प्रधान को शिक्षा,मांडविया को स्वास्थ्य, सिंधिया को नागरिक उड्डयन, अश्विनी वैष्णव को रेल

मंत्रियों के विभागों का बंटवारा LIVE:गृह मंत्री शाह को सहकारिता मंत्रालय भी सौंपा, यंग ब्रिगेड में सिंधिया को एविएशन और अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय दिया
नई दिल्ली4 मिनट पहले

कैबिनेट विस्तार के 2 घंटे के भीतर ही प्रधानमंत्री मोदी ने नई टीम को विभागों का जिम्मा भी सौंपना शुरू कर दिया। सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह को सबसे नया मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेशन, यानी सहकारिता मंत्रालय दिया गया है। हॉर्वर्ड से पढ़े ज्योतिरादित्य सिंधिया को एविएशन मिनिस्ट्री और IIT से पोस्ट ग्रैजुएट अश्विनी वैष्णव को रेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय सौंपा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय अब डॉ. हर्षवर्धन की जगह मनसुख मंडाविया संभालेंगे। मोदी के मंत्रिमंडल और मंत्रियों के विभागों की पूरी लिस्ट यहां देखिए..

अब तक टीम को इतने विभाग बांटे

कैबिनेट मंत्री

नाम मंत्रालय
1-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मिनिस्ट्री ऑफ पर्सनल, पब्लिक ग्रीवांस एंड पेंशन, एटॉमिक एनर्जी, डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस, पॉलिसी इश्यू, जो मंत्रालय किसी को नहीं दिए गए हैं
2-राजनाथ सिंह डिफेंस मिनिस्ट्री
3-अमित शाह होम मिनिस्ट्री, को-ऑपरेशन मिनस्ट्री
4-नितिन गडकरी रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री
5-निर्मला सीतारमण फाइनेंस मिनिस्ट्री, कॉरपोरेट अफेयर्स
6-नरेंद्र सिंह तोमर एग्रीकल्चर एंड फारमर्स वेलफेयर
7-एस जयशंकर एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री
8-अर्जुन मुंडा ट्राइबल अफेयर्स
9-स्मृति ईरानी वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट
10-पीयूष गोयल कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन, टेक्सटाइल
11-धर्मेंद्र प्रधान एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिप
12-प्रह्लाद जोशी पार्लियामेंट्री अफेयर्स, कोल एंड माइंस
13-नारायण राणे माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइसेस
14-सर्बानंद सोनोवाल पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज, आयुष
15-मुख्तार अब्बास नकवी माइनॉरिटी अफेयर्स
16-वीरेंद्र कुमार सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट
17-गिरिराज सिंह रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज
18-ज्योतिरादित्य सिंधिया सिविल एविएशन
19-रामचंद्र प्रसाद सिंह स्टील मिनिस्ट्री
20-अश्विनी वैष्णव रेलवे, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी
21-पशुपति कुमार पारस फूड प्रोसेसिंग
22-गजेंद्र सिंह शेखावत जलशक्ति
23-किरन रिजिजू लॉ एंड जस्टिस
24-राजकुमार सिंह पावर, न्यू एंड रिन्यूएबल मिनिस्ट्री
25-हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स
26-मनसुख मांडविया हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, केमिकल एंड फर्टिलाइजर
27-भूपेंद्र यादव इन्वॉयरमेंट, फॉरेस्ट, क्लाइमेट, लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट
28-महेंद्र नाथ पांडेय हैवी इंडस्ट्रीज
29-पुरुषोत्तम रूपाला फिशरीज, एनीमल हज्बैंड्री, डेयरी
30-जी किशन रेड्डी कल्चर, टूरिज्म, नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट
31-अनुराग ठाकुर इन्फर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, यूथ एंड स्पोर्ट्स
सरकार के विजन को जमीन पर उतारने का जिम्मा शाह को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट विस्तार से पहले एक नया मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन बनाया है। मोदी सरकार इस मंत्रालय के जरिए अपने ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करेगी। यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा उपलब्ध कराएगा।इसका उद्देश्य देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है। सरकार इस मंत्रालय के जरिए सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम करेगी। सूत्रों ने कहा कि अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को भी पूरा करता है।

मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए ‘व्यापार सुगमता’ यानी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आसान बनाएगा। साथ ही मल्‍टी-स्‍टेट को-ऑपरेटिव्‍ज (MSCS) के विकास को बेहतर करने के लिए काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *