आंचल डेरी ने भी बाजार में उतारे टेट्रा पैक्ड दुग्ध उत्पाद

Uttarakhand Minister Saurabh Bahuguna Launched Anchal Brand Milk And Other Dairy Products In Tetra Pack
आंचल ने पहली बार टैट्रा पैक में उतारे दूध व अन्य प्रोडक्ट, मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया लांच

देहरादून 31 जुलाई। पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज यहां एक होटल में समारोहपूर्वक टेट्रा पैक आंचल दूध, छाछ व लस्सी की शुरुआत की है। पर्वतीय क्षेत्रों व चारधाम यात्रा मार्गों पर बढ़ती मांग देखते हुए उत्तराखंड सहकारी दुग्ध फेडरेशन ने यूएचडी टोंड दूध, मसाला छाछ व लस्सी को बाजार में उतारा है।
उत्तराखंड में टेट्रा पैक दूध और दुग्ध पदार्थों का वार्षिक व्यवसाय 100 करोड़ रुपए है। अभी तक इस व्यवसाय में अमूल, मदर डेयरी, वेरका कंपनियों का कब्जा है। पहली बार उत्तराखंड सहकारी दुग्ध फेडरेशन ने टेट्रा पैक में आंचल दूध, छाछ, लस्सी को बाजार में उतारा है। सरकार ने पांच वर्षों में कुल व्यवसाय का 20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है।
सोमवार को सुभाष रोड स्थित एक होटल में पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टेट्रा पैक आंचल दूध, छाछ व लस्सी की शुरुआत की। पर्वतीय क्षेत्रों व चारधाम यात्रा मार्गों पर बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तराखंड सहकारी दुग्ध फेडरेशन ने यूएचडी टोंड दूध, मसाला छाछ व लस्सी बाजार में उतारी है। कार्यक्रम में अल्ट्रा हाई टेंपरेचर (यूएचटी) आंचल दूध व अन्य पदार्थों की प्रदेश से बाहर मार्केटिंग के लिए एक्सप्रेस रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू किया।
इस मौके पर पशुपालन मंत्री बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने मार्केटिंग व ब्रांडिंग की कार्ययोजना तैयार की है। एक साल में सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के हित में कई निर्णय लिए हैं। गंगा गाय योजना में दुधारू पशु खरीदने को सामान्य वर्ग को 50 प्रतिशत, एससीएसटी व महिलाओं को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। भूसे पर 50 प्रतिशत और साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

दुग्ध उत्पादकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत में 7 से 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इस मौके पर चार जिलों के आठ विक्रय एजेंटों को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा, दुग्ध फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, निदेशक दुग्ध विकास संजय खेतवाल, प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा मौजूद थे।
नगर निगम परिसर में खुलेगा आंचल कैफे
आंचल दूध व उत्पादों की मार्केटिंग के लिए नगर निगम देहरादून परिसर में आंचल कैफे खोला जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने जगह देने की सहमति दे दी है। सरकार ने प्रदेशभर में 500 आंचल मिल्क बूथ व कैफे खोलने की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *