अमजा कुमाऊं मंडल सम्मेलन में अजय अनेजा लालकुआं अध्यक्ष, मुकेश कुमार महामंत्री

देहरादून/हल्द्वानी 18 दिसंबर।लालकुआ नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ के सभागार में ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तरांखड के कुमाऊं मण्डल सम्मेलन में  हल्द्वानी , कालाढूंगी,रामनगर, बाजपुर, रूद्रपुर, सितारगंज,शक्ति फार्म के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर पत्रकारों की क्षेत्रीय समस्याओं और उनके समाधान में पत्रकार यूनियनों की भूमिका पर खुल कर चर्चा की गई  और निर्णय लिया गया कि अभी तक विभिन्न पत्रकार संगठनों में रहे पत्रकार अब ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड में विलय कर नये सिरे से काम करेंगें। सम्मेलन में अपनी टीम के साथ पहुंचे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष और प्रदेश महांमत्री रवीन्द्र नाथ कौशिक का क्षेत्र के पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया।

सम्मेलन के दौरान लालकुंआ नगर ईकाई का गठन किया गया।साथ ही सदस्यता अभियान चलाने से लेकर पत्रकारों के समक्ष रिपोर्टिंग में होने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मेलन को एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने वर्चुअली संबोधित किया।

इस दौरान सर्वसम्मति से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तेजतर्रार पत्रकार उमेश पंत को एसोसिएशन का  लालकुआं विधानसभा का प्रभारी, अजय अनेजा को नगर अध्यक्ष एंव मुकेश कुमार को महामंत्री मनोनीत किया गया । इसके अलावा अजय उप्रेती,ऐजाज हुसैन, गोपाल सिंह सजवान को संरक्षक ,गुड्डू भारती को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,मजाहिर खान,रणजीत सिंह, संजीव सिंह को उपाध्यक्ष ,धर्मेन्द्र आर्य को सचिव,गौरव गुप्ता को संगठन मंत्री,जगदीश नाथ गोस्वामी को प्रचार मंत्री,दानिश खान को कोषाध्यक्ष,आजम रजा को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। वही वरिष्ठ पत्रकार दीवान सिंह बिष्ट को एसोसिएशन में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊ मंडल सह संयोजक के पद की कमान सौंपी है । इसके साथ ही शोभित त्यागी,महेश बिष्ट और हर्ष बिष्ट को लालकुआ ईकाइ में कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। सम्मेलन में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष एव महामंत्री रविन्द्र नाथ कौशिक ने नवमनोनीत लालकुआ ईकाई के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

सम्मेलन में प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल, गढ़वाल मंडल प्रभारी केदार दत्त बंगवाल, हरिद्वार ईकाई महामंत्री मनीष कागरान, प्रचार सचिव बबलू थपलियाल, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, संगठन मंत्री नरेंद्र प्रधान,हर्ष तिवारी के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक,तेजपाल नेगी, बंसत पांडे सहित दर्जनों पत्रकारों ने सम्मेलन का मार्गदर्शन किया। गणेश पाठक और उत्तराखंड वर्चुअल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजपाल सिंह नेगी ने अमजा उत्तरांखड से मिले सम्मान से अभिभूत हो कहा कि मीडिया जगत में हुई अभूतपूर्व क्रांति के संक्रमणकाल में समान विचार के सभी मीडिया यूनियनों और एसोसिएशनों के समन्वित संघर्ष का समय है।

प्रदेश महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक ने पत्रकारों के कौशल विकास को शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित करने की सूचना दी।

इस दौरान नगर अध्यक्ष अजय अनेजा एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सदैव पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने तथा संगठन को मजबूत किए जाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *