नैनीताल जिला बार चुनाव में 20 टेंडर वोट,कल मतगणना और परिणाम

टेंडर वोट डालते अधिवक्तागण।

हल्द्वानी: जिला बार मे पड़े टेंडर वोट।

शुक्रवार को मतदान मतगणना के साथ देर शाम होगी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा।

नैनीताल 08 अप्रैल । (अजय उप्रेती)जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में गुरुवार को टेंडर वोट डाले गये। चुनावी सरगर्मी के बीच सुबह 11 बजे से टेंडर वोट की प्रक्रिया शुरू हुई जो दोपहर दो बजे तक चली। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि कोरोना काल में भीड़ भाड़ से बचने के साथ ही अधिवक्ताओं की परेशानी को देखते हुये टेंडर वोट की व्यवस्था की गयी थी। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे तक कुल 20 टेंडर वोट डाले गये जिन्हें सील बंद लिफाफे में डाल लॉकर में रख दिया गया है। अब शुक्रवार को मतदान के बाद मतगणना कर देर शाम विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी।

इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी,प्रमोद बहुगुणा ,शंकर चौहान मुकेश चंद्र,शिवांशु जोशी ,कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।

नामांकन पत्रों की जांच करते मुख्य चुनाव अधिकारी तथा उनकी टीम

इससे पहले  नामांकन पत्रों की जांच में सभी आवेदन वैध पाये जाने से अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला तय हो गया था जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव सहित ऑडिटर पर पद पर निर्विरोध निर्वाचन भी तय हो गया था।  मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला के अनुसार मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच में सभी 13 नामांकन पत्र वैध पाये गये थे। एसोसिएशन में अध्यक्ष  पद पर कड़ी टक्कर होना तय है। अध्य्क्ष पद पर मंजू कोटलिया,ओ गोस्वामी,व नीरज साह के बीच कड़ा मुकाबला तय माना जा रहा है। वहीं सचिव पद पर भानु प्रताप मोनी व दीपक रूवाली , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर तरुण चंद्रा व स्वाति बोरा को , कोषाध्यक्ष पद पर खुर्शीद हुसैन व मनीष कांडपाल पड़ भी कड़ा मुकाबला होना तय है।सहित कुल मिलाकर 7 विभिन्न पदों पदों पर प्रत्याशियों का चुनाव होना है ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल, संयुक्त सचिव के दो पदो पर उमेश कांडपाल व किरन आर्य सहित ऑडिटर पद पर मेघा उप्रेती (सुयाल) का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी,प्रमोद बहुगुणा ,शंकर चौहान मुकेश चंद्र ,कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *