अग्निपथ पर उपद्रव को फेक न्यूज फैलाने को 35 वाट्स एप ग्रुपों पर बैन, बिहार में 804 बंदी

अग्निपथ पर फेक न्यूज फैलाने के खिलाफ एक्शन:केंद्र ने 35 वॉट्सऐप ग्रुप पर लगाया बैन, कोचिंग सेंटर्स पर राज्यों में कार्रवाई जारी

पटना/हैदराबाद 19 जून। अग्निपथ स्कीम पर फेक न्यूज फैलाने वाले 35 वॉट्सऐप ग्रुप पर केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इन ग्रुप्स पर ​​​​​​अग्निपथ स्कीम को लेकर भ्रामक मैसेज फैलाए जा रहे थे। हालांकि इन ग्रुप्स के एडमिन पर क्या एक्शन ली गई ये अभी स्पष्ट नहीं है। यह एक्शन गृह मंत्रालय ने लिया है।

बिहार में अग्निपथ बवाल पर 145 FIR दर्ज, अब तक 804 गिरफ्तारियां, पटना की 6 कोचिंग संस्थानों पर भी नकेल

Action on Agnipath miscreants: बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव को लेकर पटना समेत विभिन्न जिलों में अबतक कुल 145 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. पुलिस ने 804 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया है. पटना में 190 गिरफ्तारियां हुई हैं. 6 कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध भी केस दर्ज किये गये हैं

बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में हुए उपद्रव को लेकर पटना समेत विभिन्न जिलों में अबतक कुल 145 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. इस सिलसिले में पुलिस ने 804 अराजकतत्वों को अबतक गिरफ्तार किया है. इन लोगों को हिंसा, आगजनी और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि जिन व्यक्तियों एवं युवाओं की इन घटनाओं में संलिप्तता पाई जाएगी उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.


पुलिस मुख्यालय ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को किसी के बहकावे में आकर हिंसक गतिविधियों में सम्मिलित होने से रोकें. कोई भी गलत कदम छात्रों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है. और अफवाहों पर ध्यान ना दें. वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य के 17 जिलों में इन्टरनेट सेवा निलंबित है. राज्य में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए बिहार पुलिस बल के अतिरिक्त अर्ध सैनिक बलों की भी विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है.

पटना में अबतक 190 गिरफ्तारी

अग्निपथ योजना के विरोध में पटना में अबतक 190 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 6 कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध भी केस दर्ज की गई है. ये दानापुर, मसौढ़ी और मनेर के संस्थान हैं. इस बीच डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल परिचालन को सामान्य करने पर मंथन किया. कल भी सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगा. डीएम ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

इन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज
यथार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी डीडीएस कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ीज्ञआरक्षण कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ी आसरा कोचिंग इंस्टीट्यूट, मसौढ़ीज्ञटार्गेट कोचिंग, मनेरनिरंजन कोचिंग, दानापुर

मुख्य सचिव ने कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएस ने सभी अधिकारियों को उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ-साथ गिरफ्तारी के निर्देश दिए. बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर खास निर्देश दिए गये.

केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस योजना पर हिंसा भड़काने के लिए तरह-तरह की फेक न्यूज भी फैलाई जा रही है.

केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस योजना पर हिंसा भड़काने के लिए तरह-तरह की फेक न्यूज भी फैलाई जा रही है. गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने रविवार को अग्निपथ योजना और अग्निवीरों पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिबंध लगाया है. अफवाह फैलाने और विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के आरोप में कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

व्हाट्सएप से फैलाई जा रही फेक न्यूज

गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने व्हाट्सएप फैक्ट-चेकिंग के लिए 8799711259 नंबर भी जारी किया है. बिहार जैसे राज्यों में विरोध प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खास तौर पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने की खबरों के बीच यह कार्रवाई हुई है. इन विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रेन की बोगियों को आग लगाने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं.

12 जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित

17 जून को बिहार सरकार ने रविवार तक को 12 जिलों में इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था. बिहार सरकार ने कहा था कि जनता को भड़काने और जान-माल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से अफवाहें फैलाने को आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने को इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. पटना में जिला प्रशासन ने यह भी कहा कि गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के मोबाइल फोन से एकत्र की गई जानकारी, कोचिंग सेंटरों की भूमिका की ओर इशारा करती है.

कोचिंग सेंटर का मालिक हिरासत में

तेलंगाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के नरसरावपेट शहर में एक कोचिंग संस्थान के मालिक को कथित तौर पर अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हिरासत में लिए गए आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में आठ कोचिंग संस्थान के मालिक पूर्व सैनिक अवुला सुब्बा राव पर हकीमपेट आर्मी सोल्जर्स नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है, जिसमें सेना के सैकड़ों उम्मीदवार शामिल थे. इस ग्रुप पर, उसने सभी सदस्यों को मैसेज भेजकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने को कहा था.

नहीं वापस ली जाएगी योजना

विरोध के बीच, केंद्र ने स्पष्ट कर दिया है कि चार साल के कार्यकाल को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया जाएगा. तोड़फोड़ और आगजनी के मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हिंसक प्रदर्शन करने वाले भर्ती नहीं होंगे. उम्मीदवारों को लिखित शपथपत्र देना होगा कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया. प्रतिज्ञा सत्यापन पुलिस करेगी.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं।

हालांकि प्रधानमंत्री ने सीधे-सीधे अग्निपथ योजना उल्लेख नहीं किया। उनका भाषण दिल्ली मे विकास कार्यों को लेकर था।

बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर हो रहे विरोध के बीच रविवार को कहीं हिंसा नहीं हुई। 16 जून से 18 जून के बीच हुई हिंसा के मामले में अब तक 145 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कुल 804 लोग गिरफ्तार किये गये हैं।

बिहार और तेलंगाना में कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई

बिहार और तेलंगाना में हिंसा के पीछे कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने आई है। बिहार में 3 कोचिंग संस्थानों और तेलंगाना में एक के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। तेलंगाना में एक कोचिंग संचालक  गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस के अनुसार संचालक ही हिंसा के पीछे मास्टरमाइंड था।

पटना के करीब तारेगना स्टेशन पर उपद्रव बाद मसौढ़ी के अंचलाधिकारी के बयान पर मसौढ़ी थाने में FIR दर्ज हुई है। इसमें तीन कोचिंग पैराडाइज, आदर्श, बीडीएस के संचालकों सहित 70 नामजद और 500 अज्ञात शामिल हैं। मसौढ़ी ASP के अनुसार, उपद्रवियों को गिरफ्तार करने को रात में छापेमारी होगी।

बिहार के ADG (लॉ एंड आर्डर) संजय सिंह ने बताया कि बीते तीन दिनों में 620 लोग गिरफ्तार किये गये हैं और 130 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पटना के DM बोले- वॉट्सऐप चैट की जांच करेंगे

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया से कहा- मसौढ़ी मामले में 6-7 कोचिंग संस्थानों की भूमिका सामने है। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज कर लोगों को भड़काया गया है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई होगी।

एक अनुमान के मुताबिक बिहार में 4 हजार कोचिंग संस्थान है, जिसमें ज्यादा राजधानी पटना में है। इन संस्थानों का सालाना कारोबार करीब 500 करोड़ रुपए है।

कोचिंग से छुट्टी के बाद हुआ था भारी बवाल

पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्‍टेशन के शनिवार सुबह पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई। प्रदर्शनकारी स्टेशन में तोड़फोड़ करने लगे। पार्किंग में खड़ी गाड़ियां आग के हवाले कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया है। बचाव में पुलिस ने 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई।

सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ का सबसे ज्यादा विरोध UP, बिहार, MP, राजस्थान समेत 7 राज्यों में हो रहे हैं।

अग्निवीरों ने 4 दिनों में फूंके रेलवे के 700 करोड़

सिर्फ बिहार में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
हिंसक आंदोलन से सिर्फ बिहार को 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अब तक 4 दिन में ट्रेनों की 60 बोगियों के साथ 11 इंजन को आग के हवाले किया गया है। इसके अलावा, 20 से अधिक जगह रेल संपत्ति, दानापुर में पार्सल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां और पटना सहित राज्य के 15 जिलों में रेल संपत्ति जलाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *