भर्तियों में भ्रष्टाचार पर धामी सरकार की इच्छा साफ़, कांग्रेस करें आत्मावलोकन: महेंद्र भट्ट

विधानसभा नियुक्तियों में सरकार की इच्छा साफ, पूर्व में मिली स्वीकृति का अध्ययन करे कांग्रेस: भट्ट

देहरादून/नई दिल्ली 26 नवम्बर । भाजपा ने कहा कि विधान सभा में नियुक्तियों के संबंध में कांग्रेस के उठाये सवालों का अब कोई मतलब नही है। मुख्यमंत्री की इच्छा शुरू से ही साफ है और इसी के चलते विधान सभा में हुई नियुक्तियों की गहन जाँच हुई। अवैध नियुक्तियां निरस्त की जा चुकी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मात्र विधान सभा की नियुक्ति नही, जहाँ भी गड़बड़ है वहाँ पर पूरी पारदर्शिता से जाँच और कार्यवाही हो रही है। जहां तक नियुक्तियों के बारे में मुख्यमंत्री के निर्देश का सवाल है तो
वर्ष 2005-07 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री एन डी तिवारी तथा वर्ष 2016 में भी मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधान सभा में पद स्वीकृत किये थे। संयोगवश तब राज्य में कांग्रेस नीत सरकारें थीं। कांग्रेस को आत्मावलोकन की जरूरत है।
भट्ट ने कहा कि सरकार पदों की स्वीकृति देती है और भर्ती विधान सभा का अधिकार है।विधान सभा पदों की स्वीकृति माँगती है तो पद सरकार स्वीकृत कर देती है।भर्ती कैसे करनी है, यह सरकार तय नहीं करती है। भर्ती की अनियमितता की शिकायत आने पर मुख्यमंत्री ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही हेतु विधान सभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।जाँच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने पर कि अनियमित तरीक़े से भर्ती हुई है उनको निरस्त करने की स्वीकृति भी प्रदान की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारदर्शिता को बनाए रखने को भर्तियां कराने का ज़िम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा है। भर्ती के भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं।उनकी अवैध सम्पत्तियां नष्ट और ज़ब्त की जा रही हैं। कांग्रेस को तथ्यों की सही परख करने की जरूरत है और आरोप – प्रत्यारोप की राजनीति से उसे कुछ हासिल नही होने वाला।

एमसीडी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए भट्ट ने मांगे वोट, केजरी सरकार को सबक सिखाने का आह्वान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विभिन्न चुनावी सभाओं में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों एवं स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश के सर्वांगीण विकास की गति को बनाये रखने को पार्टी प्रत्यशियों के पक्ष में मतदान की अपील की ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान की दी जानकारी के अनुसार श्री महेंद्र भट्ट ने आज एमसीडी चुनाव प्रचार में  बापरोला सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कुमार त्रिपाठी, विनोद नगर सीट से श्री रविन्द्र नेगी, मयूर विहार फेज 2 से श्री विपिन बिहारी के पक्ष में धुंआधार प्रचार किया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न बैठकों व जन सम्पर्क अभियान में पार्टी प्रत्यशी के पक्ष में मतदान की अपील की । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों में उत्तराखंड में हुए विकास के कार्यो की जानकारी देते हुए डबल इंजन की सरकार के महत्व पर फोकस किया और कहा कि दिल्ली में जो भी विकास के कार्य नज़र आ रहे हैं वह सब कहीं न कहीं केंद्र सरकार व एमसीडी नेतृत्व के आपसी समन्वय का परिणाम है । अब समय है कि विकास कामों में अड़ंगा डालने वाली केजरीवाल सरकार को कमल के निशान पर मुहर लगाकर सबक सिखायें और आगे दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार को भी चलता करें । उन्होंने अपील की कि उनका एक – एक कीमती वोट विकास के नाम पर भाजपा के पक्ष में जाना चाहिए ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ बापरोला सीट पर प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी एवं उत्तराखंड के प्रवासी श्री वसंत जोशी, विनोद नगर सीट से वार्ड प्रवासी श्री विरेन्द्र वल्दिया, मयूर विहार फेस 2 पर उत्तराखंड भाजपा के पूर्व महामंत्री सुरेश भट्ट एवं श्री रमेश गडिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *