सोशल मीडिया पर सकारात्मकता से बढायेंगें पार्टी के विचार: महेन्द्र भट्ट

देहरादून 22 अगस्त, भाजपा मुख्यालय में आज प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि, हमे सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग समाज में सकारात्मकता के साथ पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाना है ।

पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर आयोजित इस कार्यशाला में श्री भट्ट ने कहा, कि आज समाज में सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत बढ़ गया है और इसका फायदा नकारात्मकता फैलाने में किया जा रहा है । जिसमे हमारी विपक्षी पार्टी पीछे नहीं हैं और एक के बाद एक भ्रामक प्रचार सोशल मीडिया पर कर रही हैं । ऐसे में हमारी जिम्मेदारी दुगनी हो जाती है, पहला विपक्षी भ्रामक बातों का तुरंत उचित जवाब देना, दूसरा इस बात का ध्यान रखना कि ऐसा करते समय हमारी तरफ से नेगेटिव या गलत तथ्य नहीं जाए । उन्होंने जोर देते हुए कहा, आने वाले चुनावों में पहले बड़ी जीत हासिल करने में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए आपने पार्टी और सरकार के पक्ष में माहौल को तो बेहतर करना ही है साथ ही युवाओं को वोटर बनने और मतदान के प्रति जागरूक भी करना है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सोशल मीडिया टीम से कहा, आप सबको स्वयं तो अधिकतम सक्रिय रहना है साथ ही पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है । उन्होंने कहा, कि देश में राजनीति और समाज में नजरिया बनाने में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण रोल निभा रहा हैं । हमे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सभी माध्यमों का बेहतर उपयोग करते हुए पार्टी के सिद्धांतों, विचारों और कार्यक्रमों को लोगों के बीच पहुंचाना है । आज की इस कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी स्वयं प्रकाश बराल, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नवीन ठाकुर समेत प्रदेश से आए पार्टी सोशल मीडिया टीम के पदाधिकारियों ने शिरकत की ।बैठक में सोशल मीडिया की नवगठित प्रदेश स्तरीय समिति , लोकसभा की समिति एवं ज़िलों की टीम उपस्थित रहे ।

वोटर चेतना अभियान मे नही राजनीति तलाश कांग्रेस की बौखलाहट:चौहान

नये मतदाताओं को जोड़कर मतदान के महत्व को जागरुकता अभियान है भाजपा का मिशन

भाजपा ने कहा है कि जन हित के हर कार्य मे विपक्षी कांग्रेस अब राजनीति तलाश रही है जो कि उसकी बौखलाहट की ओर साफ इशारा कर रही है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का मतदाता चेतना अभियान लोकतंत्र मे मतदाताओं की जागरुकता के लिए चलाया जा रहा है। यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी भी है। नये वोटर और ऐसे वोटर जो कि दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हुए है उन्हे मतदान के अधिकार से जोड़ने की योजना है। लेकिन अपने खिसकते अधिकार से चिंतित कांग्रेस बौखला गयी है और वह लोकतंत्र की मजबूती के लिए किये जा रहे कार्यों को भी राजनेतिक दृष्टि से देख रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जन हित और राष्ट्र हित के कार्यों मे बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करती रही है। यही कारण है कि जनता का जुड़ाव भाजपा से लगातार बढ़ रहा है और आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा जहाँ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जुटी है तो वहीं आपदा पीड़ितो की सेवा मे भी कार्यकर्ता लगातार जुटे है।
चौहान ने कहा कि रचनात्मक कार्यों पर नकारात्मक रुख अपनाने के बजाय कांग्रेस को भी आगे आना चाहिए, लेकिन कांग्रेस चुनाव को छोड़कर अक्सर जनता से दूरी बनाकर रखती है।
वोटर चेतना महाअभियान बेशक भाजपा संचालित कर रही है, लेकिन उद्देश्य साफ है। जहाँ तक कार्यकर्ता बढ़ने का सवाल है तो जनता अक्सर उस से ही जुड़ाव रखेगा जो किसी न किसी रूप मे उसके बीच हो। कांग्रेस को जन हित के कार्यों मे राजनीति के बजाय सहयोगी की भूमिका मे आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *