ईवीएम बवाल में 300 सपाईयों पर मुकदमा,एडीएम-एसडीएम हटाये

वाराणसी में EVM बवाल पर बड़ा एक्शन, 300 सपा कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, ऐसे हो रही पहचान

वाराणसी में ईवीएम की हेराफेरी का आरोप लगाकर सपा कार्यकर्ताओं जमकर बवाल काटा. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी.
.
EVM ruckus in Varanasi: यूपी चुनाव के नतीजों (UP chunav Counting News) से पहले वाराणसी (Varanasi EVM Controversy) में ईवीएम से लदी गाड़ी पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है. ट्रेनिंग वास्ते वाराणसी में पहाड़‍िया मंडी से दो वाहनों में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बवाल मामले में करीब 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वाराणसी में ईवीएम के मुद्दे पर जारी बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं पर पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है.

वाराणसी09मार्च: यूपी चुनाव के नतीजों  से पहले वाराणसी में ईवीएम से लदी गाड़ी पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है. ट्रेनिंग के वास्ते वाराणसी में पहाड़‍िया मंडी से दो वाहनों में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बवाल मामले में करीब 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वाराणसी में ईवीएम के मुद्दे पर जारी बवाल को लेकर समाजवादी पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं पर पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है.

पुलिस की मानें तो ईवीएम को लेकर मंगलवार शाम को हुए बवाल में आरोपितों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है. सीसीटीवी के जरिए आरोपितों की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ईवीएम बदले जाने के अफवाह पर मंगलवार की शाम को सपा समर्थकों ने बवाल किया था. सपाइयों का आरोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है, जबकि इस मामले पर डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक ने कहा है कि गाड़ी में मिलीं ईवीएम ट्रेनिंग के लिए थीं

वाराणसी EVM बवाल पर एक्शन में चुनाव आयोग, ADM अधिकारी को किया जाएगा सस्‍पेंड

वाराणसी में EVM बवाल पर बड़ा एक्शन, 300 सपा कार्यकर्ताओं पर हो गया केस दर्ज

ईवीएम पर सवाल और बवाल: बैलेट पेपर के साथ पकड़ा गया लेखपाल, DM ने किया सस्पेंड

UP चुनाव रिजल्ट से पहले EC का बड़ा फैसला; वाराणसी-मेरठ में विशेष अफसर नियुक्त

बताया जा रहा है कि ईवीएम के मसले पर बवाल के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था. आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं के पथराव में एडीजी जोन की गाड़ी को नुकसान हुआ था और उनका चालक घायल हो गया था. चालक की शिकायत पर लपुर पांडेयपुर थाने में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि पहाड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर रखी गई ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मंगलवार की शाम को सैकड़ों सपाइयों ने हंगामा किया था. पहाड़‍िया मंडी से दो वाहनों में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया था. बताया जा रहा है कि पहड़‍िया मंडी में दो वाहन पर ईवीएम लदकर कहीं जा रहा था, तभी मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया. इसके बाद वहां सपाइयों की भीड़ उमड़ पड़ी और वे वहीं धरने पर बैठ

अखिलेश ने चुनाव आयोग के अफसरों पर लगाया था आरोप

इस मामले में अखिलेश यादव ने भी चुनाव आयोग के अफसरों और वाराणसी के डीएम को आड़े हाथों लिया था. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा था कि यह डीएम गड़बड़ी करा रहा है. मैं बहुत अच्छे से इसे जनता हूं. यह डीएम किसके अंडर में काम कर रहा है, ये सब जानते हैं. चुनाव आयोग को जिलाधिकारी बनारस पर त्वरित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए. मुझे चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है. लोगों को खुद लड़ना पड़ेगा लोकतंत्र बचाने के लिए. मैंने काउंटिंग सेंटर पर जैमर की भी मांग करी है, ताकि कोई टेक्निकल ब्रीच ना हो. जो भविष्यवाणी सत्ता में बैठे लोग करें, वह एग्जिट पोल में हूबहू कैसे आ सकता है?

वाराणसी के डीएम ने क्या दी थी सफाई

जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों और वाराणसी ईवीएम बवाल पर डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा था कि इन ईवीएम का चुनावी ईवीएम से कोई वास्ता नहीं है. ये ईवीएम ट्रेनिंग के लिए जा रही थीं. वाराणसी डीएम ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को बुला लिया गया है, मतदान के दिन इस्तेमाल की गई ईवीएम की सूची उन्हें मेल कर दी गई है. हार्ड कॉपी दी जा रही है. इन 20 ईवीएम (प्रशिक्षण के लिए) को अलग से वाहन में रखा जाता है. नंबरों का मिलान किया जा रहा है और उम्मीदवारों को दिखाया जा रहा है कि ये वोटिंग वाले ईवीएम नहीं हैं. ईवीएम के दोनों सेट एक दूसरे से नहीं जुड़े हैंं।

कूड़ा गाड़ी में पोस्टल बैलेट मिलने का मामला, सपा के विरोध के बाद दो बड़े अफसरों पर कार्रवाई

कूड़ा ली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में बहेड़ी नगर पालिका की कूड़े की गाडी में पोस्टल बैलेट पेपर ले जाने का मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. सपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद एडीएम और एक एसडीएम पर कार्रवाई की गई है.
उत्तर प्रदेश के प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना (Uttar Pradesh Assembly Election Result 2022) शुरू होने के पहले ही ईवीएम और पोस्टल बैलेट को लेकर गड़बड़ियां सामने आने लगी हैं. बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में बहेड़ी नगर पालिका की कूड़े की गाडी में पोस्टल बैलेट पेपर ले जाने का मामला सामने आने के बाद हंगामा हो गया. इस मामले में चुनाव आयोग के आदेश पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है. सपा कार्यकर्ताओं के बवाल के बाद डीएम शिवकांत द्विवेदी ने दो अफसरों को निर्वाचन कार्य से हटा दिया है.

लापरवाही पर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने सबसे पहले बहेड़ी तहसील में निर्वाचन का काम देख रहीं एसडीएम पारुल तरार को बहेड़ी आरओ के पद से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया है. इनके स्थान पर राजेश कुमार को एसडीएम बहेड़ी बनाया गया है जो बहेड़ी में निर्वाचन का कार्य करेंगे. इसके अलावा अपर निर्वाचन अधिकारी और एडीएम प्रशासन वी.के सिंह को भी निर्वाचन कार्य से हटा दिया है. उनके स्थान पर एडीएम एफआर संतोष बहादुर को अपर निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि कल शाम बहेड़ी नगर पालिका की गाड़ी से कुछ चुनाव सामग्री लाई जा रही थी. गाड़ी में रखे सामान को देखकर कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद दो अफसरों को निर्वाचन कार्य से हटा दिया गया है, ताकि निष्पक्ष रूप से चुनावी कार्य पूरा किया जा सके.

डीएम शिवाकांत ने बताया कि हमारा उद्देश्य शांतिपूर्ण मतगणना कराना है. बरेली में हुए हंगामे के बाद सपा के शीर्ष नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए दो अफसरों पर कार्रवाई हुई है. मतगणना से पहले हुए इस बवाल पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *