धामी ने की मुकेश सिंघल पर विजिलेंस जांच मंजूर

PERSONNEL AND VIGILANCE DEPT HAS ORDERED A VIGILANCE INQUIRY AGAINST SUSPENDED SECRETARY OF UTTARAKHAND ASSEMBLY MUKESH SINGHAL

निलंबित सचिव मुकेश सिंघल के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश

उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों के मामले में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने उत्तराखंड विधानसभा के निलंबित सचिव मुकेश सिंघल के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं.

देहरादून 21फरवरी: उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों के मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी के बाद कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने उत्तराखंड विधानसभा के निलंबित सचिव मुकेश सिंघल के खिलाफ सतर्कता जांच के आदेश दिए हैं.

विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों के मामले में सरकार ने 25 सितंबर 2022 को मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया था. मुकेश सिंघल पर विधानसभा में 32 पदों की भर्तियों में लिखित परीक्षा कराने वाली एजेंसी को बिल जमा कराने के दो दिन में ही 59 लाख रुपये के भुगतान कराने का भी आरोप है.

विधानसभा में हुई थी 72 लोगों की नियुक्तियां

विधानसभा में भर्ती के लिए जमकर भाई भतीजावाद किया गया है. आरोप है कि विधानसभा में 72 लोगों की नियुक्ति में मुख्यमंत्री के स्टाफ विनोद धामी, विशेष कार्याधिकारी सत्यपाल रावत से लेकर जनसंपर्क अधिकारी नंदन बिष्ट तक की पत्नियां नौकरी पर लगवाई गई हैं. यही नहीं, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जनसंपर्क अधिकारी की पत्नी और रिश्तेदार को भी नौकरी दी गई है. इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के एक जनसंपर्क अधिकारी आलोक शर्मा की पत्नी मीनाक्षी शर्मा ने विधानसभा में ऐसे ही नौकरी पाई है । ऐसे और भी उदाहरण हैं।

आरोप है कि बिना किसी परीक्षा पिक एंड चूज आधार पर सतपाल महाराज के जनसंपर्क अधिकारी राजन रावत भी विधानसभा में नौकरी पर लग गए. इसके अलावा रेखा आर्य के जनसंपर्क अधिकारी के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भाजपा में आये महत्वपूर्ण पदाधिकारी के करीबी गौरव गर्ग को भी विधानसभा में बैकडोर से नौकरी मिली है. इसके अलावा भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े पदाधिकारियों के करीबी और रिश्तेदारों को विधानसभा में बैकडोर भर्तियों से एडजस्ट किया गया है.

विधानसभा में इन पदों पर हुई भर्तियां

आरोप हैं कि उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर भर्तियों से अपर निजी सचिव समीक्षा, अधिकारी समीक्षा अधिकारी, लेखा सहायक समीक्षा अधिकारी, शोध एवं संदर्भ, व्यवस्थापक, लेखाकार, सहायक लेखाकार, सहायक फोरमैन, सूचीकार, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक, वाहन चालक, स्वागती, पुरुष और महिला रक्षक पदों पर नियुक्तियां हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *