सैकुलर U टर्न: दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कार्मिकों को दो घंटे छुट्टी वापस

रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों की दो घंटे की छुट्टी पर दिल्ली जल बोर्ड का यू-टर्न, फैसला वापस

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से सोमवार जारी एक आदेश में कहा गया था कि मुस्लिम कर्मचारी रमजान के दिनों में शॉर्ट लीव यानी 2 घंटे की छुट्टी ले सकेंगे। हालांकि एक दिन बाद इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया।
नई दिल्ली:दिल्ली जल बोर्ड ने विवाद बढ़ने के साथ ही रमजान के महीने में मुसलमान कर्मचारियों को प्रतिदिन करीब दो घंटे का अल्प अवकाश देने की अनुमति वापस ले ली। इसके पहले डीजेबी की ओर से सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें सोमवार को यह अनुमति प्रदान की गई थी। 3 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाले रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मियों को इसमें दो घंटे की छुट्टी देने की बात की गई थी।

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। इस महीने इस्लाम को मानने वाले लोग सुबह से शाम तक रोजा (उपवास) रखते हैं। दिल्ली जल बोर्ड के सर्कुलर में कहा गया था कि सक्षम प्राधिकारी ने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान यानी 3 अप्रैल से 2 मई तक प्रतिदिन दो घंटे का अल्प अवकाश लेने अनुमति दे दी है।

गहलोत सरकार के सर्कुलर पर बीजेपी ने कहा- रमजान के दौरान मुस्लिम इलाकों में बिजली कटौती नहीं, नवरात्रि में हिंदुओं से भेदभाव क्यों?

सर्कुलर में कहा गया था कि कर्मचारियों को अपना काम शेष घंटों में पूरा करना होगा और अल्प अवकाश से उनके काम पर असर नहीं पड़ना चाहिये। हालांकि एक दिन बाद इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया।

रमजान पर केजरीवाल का मुसलमान कार्ड, दिल्ली जल बोर्ड के मुस्लिम कर्मचारियों को हर दिन 2 घंटे की छुट्टी

रमजान के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति दी । विभाग की ओर से इसका आदेश भी जारी किया था।ल्ल््ल्ल््ल्ल्ल्ल

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने रमजान के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति दी है। विभाग की ओर से इसका आदेश भी जारी किया है।

रमजान के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को एक महीने तक ऑफिस से प्रतिदिन दो घंटे की शॉर्ट लीव देने की अनुमति दी है। विभाग की ओर से इसका आदेश भी जारी किया है।

जल बोर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र सिंह की ओर से 04 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी संबंधित डीडीओ/नियंत्रक अधिकारी द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दिनों में यानी 03 अप्रैल से 2 मई 2022 तक या ईद उल फितर की तारीख तक हर दिन लगभग दो घंटे शॉर्ट लीव की अनुमति देने की मंजूरी दे दी है।

हालांकि, इस आदेश में यह भी साफ कर दिया गया है कि यह शॉर्ट लीव इस शर्त के अधीन होगी कि वे शेष कार्यालय समय के दौरान अपना कार्य पूरा करेंगे ताकि कार्यालय का कार्य प्रभावित न हो।

गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को रमजान के मुकद्दस महीने का चांद नजर आया था। इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमजान का 03 अप्रैल से 2 मई 2022 तक होगा।ढ़ें़े़ें़़ें़े़ें़़ें़े़ें़़ें़े़ें़ें़े़ें़़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *