लव जिहाद की एक और शिकार: निकिता का हत्यारा तौसीफ है कांग्रेसी परिवार से

बल्लभगढ़ में की छात्रा की हत्याः सीसीटीवी में कैद
– साल 2018 में भी आरोपित ने किया था छात्रा के अपहरण का प्रयास
– अग्रवाल कॉलेज के सामने छात्रा को गोली मारने का मामला
बल्लभगढ़ थाना शहर इलाके के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज के सामने सोमवार शाम चार बजे बीकॉम अंतिम वर्ष की एक छात्रा का कार सवार दो युवकों ने अपहरण का प्रयास किया। इसमें नाकाम रहने पर एक युवक ने छात्रा को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है कि बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर के साथ अपहरण की इसी तरह की वारदात को आरोपित साल 2018 में भी अंजाम दे चुका था। जानिए क्यों उस वक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई जिसका खामियाजा निकिता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा….
दो साल पहले थाना शहर में परिजनों ने अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था, चूंकि मामला लड़की से जुड़ा था परिजनों ने बात आगे नहीं बढ़ाई। पुलिस ने दो घंटे बाद ही निकिता को सकुशल छुड़ा लिया था। इसके बाद पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और मामला रफा-दफा हो गया। अगर समय पर कार्रवाई हो जाती तो आज ये हालात पैदा नहीं होते।
मृतका के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि अगर दो साल पहले ही बात को गंभीरता से ले लेते तो आज उनकी बेटी जिंदा होती। मूलचंद एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सोमवार को निकिता के साथ पढ़ने वाली एक लड़की ने उन्हें फोन करके जानकारी दी कि उनकी बेटी को गोली मार दी है, जल्दी आ जाओ। उन्होंने बताया कि कॉलेज आकर पता लगा निकिता अब नहीं रही।
पुलिस की शुरुआती जांच में मामले को एकतरफा प्यार से जोड़कर देख रही है। क्योंकि हत्या की कोई दूसरी वजह फिलहाल नजर नहीं आ रही। आरोपी तौसीफ बारहवीं कक्षा में निकिता के साथ ही पढ़ता था। मूलरूप से रोजका मेव निवासी तौसीफ स्कूल के दिनों से ही युवती को परेशान करता था, लेकिन बात स्कूली बच्चों की मानकर उसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया गया।
दो साल पहले आरोपित ने कॉलेज के समय निकिता के अपहरण किया था। इस बारे में थाना शहर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। बदनामी के डर से परिजनों ने मामले को तूल नहीं दिया। परिवार के लोग चाहते थे कि कॉलेज पूरा करने के बाद उसकी शादी कर देंगे। उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था यह चूक उनकी बेटी की जान ले लेगी।

हत्या में लव जिहाद ऐंगल, परिजनों का हंगामा, नैशनल हाइवे को किया जाम

वल्लभगढ़ में एक छात्रा की सरेआम हत्या में अब नया ऐंगल सामने आया है। मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक लड़की पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था।
बल्लभगढ़ में कॉलेज से निकल रही छात्रा के परिजनों का आरोप है कि हत्या का आरोपी तौसीफ जबरन लड़की का धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा था। ऐसा करने में असफल रहने के बाद उसने पहले अपहरण करने का प्रयास किया और नाकाम रहने पर लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी।

नाराज परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने बल्लभगढ़ में नैशनल हाइवे जाम किया

प्रदर्शनकारियों ने बल्लभगढ़ नैशनल हाइवे को जाम किया
निकिता हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुस्साए परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने बल्लभगढ़ में नैशनल हाइवे को जाम किया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी जबरन लड़की का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था और नाकाम रहने पर उसने हत्या कर दी।

धरने पर बैठे छात्रा के परिजन, सड़क जाम किया

छात्रा की हत्या से गुस्साए परिजन अब धरने पर बैठ गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। छात्रा के परिजनों और रिश्तेदारों ने मंगलवार को सड़क जाम भी लगा दिया। उनका आरोप है कि आरोपित युवक छात्रा निकिता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दोनों आरोपित तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। रेहान को पुलिस ने हरियाणा के नूह से गिरफ्तार किया है।

तौसीफ बार-बार निकिता पर मुस्लिम बनने का दबाव डाल रहा था। जब उसने इनकार किया तो फिर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। 2018 में भी हमने पुलिस में शिकायत दी थी। निकिता पर मुस्लिम बनकर शादी करने का दवाब डाला जा रहा था। वह नहीं मानी तो अपहरण की कोशिश की गई। जब उसने विरोध किया तो फिर उसकी हत्या कर दी गई।
मृतक युवती के मामा

धर्म परिवर्तन करवाने में नाकाम रहने पर की हत्या

छात्रा के एक रिश्तेदार हाकिम सिंह ने बताया, ‘वह लड़की पर बार-बार मुस्लिम बनने के लिए दबाव डाल रहा था। तीन साल पहले भी उसने वारदात की थी लेकिन तब हमने पंच फैसले से मामला निपटा लिया था। अब लड़के ने फिर लड़की को फोन किया कि मुसलमान बन जा हम शादी कर लेंगे। लड़की ने इनकार कर दिया तो अपहरण की कोशिश की गई। अपहरण में नाकाम रहने पर गोली मारकर हत्या कर दी। प्रशासन से मांग है कि एसआईटी गठित कर मामले की जांच कराई जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो ।’

क्या थी पूरी घटना

बल्लभगढ़ सिटी थाना एरिया के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा निकिता का सोमवार को कार सवार दो युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया था। प्रयास विफल होने पर आरोपितों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित कार में सवार होकर फरार हो गए। परिवार ने तौसीफ नाम के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

युवक ने पहले भी किया था छात्रा का अपहरण

परिजनों के मुताबिक, आरोपित ने 2 अगस्त 2018 को भी उनकी बेटी का अपहरण किया था। इस मामले में उन्होंने मामला भी दर्ज कराया था। मगर लोकलाज के चलते उन्होंने इस मामले में समझौता कर लिया था। परिवार का आरोप है कि अब युवक ने उनकी बेटी की जान ले ली। आरोपित मेवात के रोजका मेव गांव का रहने वाला है।

गुरु वादा किया था,बेटी को परेशान नहीं करेगा,पर जान ही ले ली…निकिता के पिता बोले-धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था तौफीक

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में युवती (Nikita Murder) की गोली मारकर हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपितों को दबोच लिया है। दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। निकिता के पिता ने बताया कि मुख्य आरोपित तौफीक (taufeeq ) कई सालों से उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था।

बल्लभगढ़ क्षेत्र (Ballabhgarh murder) के अग्रवाल कॉलेज से पेपर देकर निकल रही युवती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपितों को दबोच लिया है। इनसे एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश करके दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। मृतक निकिता (Nikita Tomar) के पिता मूलचंद तोमर ने आरोप लगाया कि पूरा मामला लव जिहाद का है।
उन्होंने बताया कि आरोपित तौफीक (taufeeq ballabhgarh) ने बेटी का पहले भी अपहरण करने की कोशिश की थी। उस वक्त उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मगर उसके माता-पिता ने जब ये वादा किया था कि वो उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा तो उन्होंने समझौता करके केस वापस ले लिया था। मगर फिर से आरोपित उसे परेशान कर रहा था।

मुख्यमंत्री ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हत्याकांड का स्वतः संज्ञान लेते हुए हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखा है। निकिता के भाई प्रवीण का कहना है कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बहन को न्याय मिले। दोषियों को फांसी हो या उनका एनकाउंटर किया जाए।

धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था तौफीक
निकिता के पिता ने बताया कि मुख्य आरोपित तौफीक कई सालों से उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन कर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था। निकिता पढ़ाई में हमेशा अव्वल आती थी। ऐसे में वो उससे बात भी नहीं करना पसंद करती थी। उन्होंने बताया कि आरोपित 2018 में भी लड़की को अपने साथ ले गया था जिस पर मामला थाना सिटी बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। निकिता के पिता का दावा है कि आरोपित की मां पिछले दो साल से बेटी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रही थी।

कॉलेज से प्रदर्शन में पहुंचे छात्र

परिवारीजनों के चक्का जाम करने के बाद फरीदाबाद के हार्डवेयर रोड पर और एनआईटी-1 में लंबा जाम लग गया है। निकिता के कॉलेज से छात्रों के आने से प्रदर्शनकारियों की भीड़ में इजाफा हो गया है। यह सभी जुलूस के रूप में हाईवे की तरफ बढ़ रहे हैं। इस बीच विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल हो गए।

12 घंटे में पकड़े दोनों आरोपित

गिरफ्तार तौफीक की उम्र 21 वर्ष है, आरोपित फिजियोथैरेपी का कोर्स कर रहा है। दूसरा आरोपित रेहान मेवात का रहने वाला है। इस मामले में एसआईटी गठित की गई थी। पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच की 10 टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे।

निकिता की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क

उधर निकिता की हत्या के विरोध में मंगलवार को गुस्साए लोगों ने सोहना रोड को जाम करने के बाद नैशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। तीन घंटा बीस मिनट हाइवे जाम होने पर पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर बाइपास से वाहनों को निकाला। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे अपना घर सोसाइटी के पास आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। थोड़ी ही देर बाद सभी ने सोसाइटी के सामने सोहना रोड पर जाम लगा दिया। रोड जाम होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जाम को देखते हुए पर्वतीय कॉलोनी में रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। धरने पर बैठे लोगों ने प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आरोपित तौफीक का राजनीतिक परिवार से है संबंध
मुख्य आरोपित तौफिक के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं, जबकि चाचा खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे हैं। नूंह (मेवात) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद तौफिक का चचेरा भाई है। मुख्य आरोपित तौफिक के साथ-साथ उसका साथी रेहान निवासी नूंह भी साथ था। तौफिक कबीर नगर सोहना का निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *