करौली में नवसंवत्सर रैली पर हमला,42+ घायल, कर्फ्यू, इंटरनेट बंद

नव संवत्सर पर निकली रैली पर पथराव में के बाद हिंसा, साम्प्रदायिक तनाव के बाद कर्फ्यू लगाया गया

राजस्थान के करौली जिले के फूटा कोट इलाके में शनिवार को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में अल्पसंख्यक समुदाय बहुल इलाके से गुजर रही एक बाइक रैली पर पथराव हुआ। इसके बाद एक दुकान और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।

जयपुर/करौली 02 मार्च: राजस्थान के करौली में शनिवार को नवसंवत्सर पर निकाली गई बाइक रैली पर पथराव से हिंसा भड़क गई। मामला फूटा कोट इलाके से जुड़ा है। यहां अल्पसंख्यक समुदाय बहुल इलाके से गुजर रही एक बाइक रैली पर पथराव हुआ। इसके बाद एक दुकान और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार इलाके में तनाव उत्पन्न होने पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लोगों को समझाने व शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय बहुल इलाके से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव के बाद इलाके में आगजनी की घटनाएं हुई। उपद्रवियों ने एक बाइकें और दुकानें आग के हवाले कर दी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने को पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह सहित कई उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, शांति बनाए रखें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली में हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है कि ‘डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रख कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।’

इससे पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में भी पिछले महीने साम्प्रदायिक तनाव बढ़ा था। बता दें कि भीलवाड़ा को राजस्थान का मिनी मैनचेस्टर कहा जाता है। यूं तो किसी जमाने में इसे खनिजों का संग्रहालय भी कहा जाता था। लेकिन पिछले 5 दिनों से यहां की टेक्सटाइल इंडस्ट्री और माइन्स से ज्यादा जिसकी चर्चा है वो है साम्प्रदायिक सौहार्द की। इसी सौहार्द पर मानों वर्षों बाद एक बार फिर किसी की नजर लग गई है। अब तक हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच यहां अमन-चैन की जो बयार बह रही थी। उसी आबोहवा में कुछ लोग सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश में लगे हैं। यही कारण है कि अचानक आपसी रिश्तों में खटास पैदा हो रही है।

कांग्रेस की सरकार थी जो कि गद्दारों का पूरा smarthan करती है isliye आतंकवादी लोगोों ने asi ghatna को अंजाम दिया है उनको maloom है कि unka कुछ नहीं होगा । ऐसे haalat up में करके देख ले … पता चल जाएगा+
sandeep kumar purwar

 इंटरनेट बंद:हिंदू संगठनों के जुलूस पर पथराव के बाद दुकानों में आग लगाई, कर्फ्यू; 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 घायल

राजस्थान के करौली शहर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव हो गया। पथराव कर रहे लोगों ने छह से ज्यादा दुकानों में आग लगा दी, साथ ही दो बाइक को भी जला दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने 3 अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी कर दिए। कलेक्टर ने कहा- SP ने तनाव के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से माहौल बिगड़ने की आशंका जताई थी।

SP शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही थी। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची, कुछ बदमाशों ने उस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है। 30 उपद्रवियों को डिटेन किया गया है।

पथराव की वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकान और दो बाइक में आग लगा दी। आग से दुकानें पूरी तरह जल गईं। उपद्रव की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करना चाहा, लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं।

रैली हटवाड़ा बाजार पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

शाम करीब 5:15 बजे पथराव

नव संवत्सर पर निकाली जा रही बाइक रैली को ध्रुव घटा संत हरेंद्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रही थी। रैली शाम 4 बजे शहर के रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से शुरू होकर कलेक्ट्री चौराहा, हाथी घटा, गुलाब बाग, हॉस्पिटल रोड, फूटा कोट होते हुए करीब 5:15 बजे हटवाड़ा बाजार पहुंची तो कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

हॉस्पिटल में पहुंचे घायल। पथराव में 4 पुलिसकर्मियों समेत 42 लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है।

जयपुर से भेजी फोर्स

तनाव के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर से 50 पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक पुलिसकर्मी भेजे गये हैं। इसके साथ ही ADG संजीव नार्झरी, IG भरत मीणा, DIG राहुल प्रकाश एवं करौली के पूर्व SP मृदुल कछवाहा को भेजा गया है। IG भरतपुर प्रसन्न कुमार खमेसरा व IG कानून व्यवस्था भरत मीणा भी मौके पर पहुंच गए। ADG कानून-व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया ने की शांति की अपील ।

बाइक रैली को ध्रुव घटा संत हरेंद्र नाथ सरस्वती ने रामस्नेही कीर्ति राम आदर्श विद्या मंदिर से रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रही थी।

राजस्थान के करौली जिले के फूटा कोट इलाके में शनिवार (2 अप्रैल, 2022) को नव संवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव बाद दुकानें और बाइकेें आग के हवाले कर दी गई जिससे इलाके में तनाव हो गया। नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर मुस्लिमों के सुुुुनियोजित पथराव के बाद शहर में तनाव है।


कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि मदन मोहन मंदिर इलाके में मुस्लिम भीड़ ने दर्जन से ज्यादा दुकानें और तीन बाइकें आग के हवाले कर दी हैैं।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 43 से अधिक लोगों और चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। पुष्पेंद्र नाम के व्यक्ति की हालत गंभीर है। उसे जयुपर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल लाए जाने वाले घायलों के शरीर पर चाकू से वार के भी निशान हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव और एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया हिन्दू-मुस्लिम मसले को देखते हुए मौके पर मौजूद हैं और बिगड़ते हालात को काबू में करने का प्रयास कर रहे हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में भी पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।  पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी लोगों को समझाने व शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि उसकी भी दुकान फूँक दी गई है। साथ ही पूरे इलाके में भारी उपद्रव और आगजनी हो रहा है।

इधर, राजस्थान में माहौल बिगड़ते ही नव वर्ष पर निकाली जा रही बाइक रैली को रद्द कर दिया गया है। पुलिस पर भी पथराव किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। वहीं आगजनी से अब तक लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि करौली में बिगड़ते हालात को देखते हुए आईजी भूपेंद्र सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। विधायक लखन सिंह भी जयपुर से करौली के लिए रवाना हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *