हरिद्वार नाईं घाट से बच्चा उठाया गया था भीख मंगवा बेचने को, देवर-भाभी को जेल

Haridwar News Brother In Law And Sister In Law Had Stolen Child To Ask For Begging
Haridwar: देवर-भाभी ने भीख मंगवाने के लिए किया था बच्चा चोरी, 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तब लगे हाथ
नौ अप्रैल की सुबह नीतू निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार अपने बच्चों को नाईघाट पर छोड़कर खाना लेने गई थी। वापस लौटने पर एक वर्षीय बेटा गायब मिला था।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र से पांच दिन पूर्व चोरी हुए एक साल के मासूम को नगर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने ढूंढकर आरोपित मुंहबोले देवर और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने भीख मंगवाने के लिए बच्चे को चोरी किया था और बाद में अच्छी रकम मिलने पर बेचने की योजना थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  ने टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
शनिवार को मायापुर स्थित पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकारों को बताया, नौ अप्रैल की सुबह नीतू निवासी ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार अपने बच्चों को नाईघाट पर छोड़कर खाना लेने गई थी। वापस लौटने पर एक वर्षीय बेटा गायब मिला था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बच्चे को ले जाते दिखा था।
उन्होंने बताया कि 500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने से महत्वपूर्ण सूत्र मिले और मुजफ्फरनगर,सहारनपुर व एक टीम रुड़की भेजी गई। पिरान कलियर में कैनाल व्यू नाम के होटल के पास से अपहरणकर्ता आरोपित देवेंद्र (निवासी ग्राम जड़बड़ जरवर मीरनपुर,थाना कुप्रोली,मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश) और महिला लोकेश (निवासी ग्राम नारगपुर,थाना परतापुर,मेरठ उत्तर प्रदेश) गिरफ्तार कर ली गई।

सातवीं पास आरोपित सोहराब गेट मेरठ रोडवेज डिपो में वर्कशॉप में संविदा पर नौकरी कर चुका है। वह अपनी भाभी के साथ एक दिन पहले हरिद्वार आया था। उसी ने बच्चा उठाया और फिर दोनों भाग गए। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपित कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *