अमरीकी कंपनी GQG पार्टनर्स ने अडाणी की चार कंपनियों में 15556 करोड़ में खरीदी हिस्सेदारी

Adani Group Promoter Sells Stake Worth Rs 15,446 Cr In Four Companies To Fii

Gautam Adani: हिंडनबर्ग के भंवर में फंसे गौतम अडानी ने चार कंपनियों में बेची हिस्सेदारी, जानिए किसने खरीदी

गौतम अडानी ने अपनी चार कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी बेची है। प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा अडानी फैमिली ट्रस्ट ने ओपन मार्केट के जरिए अडानी ग्रुप के 21 करोड़ शेयर 15,556 करोड़ रुपये में बेच दिए। अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने सेकेंडरी ब्लॉक ट्रेड ट्रांजैक्शंस से यह हिस्सेदारी खरीदी है।

हाइलाइट्स
1-एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने चार कंपनियों में बेची हिस्सेदारी
2-एक अमेरिकी कंपनी ने खरीदे 15,446 करोड़ रुपये के शेयर
3-अडानी एंटरप्राइजेज में 5,460 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी
4-बुधवार को लगातार तीसरे दिन आई अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

नई दिल्ली 02 फरवरी: मुसीबत में घिरे कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपनी चार कंपनियों में कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट (SB Adani Family Trust) ने आज ओपन मार्केट के जरिए अडानी ग्रुप (Adani Group) की चार कंपनियों के 21 करोड़ शेयर 15,556 करोड़ रुपये में बेच दिए। यह ट्रस्ट प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है। ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक ट्रस्ट ने ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में हिस्सेदारी बेची है। अमेरिका की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने सेकेंडरी ब्लॉक ट्रेड ट्रांजैक्शंस से यह हिस्सेदारी खरीदी है। इन सभी कंपनियों के शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों ने तो अपर सर्किट छुआ।

जीक्यूजी ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की खरीदारी 1,410.86 रुपये के भाव पर की और कुल 5,460 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह एपीएसईजेड के 5,282 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह खरीदारी 596.20 रुपये के भाव पर की गई। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 668.4 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 504.6 रुपये के भाव पर खरीदे। अमेरिकी कंपनी ने अडानी ट्रांसमिशन में 1,898 करोड़ रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी में 2,806 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अडानी ग्रुप ने कहा कि अमेरिका कंपनी का निवेश देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने इस ट्रांजैक्शन में ब्रोकर की भूमिका निभाई।

अडानी ग्रुप पर 2.21 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसका लगभग आठ प्रतिशत अगले वित्त वर्ष के अंत तक चुकाना है। अडानी एंटरप्राइजेज में बिक्री से पहले प्रमोटर्स की 72.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें 3.8 करोड़ शेयर या 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,460 करोड़ रुपये में बेची गई। अडानी पोर्ट्स में प्रमोटर ग्रुप की 66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसमें से 8.8 करोड़ शेयर यानी 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी 5,282 करोड़ रुपये में बेची गई। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन में प्रमोटर्स की 73.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और इसमें 2.8 करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,898 करोड़ रुपये में बेची गई। अडानी ग्रीन में प्रमोटर्स की 60.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और इसमें 5.5 करोड़ शेयर या 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,806 करोड़ रुपये में बेची गई।

अमेरिकी कंपनी की पहले ही दिन हुई चांदी

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 2.69 प्रतिशत की उछाल के साथ 1606.70 रुपये पर बंद हुआ। यानी अमेरिकी कंपनी को एक ही दिन में हर शेयर पर करीब 196 रुपये का लाभ हुआ। इसी तरह अडानी पोर्ट्स का शेयर 3.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 623.20 रुपये पर बंद हुआ। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर पांच प्रतिशत तेजी के साथ 708.35 रुपये और अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर भी पांच प्रतिशत तेजी के साथ 535.25 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह अमेरिकी कंपनी ने पहले ही दिन जमकर लाभ कमाया। जानकारों का कहना है कि इस डील से गौतम अडानी की कुछ राहत मिलेगी और निवेशकों का भरोसा भी बढ़ेगा। बुधवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी आई। दो दिन में ग्रुप के मार्केट कैप में 74,302.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही यह 7.86 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
अडानी ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि हम जीक्यूजी का स्ट्रैटजिक इनवेस्टर के रूप में स्वागत करते हैं। यह ट्रांजैक्शन अडानी ग्रुप की कंपनियों में ग्लोबल इनवेस्टर्स का भरोसा दिखाता है। जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन और सीआईओ राजीव जैन ने कहा कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं। ये कंपनियां आने वाले समय में देश की इकॉनोमी और एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगी। 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

Guatam Adani Earn 4 Billion Dollar In A Day But Long Struggle To Get Back His Position
गौतम अडानी पर धनवर्षा, एक दिन में ₹ 3,38,57,88,20,000 बढ़ी दौलत, लेकिन दिल्ली अभी भी दूर

लंबी है गौतम अडानी की लड़ाई

गौतम अडानी की दौलत बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों ने उनकी संपत्ति में तेजी आई है। सिर्फ एक दिन में उनका नेटवर्थ 4.1 अरब डॉलर बढ़ा है, लेकिन उन्हें अपनी पुरानी कुर्सी हासिल करने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी। गौतम अडानी के लिए शेयर बाजार से भी खुशखबरी आई है।

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के कारण अडानी समूह को बड़ा झटका लगा है। निगेटिव रिपोर्ट के कारण अडानी को कितना पड़ा नुकसान हुआ, ये हम सब पिछले एक महीने से देख रहे हैं। अडानी के शेयरों में गिरावट इतनी आई कि शेयर 85 प्रतिशत तक गिर गए। अडानी के शेयरों में ही नहीं बल्कि गौतम अडानी के नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई। गौतम अडानी का नेटवर्थ एक महीने में 130 अरब डॉलर से गिरकर 31 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को लेकर निगेटिव खबर जारी की। इस रिपोर्ट के कारण अडानी समूह का मार्केट कैप 140 अरब डॉलर गिर गया।

रोडशो के साथ लौटी तेजी

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के कारण अडानी समूह को झटका लगा जिसके बाद कंपनी ने डैमेज कंट्रोल के लिए विदेश में रोडशो का ऐलान किया। सिंगापुर और हांगकांग में रोडशो का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक अडानी समूह के अधिकारियों से निवेशकों से सामने अपनी स्थिति , अपने कर्ज, अपने कैश फ्लो की डिटेल साझा की। कंपनी के इस पहल का असर शेयरों पर दिखने लगा। बीचे तीन दिनों सें अडानी के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है। अडानी के शेयर तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पांच शेयरों में तो अपर सर्किट भी लगा है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Share Price), अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Share Price), अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Share Price), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Share Price) में आज अपर सर्किट लगा। वहीं अडानी के 10 के 10 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।

गौतम अडानी की दौलत बढ़ी

शेयरों में तेजी का असर गौतम अडानी के नेटवर्थ पर देखने को मिला है। बीते दो दिनों से फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स पर गौतम अडानी टॉप गेनर बन रहे है। एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति कमाने वालों में गौतम अडानी सबसे ऊपर चल रहे हैं। गौतम अडानी के नेटवर्थ पर नजर डाले तो तीन दिनों के भीतर अडानी की दौलत में 9 अरब डॉलर के करीब बढ़ चुकी है। सिर्फ आज उनकी संपत्ति में 4.1 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। तीन दिनों में उनकी दौलत 31 अरब डॉलर से बढ़कर 39.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। फोर्ब्स बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी टॉप 30 में वापसी कर चुके हैं। वर्तमान में उनकी रैकिंग 27वीं है।

वापसी के लिए लंबी लड़ाई

गौतम अडानी की दौलत बढ़ रही है, शेयरों में तेजी लौट रही है, लेकिन अभी उनके लिए दिल्ली दूर है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने में उन्हें काफी वक्त लगेगा। इस हमले ने अडानी को 2 साल पीछे कर दिया है। इस रिपोर्ट के आने से पहले तक गौतम अडानी की दौलत 130 अरब डॉलर थी। यानी अभी इस लक्ष्य को वापस पाने को उन्हें 91 अरब डॉलर की दौलत और जोड़नी होगी। कंपनी के मार्केट कैप को पूर्व स्थिति में लाने के लिए 400 गुणा छलांग लगानी पड़ेगी। यानी दौलत के मामले में भले ही गौतम अडानी बढ़ रहे है, लेकिन पूर्व लक्ष्य तक पहुंचने को उन्हें अभी काफी जोर लगाना होगा। बता दें कि साल 2022 में गौतम अडानी 150 अरब डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्योगपति बन गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *