अनाथ मुस्लिम युवती ने की हिंदू से शादी, रिश्तेदारों ने पीटकर काट डाले बाल, तीन गिरफ्तार

मुस्लिम युवती ने हिंदू से मंदिर में की शादी, भड़के रिश्तेदारों ने पहले पीटा फिर सिर मुंडवा गाँव में घुमाया
बाराबंकी, मुस्लिम-हिंदू शादी
हिंदू से विवाह पर मुस्लिम युवती को रिश्तेदारों ने पीटा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाराबंकी 22 जून। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ररिया गाँव में अनाथ मुस्लिम युवती को हिंदू लड़के से विवाह करने की खौफनाक सजा मिली। युवती को चाचा और चचेरे भाइयों ने पहले जमकर पीटा। फिर सिर मुंडवाकर पूरे गाँव में घुमाया। घटना सोमवार (21 जून 2021) की है।

20 वर्षीय युवती के साथ इस तरह के शर्मनाक कृत्य के बाद पूरे गाँव आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस पीड़िता को कोतवाली ले गई और उसकी तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवती के चाचा और चचेरे भाई समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अम्मी और अब्बू की मौत के बाद से मुस्लिम युवती दादी के साथ रहती थी। उसने जिस हिन्दू से शादी की उसका नाम मिथुन है और वह भी अनाथ है। वह मजदूरी करता है। कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार (20 जून 2021) को दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद युवती अपने पति के घर चली गई।

युवती द्वारा हिंदू युवक से शादी करने की बात चलते ही उसके रिश्तेदार भड़क गए। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि सोमवार को सुबह 8 बजे के करीब चचेरे भाई अली हुसैन, नूर आलम, मोहम्मद शब्बीर और समी उसे अपने घर बुलाकर ले गए। इसके बाद वहाँ उसकी चाची नजीरा, शबनम और मोहम्मद यूनुस समेत कई आरोपितों ने उसे लात-घूँसे, चप्पल और डंडों से जमकर पीटा और उसका सिर मुंडवाकर गाँव में घुमाया।

जिस वक्त ये वारदात घटी उस दौरान पीड़िता का पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके परिवार के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। चाचा ने कहा कि इसे जिंदा छोड़ना सही नहीं है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थाना फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी की बाइट~#barabankipolice#UPPolice@Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya@IPSYAMUNA1 pic.twitter.com/TKKvjBnVyf

— Barabanki Police (@Barabankipolice) June 21, 2021
इस मामले में बाराबंकी के एसपी ने बताया है कि थाना फतेहपुर ररिया गाँव का प्रकरण सामने आया है, जिसमें पीड़ित लड़की ने लिखित शिकायत दी है कि उसने अपनी मर्जी से मिथुन नाम के लड़के से मंदिर में शादी कर ली थी। इससे नाराज होकर उसके परिवार जनों ने उसके साथ अभद्रता की। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है

जेल भेजे गए युवती के बाल मुंडाने के तीनों आरोपित

बाराबंकी अंतरधार्मिक विवाह प्रकरण में युवती का सिर मुड़वाने के आरोपित चाचा सहित तीनों जेल गए।
अंतरधार्मिक विवाह प्रकरण में युवती का सिर मुड़वाने के आरोपित चाचा सहित तीनों आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं, इस वारदात के बाद से नवविवाहित दंपती सहमे हैं। मुकदमे के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कोतवाली फतेहपुर के ररिया गांव में अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसी रंजिश में युवती के चाचा आदि ने युवती को बुलाकर पहले उसे पीटा, अभद्रता की और फिर उसके बाल मुंडवा दिए। आरोप है कि उसे सरेआम बेइज्जत किया गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा किया था। मौके से गिरफ्तार किए गए युवती के चाचा रिजवान, चचेरे भाई सब्बीर व नूर आलम को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश चल रही है।

वहीं, रिश्तेदारों की अभद्रता से नव विवाहित दंपती दहशत में हैं। अनहोनी के डर से पीड़ित दंपती फिलहाल अपने गांव जाने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो दोनों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन उन्हें सुरक्षित ठिकाना दिलाने की व्यवस्था में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *