मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दिया किसान पुत्र इमरान को नवजीवन

#ThankyouCMtsr
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसान पुत्र को दिया नया जीवन –
उत्तराखंड की यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा एक किसान पुत्र जिसका हाथ पशुओं को चारा देने के समय चारा मशीन में पूरा हाथ कट जाता है और वो बिना हाथ का बच्चा 11 वर्षों से अपने हाथ के लिए नेताओं के घरों के चक्कर काटता रहता है ।
11 साल में उसे मिलता है सिर्फ़ आश्वासन और झूठी तसल्ली ।
फिर वो किसान पुत्र मेरे सम्पर्क में आता है अपना दर्द बताता है तो मेरी आँख नम हो जाती हैं और मैं उस युवा को मुख्यमंत्री जी से मिलाने ले जाता हूँ
मुख्यमंत्री जी को जब इस युवा ने अपना हाल सुनाया तो मुख्यमंत्री जी की आँखों के साथ वहाँ पर खड़े सब लोगो की आँखों में नमी साफ़ साफ़ महसूस की जा सकती थी,
युवा किसान अपना हाल बताते हुए रो पड़ा था । CM बोलें क्यूँ रोते हो ? हम तुम्हारे साथ हैं । बताओ क्या चाहते हो ?
उसने अपना हाथ दिखाते हुए कहा कि जिन्दगी …..
मुख्यमंत्री बोले कि तुम्हें तुम्हारा नया हाथ ज़रूर मिलेगा और इसमें जो खर्च आऐंगा उसे उत्तराखण्ड सरकार उठाएगी. ……
इमरान अली की आँखों से गंगा जमुना का सैलाब फूट पड़ा और
वो हिचकियाँ मार रहा था और मैं अपने मुख्यमंत्री की इस अदा पर गदगद होकर अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रहा था कि मुझे इस प्रदेश में कितने अच्छे लोगों का सानिध्य प्राप्त हुआ है मैं वाक़ई एक बहुत प्यारे भारतीय जनता पार्टी के परिवार का हिस्सा हूं जहां पर अच्छे मन के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं और मजबूर की मदद बिना उसका धर्म, जाति, नाम केवल और केवल इन्सानियत के लिए करते हैं।
इमरान अली हसनपुर, शेरपुर शिमला बाइपास देहरादून का गरीब किसान परिवार का युवा है ।
अब जिसे उसका हाथ नये जीवन के रूप में मिलने जा रहा है मैं इस युवा के बेहतर भविष्य की दुआ करता हूँ ।

मेरे मन में एक सवाल खड़ा है ,
इसलिए मैं सवाल पूछता हूँ उन लोगों से जो किसानों के हमदर्द होने का ढोंग करतें है, जो मुसलमान को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते है लेकिन उन्के लिए कुछ करने के लिए जिन्के पास कुछ नहीं होता अगर वाक़ई कोई इन्का सच्चा हमदर्द होता तो देहरादून में रहने वाले इस युवा मुस्लिम किसान को उसका साथ हाथ के रूप में मिल गया होता लेकिन अफ़सोस ऐसा नहीं हुआ
ये आईना है जो देखना चाहें, जो समझना चाहें …….
#thankyouCMtsr
@प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष शादाब शम्स की फेसबुक वॉल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *