राहुल गांधी की ईडी पेशी पर आज कांग्रेस सड़कों पर करेगी शक्ति प्रदर्शन

CONGRESS ALLEGATION ON CENTRAL GOVERNMENT IN THE NATIONAL HERALD CASE

नेशनल हेराल्ड केस: उत्तराखंड कांग्रेस का आरोप, जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही केंद्र सरकार

नेशनल हेराल्ड केस में उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक टूल के रूप करने का आरोप लगाया है.

देहरादून 12 जून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 13 जून सोमवार को ईडी के सामने पेश होना है. राहुल गांधी की पेशी पर (Rahul Gandhi May Join ED Probe) कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है. कांग्रेस कल देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. तो वहीं, मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने प्रतिक्रिया दी है.

अलका लांबा ने साफ किया है कि इस मामले में कांग्रेस राहुल गांधी के साथ दिल्ली की सड़कों पर रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस जनता की अदालत में आ रही है. कांग्रेस इस मुद्दे पर कहीं भाग नहीं रही बल्कि कल देश के राज्यों के साथ देहरादून में भी ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि डरेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं, और भाजपा का सीना ठोक कर मुकाबला करेंगे.

सोमवार को दून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस क्रास रोड स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

अलका लांबा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड आजारी के आंदेालन से जुड़ा अखबार है। स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज को बुलंद करने के लिए इस अखबार को स्थापित किया गया था।अखबार 90 करोड रुपये के कर्ज में आ गया था। आजादी के आंदोलन का सहयोगी होने की वजह से कांग्रेस ने तय किया कि इसे बंद नहीं दिया जाएगा। इसलिए कांग्रेस ने नो प्रोफिट नो लॉस की संस्था यंग इंडियन के जरिए इसका आर्थिक सहयोग किया। अब इस मामले में करोड़ों के आर्थिक घपले के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसमें एक रुपये का भी लेनदेन नहीं हुआ है।

वर्ष 2013 में केंद्रीय चुनाव आयोग और वर्ष 2015 में खुद ईडी इस मामले में लगाए आरेापों को खारिज कर चुके हैं। अब राजनीतिक लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी जांच-नोटिस प्रपंच कर रही है। यह सब केवल बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, सीमा पर चीन की सक्रियता, कुशासन की ओर से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।

भाजपा नेता कश्मीर में पत्थरबाजों पर रोक लगाने का दावा करते थे, आज उन्होंने देश भर में पत्थर बाजी की स्थिति पैदा कर दी है। इन मुद्दों पर जब केंद्र सरकार से जवाब देते नहीं बना तो अपनी सबसे बड़ी विरोधी कांग्रेस पार्टी का उत्पीड़न करने की कोशिश की जा रही है।

लांबा ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार कांग्रेस के नेताओं केा बदनाम करते रहे हैं। वर्ष 2014 से आज तक भाजपा सरकार में है। कांग्रेस के सत्तर साल के कार्यकाल पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता सात कांग्रेस नेताओं पर एक भी आरोप साबित नहीं कर पाए। ईडी के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में भाजपा नेता पर भी लांबा ने सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि इन्होंने कई प्रकरणों में गलत जांच की जिनके आधार पर भाजपा के लोग कांग्रेस के नेताओ केा बदनाम करते रहे हैं।

टीएमसी और आप पर भी बोला हमला

लाम्बा ने परोक्ष रूप से टीएमसी और आप पर भी हमला बोला। कहा कि ये लोग भाजपा की बी टीम बनकर काम करते हैं। बंगाल की दीदी और दिल्ली वाले महानुुभाव गोआ चुनाव में जानकर गए और वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया। यहां उत्तराखंड में उदाहरण है कि आप के मुख्य मंत्री पद चेहरा रहे नेता ही भाजपा में शामिल हो गए।

केवल कांग्रेस की केंद और राज्यों की भाजपा सरकारों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। बाकी सभी दल डर के मारे खामोश हो चुके हैं। मायावती कहीं बोलती नहीं दिखतीं। तो सपा के नेता भी खामोश हो चुके है। लेकिन कांग्रेस का मूल मंत्र है-डरो मत। इसी भावना के साथ कांग्रेस राष्ट्रहित में सक्रिय रहेगी और हर उत्पीड़न का मुकाबला करेगी।

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने इसे केंद्र सरकार का राजनीति से प्रेरित कदम बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक टूल के रूप में कर रही है. करण माहरा ने कहा कि डोकलाम में चीन ने कब्जा करके वहां गांव बसाने के साथ ही दो-दो पुल बना दिए. ऐसे में जब 56 इंच के सीने वाले चुप रहे तब राहुल गांधी ने आगे बढ़कर इसका विरोध किया. यही कारण है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए ईडी का सहारा लिया जा रहा है. महारा ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी पर आरोप सिद्ध करें और उन्हें जेल में डाले.

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने भी केंद्र सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी की तरफ से समन भेजे गए हैं. कांग्रेस पार्टी इसका तीखा विरोध करती है. प्रजातंत्र में विपक्ष के साथ इस तरह का बर्ताव उचित नहीं है. केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को डर और भय दिखाना चाहती है लेकिन केंद्र सरकार को मालूम होना चाहिए कि गांधी परिवार का देश के विकास में कितना बड़ा योगदान रहा है.

वार्ता में उपाध्यक्ष-संगठन मथुरा दत्त जोशी, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी सरदार अमरजीत सिंह, विशाल चंद मौर्य आदि भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *