अर्नव ने नहीं दिये 83 लाख तो गिरफ्तार, चार करोड़ के देनदार फारूख का पता नहीं

अर्नब गोस्वामी पर नई FIR:मां-बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार, अब महिला पुलिस से मारपीट का केस
मुंबई 04 नवंबर। अर्नब को सुबह करीब 6:30 बजे उनके मुंबई स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें पहले क्राइम ब्रांच ऑफिस, इसके बाद अलीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अर्नब पर 2018 में एक महिला और उसके बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। उधर, अर्नब का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए, जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है।

अर्नब की गिरफ्तारी के 12 घंटे में ही उनके खिलाफ दूसरा केस दर्ज कर लिया गया है। एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में धारा 353 के तहत FIR दर्ज की गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अर्नब पर महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने का आरोप लगा है।
गिरफ्तारी के बाद अर्नब को रायगढ़ की जिला अदालत में पेश किया गया। अर्नब ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे मारपीट की। इसके बाद कोर्ट ने फिर से उनका मेडिकल करवाने का आदेश दिया। दूसरा मेडिकल होने के बाद अलीबाग थाना पुलिस अर्नब को फिर से रायगढ़ जिला अदालत में पेशी के लिए ले गई है
अर्नब VS महाराष्ट्र पुलिस:वकील का आरोप-अर्नब को बेल्ट से खींचा गया, पीठ पर मारा गया; वीडियो में सामने आया 13 मिनट के हाई वोल्टेज ड्रामे का पूरा सच
मुंबई4 घंटे पहले

वीडियो में अर्नब गोस्वामी को घर से घसीट कर ले जाते हुए पुलिसवाले नजर आ रहे हैं।

एक इंटीरियर डिजाइनर के कथित सुइसाइड केस में रायगढ़ पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। अर्नब को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस की टीम सुबह 6.30 बजे उनके घर पहुंची थी, लेकिन उनका दरवाजा तकरीबन डेढ़ घंटे बाद खुला। पुलिसकर्मी लगातार उनपर दरवाजा खोलने का दबाव बनाते रहे।

अर्नब ने पुलिस पर फिजिकल असॉल्ट और धक्कामुक्की का आरोप लगाया है। जिसे महाराष्ट्र पुलिस ने खारिज किया है। इस बीच हमारे हाथ उनके घर पर चले 13 मिनट के हाई वोल्टेज ड्रामा का पूरा वीडियो लगा है। इसमें हम सिलसिलेवार ढंग से आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर अर्नब गोस्वामी के घर पर 13 मिनट के दौरान क्या-क्या हुआ था।

अर्नब का आरोप…

वकील ने कहा-‘उन्हें बेल्ट से खींचा गया, पीठ पर मारा’

इस पूरे मामले पर अर्नब के वकील का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि “परिवार के सदस्यों को धक्का दिया गया और उनके घर को तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया। उनके हाथ में पहले से चोट लगी हुई थी जिसका बैंड-एड पुलिस ने हटा दिया। उनकी गिरफ्तारी के बारे में उनकी पत्नी को सूचना नहीं दी गई थी लेकिन उनके अरेस्ट पंचनामा में लिखा है कि उन्हें बताया गया था। उन्हें बेल्ट से खींचा गया और उनकी पीठ पर मारा जिससे उन्हें चोट आई है। उन्होंने भारत के नागरिकों से इस मामले में उनका समर्थन करने की अपील की है।”

अदालत में पेशी से पहले अर्नब मीडिया के सामने आए और अपने हाथ में लगी चोट दिखाते हुए रायगढ़ पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए।

अर्नब के घर हुए 13 मिनट के हाई वोल्टेज ड्रामा का सच ….

वीडियो की शुरुआत होती है अर्नब गोस्वामी की पत्नी द्वारा फ्लैट का दरवाजा खोलने से। तकरीबन दो दर्जन पुलिसकर्मी अर्नब गोस्वामी के घर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे थे, इनमें कुछ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं। दरवाजा खोलते ही पुलिस का एक अधिकारी अर्नब का हाथ पकड़ कर उन्हें बाहर खींचने का प्रयास करता है। इसके बाद अर्नब हाथ छुड़वा कर वापस कमरे में अपने सोफे पर बैठ जाते हैं और पुलिस का एक अधिकारी उनका हाथ पकड़कर उन्हें उठाने का प्रयास करता है। इस दौरान उनकी पत्नी लगातार इस पूरे मामले का वीडियो बनाती हुई नजर आ रही हैं। कुछ महिला पुलिसकर्मी उन्हें वीडियो बनाने से मना करती हैं।
वीडियो के अगले हिस्से में अर्नब सोफे पर बैठे हुए हैं और पुलिस और पुलिस वालों के साथ जाने से मना कर रहे हैं। वह बार-बार उनसे पूछते हैं कि आप हमें किस जुर्म में गिरफ्तार कर रहे हैं, जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी उन्हें अलीबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज केस के बारे में समझाते हैं और फिर एक बार अपने साथ चलने के लिए कहते हैं। इसके बाद अर्नब उनसे वारंट की मांग करते हैं।
वीडियो में बीच-बीच में अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी यह बोलती हुईं नजर आ रही हैं कि उनके साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद 2 पुलिसकर्मी अर्नब गोस्वामी को कंधे से पकड़ते हैं और खड़ा कर देते हैं। इसके बाद उन्हें खींचकर ले जाने का प्रयास किया जाता है। हालांकि, वे फिर एक बार हाथ छुड़ाकर बैठ जाते हैं और पुलिस वाले उन्हें समझाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान पुलिस वालों से कहते हैं कि आपने मुझे फिजिकली असाल्ट किया गया है।

अर्नब को खींच कर घर से बाहर निकाला गया

वीडियो के एक हिस्से में अपनों की पत्नी भी कुछ महिला पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए और एक कागज पर साइन करते हुए नजर आती हैं। इसके बाद पुलिस कर्मी तकरीबन 7 मिनट तक अर्नब को समझाने का प्रयास करते हैं। इस प्रयास में विफल रहने के बाद तीन से चार पुलिसवाले उन्हें सोफे से जबरदस्ती उठाते हैं और खींचते हुए घर के बाहर ले जाते हैं। इस दौरान अर्नब टेबल को पकड़कर खुद को रोकने का प्रयास भी करते हैं। वीडियो के आखिर में अर्नब के बेटे को भी पुलिसकर्मी रोकते हुए नजर आ रहे हैं।

मुंबई पुलिस की इस मामले में सफाई

पुलिस ने कहा, ‘आपके पास कानूनी अधिकार हैं लेकिन अभी आपको हमारे साथ चलना होगा।’ अर्नब ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, वह अपनी टीम से मेडिकल सलाह लेंगे। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा, ‘अर्नब और उनकी पत्नी साम्यब्रत ने करीब एक घंटे तक दरवाजा खोलने से इनकार दिया जबकि हम उनको बताते रहे कि हम अलीबाग केस में उन्हें गिरफ्तार करने आए है। हमने एक पुलिस वाले को पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने की जिम्मेदारी दे दी ताकि हम पर कोई आरोप नहीं लगाया जाए।’ पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 306 में गिरफ्तारी के लिए हमें किसी अरेस्ट वारंट की जरूरत नहीं है।

रिपब्लिक टीवी ने अर्नब की गिरफ्तारी के समय के फुटेज दिखाए। दावा किया गया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की है।

अर्नब की गिरफ्तारी:सामने आई आत्महत्या करने वाले इंटीरियर डिजाइनर की पत्नी-बेटी,अर्नब पर लगाए कई गंभीर आरोप;ये रहा सुसाइड नोट

मीडिया के सामने आईं अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता और बेटी ने महाराष्ट्र पुलिस का आभार जताया।

साल 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक सुसाइड केस में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता नाइक अपनी बेटी के साथ मीडिया के सामने आईं और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। उनकी ओर से वह सुसाइड नोट भी सामने रखा गया, जिसे अन्वय ने मरने से पहले लिखा था।
मीडिया के सामने आईं अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता ने महाराष्ट्र पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘आज संकष्टी चतुर्थी का दिन, मैं मेरे गुरु गणपति का आभार मानती हूं। मैं 5 मई 2018 का दिन भूल नहीं सकती… मैं अक्षता नाइक और मेरी बेटी 2018 को भूल नहीं सकते।’

पैसे मांगने पर मरवाने की धमकी देते हैं

नाइक ने कहा, ‘मेरे पति ने सुसाइड नोट छोड़ा था उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस सुसाइड नोट में फिरोज शेख, अर्नब गोस्वामी के स्पष्ट नाम थे। उन्होंने कहा कि अर्नब पर 83 लाख रुपए बकाया है तो फिरोज पर 4 करोड़ रुपये। मांगने पर मरवाने की धमकी देते हैं।’

पैसे मांगने पर अर्नब ने बेटी का करियर बर्बाद करने की धमकी दी

अक्षता नाइक ने गंभीर आरोप लगाते हुये कहा, अर्नब ने उन्हें कई बार धमकी दी। जब रुपये मांगे तो कहा, ‘तुम्हारी लड़की का करियर बर्बाद कर दूंगा। घर पर धमकी भरे फोन आते थे और आते जाते लोग हमारा पीछा करते थे।’ अक्षता की बेटी एक नेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर है।

मैंने कई नेताओं से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना
अक्षता ने आगे कहा, ‘मैंने महाराष्ट्र पुलिस से पहले कई लोगों से गुहार लगाई, कई नेताओं के पास गई लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। आज की कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र पुलिस को सलाम ठोकती हूं।’

वीआईपी ट्रीटमेंट देने का भी लगाया आरोप

साथ ही अर्नब का स्टेटमेंट ज्वाइंट सीपी के आफिस में दर्ज कराए जाने को लेकर भी अक्षता नाइक ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, अर्नब को अलीबाग आकर स्टेटमेंट रिकॉर्ड दर्ज कराना था, इतनी सहूलियत क्यों दी गई?

वो मामला जिसमें अर्नब की हुई गिरफ्तारी

इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक, अपनी मां कुमुद नाइक के साथ, मई 2018 में अलीबाग में उनके बंगले में मृत पाए गए थे। अन्वय बंगले के पहली मंजिल पर लटका हुआ पाया गया था। घटना के बाद एक सुसाइड नोट मिला था, जो कथित तौर पर अन्वय ने लिखा था।

इस सुसाइड नोट में अन्वय ने आरोप लगाया था कि अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों ने 5.40 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें तीन कंपनियों के मालिकों द्वारा बकाया पैसों की मंजूरी नहीं दी गई थी जिसमें रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी, आई कास्ट/स्काई मीडिया फिरोज शेख और स्मार्ट वर्कर्स के नीतीश सारडा शामिल हैं। जांच में पता चला की अन्वय कर्ज में था और कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहा था। पुलिस ने भी कहा था कि अन्वय ने आत्महत्या की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *