कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा के पुत्र भानू असमय दिवंगत, दिल्ली में थे उपचाराधीन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद शर्मा के बेटे का निधन, दिल्ली में थे उपचाराधीन

Uttarakhand Senior Congress leader Lal Chand Sharma son Bhanu passed away
देहरादून 05 सितंबर। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के बड़े बेटे अभिनंदन शर्मा (भानु) का आज मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वे यहां उपचाराधीन थे। उनके निधन की खबर से प्रदेश कांग्रेस और देहरादून के सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है। भानू युवा कांग्रेस में सक्रिय थे।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के बेटे के निधन की सूचना से उनके घर पर लगा शोक व्यक्त करने वालों का तांता …..
प्रत्येक की आँखें हैं नम ….
पक्ष व विपक्ष के विधायकों के साथ अधिकारी व सभी सामाजिक कार्यकर्ता व संगठनों के लोग दुखी और निराश हैं ओल्ड मसूरी रोड़ राजपुर आवास पर । दिल्ली से पार्थिव शरीर पहुंचा घर पर

धीरेंद्र प्रताप ने अस्पताल में देखी थी आशा की किरण

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने देहरादून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री लालचंद शर्मा के पुत्र अभिनंदन शर्मा के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि अभिनंदन बहुत ही कम आयु के थे और उनके लीवर फेल होने से उनकी असामयिक मृत्यु ना केवल लाली भाई के परिवार को गहरा शोक और वेदना दे गई है बल्कि संपूर्ण कांग्रेस परिवार में इस अकाल मृत्यु से शोक की लहर फैल गई है। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि तीन दिन पहले ही वह स्वयं अपने पुत्र के साथ दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में अभिनंदन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गए थे और वहां पर जब लालचंद शर्मा और उनकी पुत्री मिली तो पूरा भरोसा था कि अभिनंदन स्वस्थ होकर लौटेंगें और फिर युवकोचित दमदारी से सक्रिय हो जायेंगें। परंतु अचानक ही आज विधाता ने उन्हें हमसे छीन लिया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अभिनंदन बहुत ही मिलनसार और होनहार नौजवान था और अभी युवा कांग्रेस के माध्यम से जनसेवा करता था। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में पहले गाजियाबाद में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के जवान पुत्र 35 वर्षीय सचिन भारद्वाज की मौत से गाजियाबाद में शोक फैल गया था और अब देहरादून में जिस तरह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में नौजवान अभिनंदन शर्मा का देहावसान हुआ है यह हम सबके लिए बहुत ही शोक का विषय है। उन्होंने लालचंद शर्मा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक में देहरादून और उत्तराखंड के तमाम लोग शामिल हैं और ईश्वर से उनकी प्रार्थना है कि वह उन्हें इस भरी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

परिवार को सांत्वना देने वालों की भीड़

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश धामी, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक गण भुवन चंद्र काँपड़ी,हरीश धामी,ममता राकेश,तिलकराज बेहड़, भाजपा नेता पुनीत मित्तल,बलजीत सोनी, सिद्धार्थ अग्रवाल, अशोक वर्मा,पूर्व सचिव उत्तरांखड सरकार विनोद शर्मा,पत्रकार सतीश शर्मा,प्रदीप कुकरेती,

रवीन्द्रनाथ कौशिक, सोनू सिंह, प्रभा वर्मा, आशा शर्मा,पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान,व्यापारी नेता सुनील मेसॉन,शिवा वर्मा,कांग्रेस नेता राजीव जैन,विनीत भट्ट,कॉंग्रेस पार्टी के काफी संख्यां में कार्यकर्ता व पार्षद,व्यापार मण्डल के कार्यकर्ता व भाजपा के पदाधिकारी,पार्षद एवं कार्यकर्ता के साथ काफी संख्यां में सामाजिक संगठनों व संस्थाओं के पदाधिकारी व कई गणमान्य लोग लगातार सांत्वना देने पहुंच रहें हैं।
अन्तिम संस्कार हेतु कल बुद्धवार कों आवास राजपुर से सुबह 8-30 बजे लक्खीबाग प्रस्थान करेंगें।

हरीश रावत ने स्थगित किया धरना

वहीं, इस दुखद घटना के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी गांधी पार्क में प्रस्तावित धरना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। अब उनका धरना नौ सितंबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *