीले तार, लोगों को दिया एक सप्ताह का समय
लाउडस्पीकर के जरिये मुनादी कराई और एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने को कहा है।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा व गफूर बस्ती से अतिक्रमण हटाने की तैयारी युद्ध स्तर पर पहुंच गई है। एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने को कहा है। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था व शांति बनाने के लिए बनभूलपुरा में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।

हल्द्वानी 03 जनवरी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा व गफूर बस्ती से अतिक्रमण हटाने की तैयारी युद्धस्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को रेलवे ने हल्द्वानी स्टेशन से लाउडस्पीकरों से मुनादी करा एक सप्ताह के भीतर घर खाली करने को कहा है।

घर खाली नहीं करने की स्थिति में बुलडोजर चलाने व ध्वस्तीकरण में आने वाले खर्च का भुगतान अनाधिकृत कब्जेदारों से ही वसूलने की चेतावनी दी गई। हाई कोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा व गफूर बस्ती में रेलवे की 78 एकड़ जमीन खाली करने की प्रक्रिया चल रही है।

मुस्लिम महिलाओं ने मांगी सामूहिक दुआ

बनभूलपुरा में दुआओं का सिलसिला जारी है। सोमवार को लाइन नंबर 17 में सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं एकत्र हो घरों के न टूटने की सामूहिक दुआ मांगी। महिलाओं का कहना था कि अल्लाह उनके साथ इंसाफ करेगा। सरकार की ओर से उनकी कोई मदद नहीं हो रही है। ठंड में बच्चे व बुजुर्गों को लेकर आखिर कहां जाएंगें।

ढोलक बस्ती से अतिक्रमण ध्वस्त करने का खाका तैयार

रेलवे अधिकारियों ने ढोलक बस्ती से अतिक्रमण ध्वस्त करने का खाका तैयार किया है। इस इलाके में अधिकांश झुग्गी झोपड़ियां व कच्चे मकान हैं। पुलिस-प्रशासन की मदद से रेलवे अतिक्रमण खाली करवाएगा। रविवार शाम रेलवे की ओर से स्टेशन में लाउडस्पीकर लगाए गए थे। सोमवार सुबह नौ बजे से मुनादी शुरू हो गई।

मुनादी होते ही आसपास के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। किरायेदार घर छोड़कर जाने लगे हैं। अतिक्रमणकारियों को सुप्रीम कोर्ट से अंतिम आशा है। इसलिए अभी तक कोई घर खाली करने को तैयार नहीं है। रेलवे,पुलिस व प्रशासन आठ जनवरी के बाद कभी भी अतिक्रमणकारियों के भवनों को ध्वस्त कर सकता है।

आठ जनवरी के बाद पहुंचेगी फोर्स

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि कानून व्यवस्था व शांति बनाने को बनभूलपुरा में भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। आरपीएफ की पांच कंपनी हल्द्वानी पहुंच गई है। आठ जनवरी के बाद आरएफ, पीएसी, आइआरबी व पैरामिलिट्री फोर्स पहुंचने लगेगी। इससे पहले आठ जनवरी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाएंगी।

रेलवे स्टेशन पर डबल लेयर में होगी बैरीकेडिंग, कंटीले तार लगेंगें

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और अतिक्रमण ध्वस्त करने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बरेली के इज्जतनगर मंडल रेलवे के अपर मंडल प्रबंधक (एडीआरएम) विवेक गुप्ता हल्द्वानी पहुंचे।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने उन्हें बताया कि रेलवे स्टेशन पर डबल लेयर की बैरीकेडिंग की जाएगी। कोई अराजक तत्व स्टेशन में न घुसे, इसके लिए स्टेशन के बाहर कंटीले तार से भी घेराबंदी होगी। सोमवार दोपहर 12 बजे रेलवे के अपर मंडल प्रबंधक काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
इसके बाद परगनाधिकारी मनीष कुमार ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से पटरी किनारे अतिक्रमण वाले क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। वापसी में ट्रेन को चोरगलिया रेलवे क्रासिंग के पास रुकवा वे पैदल ही हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े। तभी एडीआरएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की आवाजाही हल्द्वानी व काठगोदाम तक बंद हो जाएगी। ट्रेनों का संचालन लालकुआं से किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक कल आएंगें

अतिक्रमण हटाने की तैयारी के बीच राजनीति दलों का बनभूलपुरा में पहुंचना शुरू हो गया है। कांग्रेस व एआइएम आइएम के पदाधिकारियों के बाद चार जनवरी को समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के सांसद एसटी हसन, पूर्व सांसद बीरपाल सिंह, पूर्व मंत्री अताउल रहमान,सपा नेता एसके राय,अरशद खान समेत कई पदाधिकारी यहां पहुंचेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दी है।

बनभूलपुरा में हजारों परिवारों को उजाड़ना चिंताजनक: निजामुद्दीन

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने नैनीताल जिले के बनभूलपुरा में साढ़े चार हजार अधिक परिवारों को उजाडऩे का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिक्रमण के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि वनभूलपुरा में बड़ी संख्या परिवारों को अतिक्रमण के नाम पर उजाडऩा गंभीर चिंता का विषय है।

एक ओर केंद्र सरकार प्रत्येक बेघर को घर दे रही है, दूसरी ओर से वर्षों से बसे हुए परिवारों को बेघर कर दिया गया। जिस भूमि पर हजारों परिवार वर्षों से बसे हुए हैं, उस भूमि पर सरकारी विभाग अतिक्रमण का दावा कर रहे हैं।यद्यपि विभाग ये नहीं बता पाए कि कितना अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा में आवासीय भवन तो हैं ही, पेयजल लाइन, सीवर लाइन, स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। सरकार को उसकी भूमि पर सरकारी योजनाओं और विद्यालयों के बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
काजी निजामुद्दीन ने कहा कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व प्राप्त कर शत्रु संपत्ति नीलाम की थी। ऐसे में अतिक्रमण को राज्य सरकार जिम्मेदार है। वहां बसे परिवारों को बेघर करना न्यायोचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश प्रभावितों के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने को न्यायालय की शरण ली है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *