अब तक 15.21करोड को कोरोना टीका

देश में अब तक टीके की 15.21 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल ।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दी गई, जिसके साथ ही अब तक देशभर में टीके की 15.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात 9:30 बजे तक कोविन पोर्टल पर तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए केवल दो दिनों में 2.28 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 टीके की 15,21,05,563 खुराकें दी जा चुकी

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक खुराक दी गई, जिसके साथ ही अब तक देशभर में टीके की 15.21 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात 9:30 बजे तक कोविन पोर्टल पर तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए केवल दो दिनों में 2.28 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

उन्होंने कहा कि रात आठ बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 टीके की 15,21,05,563 खुराकें दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को 20,84,931 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें 11,82,563 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि 9,02,368 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *