पाकिस्तान: हिंदू डॉक्टर के होली खेलने पर की ड्राइवर ने हत्या

पाकिस्तान में हिंदू डॉक्टर की हत्या:स्किन स्पेशलिस्ट के होली खेलने से नाराज था ड्राइवर, गला रेतकर मार डाला

डॉक्टर धरम देव राठी अपने घर में अकेले रहते थे। वो दो साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर पोस्ट से रिटायर हुए थे। (फाइल)

हैदराबाद (सिंध, पाकिस्तान)08 मार्च।  पाकिस्तान के हैदराबाद में मंगलवार-बुधवार  रात एक हिंदू डॉक्टर की हत्या कर दी गई। 60 साल के डॉक्टर धरम देव राठी स्किन स्पेशलिस्ट थे। उनका कत्ल उनके ड्राइवर हनीफ लेघारी ने ही किया और वो इस वक्त भागा हुआ है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मौत से कुछ देर पहले डॉक्टर धरम देव ने अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेट की थी। इससे उनका ड्राइवर हनीफ नाराज था और उसने घर लौटने पर डॉक्टर का गला रेतकर हत्या कर दी।

डॉक्टर धरम देव राठी कुछ दिनों में परिवार के पास अमेरिका जाने वाले थे।

कुक ने दी पुलिस को जानकारी

डॉक्टर राठी पाकिस्तान में हैदराबाद की सिटीजन कॉलोनी में रहते थे। घटना के समय उनका रसोइया दिलीप ठाकुर भी घर के किचन में था। हालांकि, हनीफ के डॉक्टर की हत्या के समय उस कमरे में नहीं था। बाद में वो उस कमरे में पहुंचा और फिर पुलिस को फोन किया।

SSP अमजद शेख ने मीडिया से बातचीत में हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपित हनीफ को ढूंढा जा रहा है। कुक ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर राठी होली सेलिब्रेशन के बाद घर लौटे तो हनीफ ने उनसे काफी देर तक बहस की थी।

गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम

‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक- राठी की हत्या की असली वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस उनके ड्राइवर हनीफ की तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही असली वजह पता लग सकेगी। हत्या के बाद कुक दिलीप अवसाद में है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। हनीफ की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम बना दी गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर राठी अपने घर में अकेले रहते थे। उनके पास दो नौकर और एक ड्राइवर था। वो दो साल पहले हेल्थ डिपार्टमेंट में सीनियर पोस्ट से रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं। कुछ दिन बाद राठी भी वहां शिफ्ट होने को थे। डॉक्टर राठी पाकिस्तान के कई हिस्सों में मेडिकल कैम्प लगाकर त्वचा रोगियों का मुफ्त में इलाज भी करते थे। सिंध सरकार ने उन्हें अवॉर्ड भी दिया था।

नम्रता चंदानी डेंटिस्ट थीं। तीन साल पहले कराची में उनकी रेप के बाद हत्या की गई थी।

हिंदू महिला डॉक्टर को होस्टल में मार डाला था

तीन साल पहले कराची में हिंदू मेडिकल छात्रा की हत्या की गई थी। छात्रा का नाम नम्रता चंदानी था। नम्रता लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में डॉक्टर और प्रोफेसर थीं। नम्रता का शव उनके हॉस्टल के कमरे में पलंग पर मिला था। गले में रस्सी बंधी थी।
पुलिस ने इसे आत्महत्या बताने की कोशिश की थी। बाद में मेडिकल रिपोर्ट्स आईं तो साफ हो गया कि नम्रता की बलात्कार के बाद हत्या की गई । नम्रता का भाई विशाल और पिता भी डॉक्टर हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरकार से इस मामले की सही जांच की मांग की थी।
हैरानी की बात  कि तब पाकिस्तान ने इस मामले की जांच के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई थी लेकिन इसके दोनों जजों ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। मामले में नम्रता के दो साथियों को हिरासत में लिया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

पिछले साल सिख डॉक्टर की हत्या हुई थी

पेशावर शहर में पिछले साल जून में एक सिख डॉक्टर की उनके क्लीनिक में घुसकर हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर सतनाम सिंह को चार गोलियां मारी गईं थीं। तब डॉक्टर सिंह क्लीनिक में मरीजों का चेकअप कर रहे थे। आरोपित भाग गए थे। हमलावरों की संख्या एक से ज्यादा थी। ये सतनाम के क्लीनिक में घुसे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गंभीर हालत में सिंह को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

Hindus Students In Karachi University Of Sindh Attacked By Islamist Students For Playing Holi
ईद मना सकते हैं तो होली क्यों नहीं?… पाकिस्तान में पंजाब के बाद कराची यूनिवर्सिटी में रंग खेल रहे हिंदू छात्रों पर हमला

 

पाकिस्तान में लगाातर होली खेल रहे हिंदुओं को कट्टरपंथियों का निशाना बनना पड़ रहा है। सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के बाद मंगलवार को कराची विश्वविद्यालय में इस्लामी जमीयत तुलबा ने सिंधी हिंदुओं पर हमला कर दिया क्योंकि वे रंग खेल रहे थे।

हाइलाइट्स
पाकिस्तान में होली खेलने के लिए हिंदुओं पर हो रहे हमले
पंजाब के बाद अब सिंध यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुआ हमला
सिंधी हिंदू लड़की बोली- ईद मना सकते हैं तो होली क्यों नहीं?

पाकिस्तान में होली खेलने के लिए भी हिंदू छात्रों को हिंसा और खौफ से गुजरना पड़ रहा है। सोमवार को पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी के बाद मंगलवार को सिंध में हिंदू छात्रों पर हमले का एक और मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि कराची यूनिवर्सिटी में इस्लामवादी छात्रों ने होली खेलने के लिए हिंदू छात्र-छात्राओं को निशाना बनाया। ‘पाकिस्तान अनटोल्ड’ नाम के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक हिंदू छात्रा पूरे मामले की जानकारी देते हुए नजर आ रही है। वह बताती है कि यह हमला ‘जमीयत वालों’ यानी इस्लामी जमीयत तुलबा ने किया है।

छात्रा कहती है, ‘मैं हिंदू समुदाय से हूं, मैं सिंधी हूं। हम आराम से होली मना रहे थे, जमीयत वाले आ गए और परेशान करने लगे। हमारे साथ लड़कियां होली खेल रही थीं, उन्होंने उन्हें मारा-पीटा। मेरा यह कहना है कि पाकिस्तान में हर मजहब अपने त्योहार आराम से मना लेता है, जैसे, ईद वगैरह तो हम होली क्यों नहीं मना सकते?’ पाकिस्तानी पत्रकार वीनगास ने ट्वीट कर बताया कि सिंधी हिंदुओं पर हमला करने वाले जमीयत छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय कराची और पंजाब यूनिवर्सिटी दोनों हिंसक घटना से इनकार कर रहे हैं।

पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार

उन्होंने लिखा, ‘वीडियो सामने है जिसमें एक सिंधी हिंदू लड़की बता रही है कि कराची यूनिवर्सिटी में क्या हुआ। पंजाब यूनिवर्सिटी के एक दूसरे वीडियो में छात्रों की पिटाई समेत पंजाब यूनिवर्सिटी का एक छात्र घटना के बारे में बताता है। लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी ने परोक्ष रूप से ‘दूसरे प्रांत के एक मुस्लिम समूह’ का कहकर PU में सिंध छात्र परिषद पर उंगली उठाई है।’ पाकिस्तान में होली पर हुईं हालिया हिंसक घटनाएं इस बात का सजीव प्रमाण हैं कि पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों की क्या हालत है।

घायल हुए 15 छात्र

वीनगास ने लिखा, ‘पंजाब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का दूसरे प्रांतों से ताल्लुक रखने वाले छात्रों की ‘सुरक्षा न करने’ का रिकॉर्ड रहा है। होली के मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर ने गंदा खेल खेला है। जमीयत के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हमें पंजाब में कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि सिंध सरकार कोई कदम उठाएगी।’ पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई झड़प में 15 हिंदू छात्र घायल हुए थे। छात्रों का दावा है कि उन्होंने इसकी पूर्व अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से ले ली थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *