बाबर अली के चारों हत्यारे गिरफ्तार, पुलिस बता रही नाली का विवाद

BABAR ALI MURDER CASE YOGI ADITYANATH 2 LAKH RELIEF SHO DURGESH SINGH SUSPENDED

बाबर अली की हत्‍या को लेकर एक्‍शन में यूपी सरकार, CM ने किया मुआवजे का ऐलान, SHO पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में भाजपा समर्थक मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में एक्शन में हैं.
BJP Supporter Muslim Babar Ali Murder: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में भाजपा समर्थक मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में एक्शन में हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. लापरवाही बरतने पर एसएचओ दुर्गेश सिंंह के साथ दो और पुलिस अफसर लाइन हाजिर किये गये हैैं।

बाबर की हत्या के मामले में सभी आरोपित गिरफ्तार

कुशीनगर 29 मार्च। बाबर हत्याकांड के फरार दो आरोपितों अजीमुल्लाह और सलमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ताहिद और आरिफ पहले ही मामले में गिरफ्तार हैं. डीआईजी गोरखपुर के निर्देश पर दो और पुलिसकर्मियों पर मामले में गाज गिरी है. बीट उपनिरीक्षक और बीट पुलिस अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है. घटना के बाद एसओ को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में BJP के चुनाव प्रचार में भाग लेने और उसकी जीत का जश्न मनाने के कारण पड़ोसियों की पिटाई से 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की मौत के मामले में रामकोला थाने के प्रभारी डी. के. सिंह को सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया गया था. 20 मार्च को कथारगढ़ी में बाबर अली (25वर्ष ) की पड़ोसी रिश्तेदारों ने पिटाई कर दी थी. 25 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार को उसका शव गांव पहुंचा तो परिवार वालों ने कफन-दफन करने से इनकार कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. विधायक और अफसरों के समझाने पर उसे दफनाया गया.

मृतक के भाई चंदे आलम ने बताया कि पूरा मोहल्ला पिछले चार महीने से उसके भाई को धमकी दे रहा था, क्योंकि वह BJP के लिए प्रचार कर रहा था और वे उस पर साइकिल (समाजवादी पार्टी) को वोट करने का दबाव बना रहे थे.बाबर ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया और कहा कि किसको वोट देना है, यह तय करना उनका अधिकार है. बाबर लगातार थाने जा रहा था और अधिकारियों से संपर्क में था, लेकिन किसी ने उसे सुरक्षा मुहैया नहीं कराई और अंत में उसे पीट-पीटकर मार डाला गया.

मृतक की मां जैबुनिसा ने बताया, पड़ोसी बाबर को लगातार धमकियां दे रहे थे, क्योंकि उसने BJP के लिए प्रचार किया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि बाबर और उसके पड़ोसी परिवार में नाले को लेकर विवाद चल रहा था. अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया, ‘‘मृतक का परिवार और पड़ोसी रिश्तेदार हैं. उनका जल निकासी पर विवाद था और उन्हें शांति से रहने को कहा गया था.’’

मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने का भी निर्देश दिया है. लापरवाही बरतने पर थानेदार दुर्गेश सिंह को लाइन हाजिर किया गया है.

 

 

मामले की जांच करने पहुंचे परगनाधिकारी वरुण कुमार पांडे ने कहा, ‘हमें बताया गया कि पीड़ित ने जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’

मामले में राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कुशीनगर कांड के आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति स्थापित कर दी है. यह जांच का विषय है और पुलिस जल्द ही जांच कर आरोपपत्र दायर करेगी.

आरिफ ने किया था हमला

लोगों का आरोप है कि आरिफ ने ही पहले बाबर पर हमला किया था. आरिफ और ताहिद ने उस पर ईंट मारी थी. ईंट से ही बाबर घायल हुआ था. फिर उसे छत से फैंक दिया गया।

पुलिस की दिखी लापरवाही

बाबर हत्याकांड में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई थी. बाबर की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी. 2 फरवरी बाबर की पत्नी फातमा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था. बाबर की पत्नी फातमा ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया था. दोनों अधिकारियों ने रामकोला एसओ को निर्देशित किया था, लेकिन रामकोला थाना प्रभारी की ओर से लापरवाही बरती गई.

 

हत्या से लखनऊ तक हड़कंप, परिवार नेे लगायेेेेेेेे प्रधान पर आरोप

बाबर के घर वालों का आरोप है कि भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने से पट्टीदार नाराज हो गए और उसकी पिटाई कर दी. बाबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना 20 मार्च की, कुशीनगर के कठघरही गांव की है।

बीजेपी की जीत पर लोगों में लड्डू बांटता बाबर अली (फाइल फोटो)

कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी  समर्थक बाबर अली की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के आरोप में रामकोला थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल, बाबर अली की हत्या के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन हाथ पर हाथ धरी बैठी थी.

बाबर अली हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्टिव होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गई है. अभी तक दो आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके साथ ही रामकोला थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

10 मार्च को भाजपा की जीत के दिन जब उत्तर प्रदेश जश्न मना रहा था तो कुशीनगर के रामकोला का रहने वाला बाबर अली भी झूमता हुआ मिठाइयां बांट रहा था. एक मुस्लिम युवक का भाजपा की जीत पर इस कदर खुश होना उसकी ही बिरादरी के लोगों को रास नहीं आ रहा था. पट्टीदार और पड़ोसी तक नाराज थे.

पहले तो बाबर अली को धमकियां मिलती थीं, लेकिन 20 मार्च जो हुआ वो हैरान करने वाला है. कुछ लोग घर में घुस आए और फिर बाबर पर टूट पड़े. उसे इस कदर मारा कि वो अधमरा हो गया. घर वाले बचाने आए तो भी नहीं छोड़ा. बाद में मरा समझ कर सभी भाग गए. बाबर को कुशीनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां करीब हफ्तेभर तक जिंदगी और मौत से झूलने के बाद बाबर अली चल बसा. बाबर की निर्मम हत्या से कुशीनगर से लखनऊ तक हड़कंप है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी बस शुरू ही हुई और भाजपा के लिए प्रचार करने वाले बाबर की हत्या हो गई. मुख्यमंत्री योगी ने मौत पर दुख जताया और हत्या की जांच के आदेश दिए.

अपने कार्यकर्ता की हत्या से भाजपा नेता भी नाराज हैं. वो इंसाफ चाहते हैं. दोषियों को फौरन सलाखों के पीछे चाहते हैं. बाबर की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता जुटे. स्थानीय भाजपा विधायक पीएन पाठक ने खुद कंधा दिया. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया .

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले से पल्ला झाड़ लिया और इसे गंभीरता से नहीं लिया. जैसे ही बाबर की मौत की खबर मीडिया में चलने लगी उसके बाद परिजन शव को लेकर धरने पर बैठ गए जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आनन फानन में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया

जानिए कौन था बाबर अली, जिसने BJP की जीत पर बांटे थे लड्डू तो हो गई लिंचिंग

भाजपा की जीत पर मिठाई बांटता बाबर (फाइल फोटो)

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरहीं गांव के निवासी सूबेदार अली का सबसे छोटा बेटा बाबर अली गांव के अमवा चौराहे पर मुर्गा बेचने का कार्य करता था. बाबर के बड़े भाई रुस्तम अली की मौत 12 साल पहले हो गई थी और दूसरे नंबर का भाई चंदे आलम मुंबई में कपड़ा सिलाई का काम करता है.

घर में मां-पत्नी और दो बच्चे

पिता व बड़े भाई की मौत के बाद चंदे आलम व बाबर अलग-अलग अपनी घर गृहस्थी चलाते थे. घर में बाबर की मां-पत्नी के साथ एक बेटा व एक बेटी है, जिनकी उम्र क्रमशः 4 व 6 साल है. बाबर का 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ झुकाव हुआ और वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का प्रचार करने लगा.

दुकान से समय निकालकर करता था प्रचार

अपनी दुकानदारी से समय निकाल कर बाबर अली भाजपा प्रचार करता था, जो बाबर के पट्टीदारों को नागवार लगता था. कई बार दबाव बनाने पर भी बाबर अपने पट्टीदारों की बात नहीं माना और भाजपा का समर्थन करता रहा. 10 मार्च को मतगणना के बाद बाबर ने लोगों को मिठाई खिलाई तो हत्यारोपित पट्टीदारों की खुन्नस और बढ़ गई.

पट्टीदारों ने किया था हमला

पट्टीदारों ने 20 मार्च को घर में घुसकर बाबर को बुरी मारा पीटा. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बाबर की मौत के बाद उसका परिवार अनाथ हो गया है. बाबर के पास कोई पैतृक जमीन व संम्पत्ति नहीं है. दुकान लगाकर ही बाबर अपना जीवन यापन करता था.

जयश्रीराम का नारा लगाने पर विवाद

मृतक के भाई चंदे आलम ने बताया कि बाबर ने 10 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गांव में मिठाई बांटी थी. इस वजह से उसके पड़ोसी नाराज थे. इसके बाद 20 मार्च को दुकान से लौटने के बाद बाबर ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा दिया. इसके बाद पट्टीदार अजीमुल्लाह, आरिफ, ताहिद, परवेज ने साथियों के साथ उस पर हमला बोल दिया।

बाबर को छत से नीचे फेंक दिया गया था

मृतक की पत्नी फातमा ने बताया कि पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बाबर को पीटा था. जान बचाने के लिए बाबर अपनी छत पर चढ़ गया, लेकिन वहां भी पड़ोसी पहुंच गए और उसे छत से नींचे फेंक दिया. बाबर को इलाज के लिए रामकोला सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ में उसकी मौत हो गई.

CM योगी ने जताया दुख, दो आरोपित गिरफ्तार

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. घटना के 5 दिन बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया और आज दो और। स्थानीय भाजपा विधायक पीएन पाठक का कहना है कि बाबर की हत्या करने वाला कोई भी नहीं बचेगा, उनकी नस्लें याद करेंगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *