उतर गया इश्क का भूत: पख़्तून नसरुल्ला और हिन्दू अंजू पलटे, नहीं कर रहे शादी

Pakistan Nasrullah Says Will Not Get Married To Anju Will Return India Soon Refuses Love Story Claims

अंजू से शादी का मेरा कोई इरादा नहीं… पाकिस्तानी फ्रेंड नसरुल्लाह ने ‘लव स्टोरी’ से किया इनकार, कहानी में नया ट्विस्ट

Nasrullah Anju Love Story : अंजू और नसरुल्लाह की कथित प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। अंजू के बाद अब नसरुल्लाह ने भी साफ कर दिया है कि उसका अंजू से शादी का कोई इरादा नहीं है और वह जल्द भारत लौट जाएगी

मुख्य बिंदु
अंजू और नसरुल्लाह की कथित प्रेम कहानी में आया नया मोड़
अंजू के फेसबुक फ्रेंड ने कहा- मेरा शादी का कोई इरादा नहीं
नसरुल्लाह ने कहा- वीजा खत्म होने पर भारत लौट जाएगी अंजू

इस्लामाबाद : अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई भारत की अंजू के मामले में एक बड़ा मोड़ आ गया है। अंजू के दोस्त और कथित प्रेमी नसरुल्लाह ने अब कहा है कि ‘उनका अंजू से शादी का कोई इरादा नहीं है। उनका वीजा 20 अगस्त को खत्म हो जाएगा और वह भारत लौट जाएंगी। फिलहाल वह परिवार की महिलाओं के साथ हैं’। अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती 2019 में फेसबुक पर हुई थी। इस मामले की तुलना सीमा हैदर केस से की जा रही है जो अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए अवैध तरीके से भारत आई है। हालांकि अंजू वैध तरीके से वीजा लेकर पाकिस्तान गई हैं।

नसरुल्लाह ने कुलशो गांव से एक न्यूज एजेंसी से फोन पर बात करते हुए कहा कि अंजू पाकिस्तान घूमने आई हैं। हमारा शादी का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने बताया कि वीजा खत्म होने के बाद वह 20 अगस्त को भारत वापस लौट जाएंगी। फिलहाल वह घर की महिलाओं के साथ अलग कमरे में रह रही हैं। उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजू की शादी राजस्थान में हुई थी। वह अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंची हैं।

अंजू ने क्या कहा?

इससे पहले भारतीय मीडिया से बात करते हुए अंजू ने कहा था कि वह पाकिस्तान आई हुई हैं। इस वक्त वह पेशावर के आगे ऊपरी दीर जिले में हैं। उन्होंने कहा कि वह बिल्कुल सुरक्षित हैं और कुछ दिनों में भारत वापस आ जाएंगी। वह सिर्फ एक शादी में शामिल होने पाकिस्तान आई हैं। अंजू ने कहा कि मेरा यहां शादी करने का कोई प्लान नहीं है। मेरा मामला सीमा हैदर से अलग है और मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है। एक वीडियो में अंजू ने अपील की कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए।

बयान से पलटे नसरुल्लाह

इससे पहले नसरुल्लाह ने कहा था कि वह अगले कुछ दिनों में अंजू से सगाई कर लेंगे जिसके बाद वह भारत वापस चली जाएंगी। उनके अगली बार पाकिस्तान आने पर दोनों का शादी का प्लान है। नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू अपना धर्म परिवर्तन करेंगी या नहीं, यह पूरी तरह से उनका निजी फैसला होगा। वह उनके फैसले का सम्मान करते हैं। बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट में उनके इस बयान की जानकारी दी गई थी लेकिन अब नसरुल्लाह ठीक उलट बयान देते नजर आ रहे हैं।

Pakistan Anju Nasrullah Love Story Anju Say Will Not Convert To Islam To Marry Know Full Hindi Christian
नसरुल्ला से शादी के लिए इस्लाम अपनाएंगी या नहीं, पाकिस्तान गईं अंजू ने दिया बड़ा बयान, बताया भविष्य का प्लान

Anju Pakistan Converted: राजस्थान से अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान गईं अंजू ने इसके पहले कहा था कि वह शादी के लिए धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी। अंजू पहले ही हिंदू से ईसाई धर्म अपना चुकी हैं। पाकिस्तान में बैठे उनके प्रेमी नसरुल्लाह का भी दावा है कि धर्म का उनके प्यार में कोई रोल नहीं है।

Follow
हाइलाइट्स
पाकिस्तान गई अंजू ने कहा है कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी
उन्होंने कहा कि वह शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने के हक में नहीं
अंजू पहले ही हिंदू से ईसाई धर्म अपना चुकी हैं

: ्ने््ने््ने््ने्ने््ने््ने््ने्ने््ने््ने््ने्ने््ने््ने््ने

प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई भारत की अंजू ने कल कहा था कि वह शादी को इस्लाम कबूल नहीं करेंगी। भारत की अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला पहुंची हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अंजू का कहना है कि उन पर शादी को इस्लाम कबूल करने का कोई दबाव नहीं है। उनका कहना है कि वह शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं। इससे पहले उनके प्रेमी नसरुल्लाह ने भी कुछ इसी तरह की बात कही थी।

अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने पहले कहा था कि वह दोनों अगले कुछ दिनों में सगाई कर लेंगे। इसके बाद अंजू वापस भारत लौट जाएंगी। बाद में नसरुल्लाह ने स्थानीय प्रशासन को एक हलफनामे में किसी भी तरह का प्रेम प्रसंग न होने की बात कही। हलफनामे में उसने कहा है कि अंजू का वीजा 30 दिनों का है और वह 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। इससे पहले नसरुल्लाह ने कहा था कि दोनों की कहानी में धर्म का रोल नहीं है। नसरुल्लाह ने कहा था, ‘अंजू चाहे इस्लाम अपनाए चाहे न अपनाए। यह उसका अपना फैसला होगा। मैं उसके फैसले का पूरा सम्मान करूंगा।’

फेसबुक के जरिए हुई थी बातचीत

अंजू ने बातचीत में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि 2020 से ही नसरुल्लाह और उनकी बातचीत होती थी। दोनों की बातचीत फेसबुक के जरिए शुरु हुई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। पाकिस्तान के लोग बहुत अच्छे हैं। अंजू ने कहा कि पाकिस्तान आने से उनके पति रोक देते, इसलिए उन्होंने इस बारे में नहीं बताया। अंजू का कहना है कि पाकिस्तान पहुंचने के बाद उन्होंने अपने पति को इस बारे में जानकारी दी थी।

बच्चों के लिए जाउंगी वापस

अंजू का कहना है कि सगाई और शादी के बारे में उन्होंने अपने पति को नहीं बताया है। उनका कहना है कि दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती है। अंजू का कहना है कि वह दो-चार दिन में भारत लौट आएंगी। वह यहां सिर्फ अपने बच्चों के लिए आएंगी। वह यह साफ कर चुकी है कि दोनों की प्रेम कहानी है। वह सब-कुछ देख-सुन कर ही सगाई का फैसला लेंगी। उनका कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो वह घर लौटने से एक दिन पहले सगाई करेंगी। नसरुल्लाह को लेकर उन्होंने कहा कि वह और उसके घरवाले भी काफी अच्छे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *