अमजा लक्सर ने उठाई पीएम आवास में सवा लाख के घोटाले पर आवाज, धरने की चेतावनी

 

ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर ने पीएम आवास में सवा लाख के गबन पर कार्रवाई को सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

हरिद्वार 03 अप्रैल (राम गोपाल सैनी) -लक्सर नगर पालिका में आवास के नाम पर हुए उजागर भ्रष्टाचार मामले में अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर नाराज पत्रकार संगठन ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड , हरिद्वार की लक्सर ईकाई ने नाराजगी जताते हुए अध्यक्ष प्रवीण सैनी व महामंत्री संजय धीमान  के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लक्सर उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा और 7 अप्रैल तक कोई कार्रवाई ना करने पर लक्सर नगर पालिका परिषद में अनिश्चितकालीन धरना देने की भी चेतावनी दे डाली।
आपको बता दे कि लक्सर नगर पालिका परिषद में 2017 व 2018 में आवास के नाम पर गलत सूचनाओं के आधार पर लिये एक लाख 20 हजार रुपये के मामले में लक्सर उपजिलाधिकारी ने पालिका के तत्कालीन इईओ व लाभार्थी अमित गिरी गोस्वामी के साथ विभागीय कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के आदेश लक्सर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिये थे।

उस पर अभी तक कोई कार्रवाई ना होने से नाराज लक्सर ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने तीन दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई ना होने पर संगठन ने अनिश्चिकालीन धरना देने की भी चेतावनी दी है।
Byet–चन्द्रशेखर तहसीलदार लक्सर
Byet–प्रवीण सैनी अध्यक्ष ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर
Byet–संजय धीमान महामंत्री ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर
Byet–सूरज सचिव ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन लक्सर

 

 

ज्ञापन देने वालों में प्रवीण सैनी, संजय धीमान, जसवीर सिंह,अनिल त्यागी, रामगोपाल, अरुण कुमार,इस्लाम प्रधान, जाने आलम, सूरज सिंह, प्रवीण गोयल, अर्जुन सिंह,कर्षणकान्त, रजनीश धीमान ,कविता, राजेश लाभा ,जसवीर सिंह , जोनी चोधरी सूरज सिंह, संजय धीमान, अरुण , आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *