बुलडोजर बाबा की अपार सफलता के बाद अब मप्र में बुलडोजर मामा

उत्तर प्रदेश में ‘बुलडोजर बाबा’ की अपार सफलता के बाद मध्य प्रदेश में ‘बुलडोजर मामा’ की इंट्री, जानिए किन पर कार्रवाई कर रही है शिवराज सरकार

अजय त्रिपाठी, जबलपुर 04 मार्च।प्रदेश में बुलडोजर बाबा की अपार सफलता के बाद अब मध्य प्रदेश में बुलडोजर मामा मैदान में आ गए है. भोपाल में तो बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसकी होर्डिंग लगवा दी है.

उत्तर प्रदेश में ‘बुलडोजर बाबा’ की अपार सफलता के बाद मध्य प्रदेश में ‘बुलडोजर मामा’ की इंट्री, जानिए किन पर कार्रवाई कर रही है शिवराज सरकार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुलडोजर बाबा (bulldozer baba) की अपार सफलता के बाद अब मध्य प्रदेश में बुलडोजर मामा (bulldozer Mama) मैदान में आ गए हैं. बलात्कारियों के घर ढहाए जाने के बाद शिवराज मामा को बुलडोजर मामा की उपमा दी गई है. भोपाल (Bhopal) में तो भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसकी होर्डिंग तक लगवा दी है. इससे स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव में गुंडे-बदमाशों और माफिया पर कार्रवाई का भी जमकर प्रचार होगा.

बुलडोजर बाबा के तर्ज पर चलाया जा रहा है बुलडोजर मामा

उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में विपक्ष के ‘यूपी में का बा’ के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘बुल्डोजर बाबा’ के नाम पर फेमस करने का प्रचार अभियान चलाया गया था. अब इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ‘बुलडोजर मामा’ के रूप में ब्रांडिंग शुरू हो गई है. भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने राजधानी की सड़कों पर होर्डिंग लगाकर ‘बुलडोजर मामा’ का प्रचार शुरू किया है. होर्डिंग में मुुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो के साथ लिखा गया है..’बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा’. विधायक रामेश्वर शर्मा के ट्वीट के बाद #बुलडोजर _मामा को ट्विटर पर ट्रेंड करवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नहीं करेंगे आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्य्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा साफ है. वह राज्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे और मध्य प्रदेश मेें महिलाओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर मामा शिवराज सिंह चौहान बुलडोजर चलाएंगे.

प्रदेश में की जा रही है कार्यवाही

मध्य प्रदेश में सोमवार को रेप की दो अलग-अलग घटनाओं में आरोपितों के घर बुलडोजर लगाकर ढहा दिए गए. श्योपुर में पुलिस एवं जिला प्रशासन ने श्योपुर में नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित युवक मोहसिन ,रियाज और शहवाज के घरों पर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए उन्हें जमींदोज कर दिया. इसी तरह सिवनी जिले में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों पर बुलडोजर मामा का कहर बरपा. सिवनी जिले के कुरई में 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ 5 आरोपितों केे दुुुष्कर्म एवं पिटाई के बाद कार्यवाही की गई. कलेक्टर और एसपी ने स्वयं खड़े रहकर जेसीबी चलवाई. इस मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए है।

रीवा में फिर चला ‘मामा का बुलडोजर’, जेल में बंद बाहुबली संजय त्रिपाठी का तोड़ा जा रहा कॉम्प्लेक्स
रीवा (Rewa) के पड़रा रेलवे मोड़ के पास बने कॉम्प्लेक्स को तोड़ रहा प्रशासन

आपराधिक मामलों में लिप्त एवं भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा एन्टी भू-माफिया अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को रीवा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाहुबली संजय त्रिपाठी (Sanjay Tripathi) के निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उक्त कॉम्प्लेक्स शहर के पड़रा स्थित रेलवे मोड़ के पास स्थित है।

सरकारी भूमि पर नक्शा के विपरीत भवन

जिस निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को प्रशासन गिरा रहा है। उसे लेकर रीवा एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि उक्त भवन का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन में बना हुआ है, तथा नगर-निगम में जो नक्शा का नियम है उसका पालन भी नही किया गया हैं। सरकारी भूमि में नक्शा के विपरीत बने भवन को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।

लगाई गई मशीने

भवन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर-निगम अमला ने दो जेसीबी एवं 4 मंजिला भवन को गिराने के लिए ड्रील मशीन भी लगाई है। जिससे पक्के भवन को गिराया जा रहा है।
इस कर्रवाई में जिला प्रशासन से एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला, नगर निगम के एसके चुर्तर्वेदी सहित अतिक्रमण दस्ता का स्टाफ तो वही मौके पर सीएसपी मनोज वर्मा, सीएसपी सचितानंद, सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेन्द्रनाथ शर्मा सहित शहर के थानों के थाना प्रभारी एवं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इतना ही नही पुलिस लाइन से काले कपड़ों में एक कमांडो टीम भी मौके पर तैनात की गई है।

जेल में है संजय त्रिपाठी

जिस निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को तोड़ा जा रहा है उसे संजय त्रिपाठी के द्वारा बनवाया गया है। बता दे कि राजनिवास में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपित महंत सीताराम को सरंक्षण देने का आरोप संजय त्रिपाठी पर है। पुलिस उन्हे भोपाल से गिरफ्तार करके रीवा के केंद्रीय कारागार में बंद कर दी है।

‘सरकारी भूमि में नगर-निगम के नक्शा के विपरीत बने काम्पलेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है’ अनुराग तिवारी, एसडीएम

जबलपुर में हुई बड़ी कार्रवाई, हिस्ट्रीशीटर रईस चपटा के अवैध निमार्ण पर चला ‘शिवराज मामा’ का बुलडोजर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रईस चपटा के अवैध निमार्ण पर बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया गया है. 4000 वर्ग फीट में किए गए अवैध निर्माण पर यह कार्रवाई की गई है.

(अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘मामा’ का बुलडोजर जमकर गरज रहा है. इसी में जबलपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश रईस चपटा के जमीन पर कब्जा कर कराया निर्माण प्रशासन की संयुक्त टीम ने जमींदोज कर दिया. बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से इसका निर्माण किया गया था.

टेढ़ी नीम के पास 4000 वर्ग फीट में रईस चपटा के किए गए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बीच झगड़े एवं तनातनी की आशंका को देखते हुए एएसपी गोपाल खांडेल, आईपीएस शशांक, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया, सीएमपी अखिलेश गौर, सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम, आरआई सौरव तिवारी, केंट टीआई विजय तिवारी, हनुमानताल टीआई, उमेश गोल्हानी, गोहलपुर थाना प्रभारी अरविंद चौबे, टीआई निरूपा पांडे, टीआई विजय परस्ते, बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट सहित भारी पुलिस फोर्स एवं जेएमसी की अतिक्रमण दस्ते को तैनात किया गया था.

रईस चपटा द्वारा पचकुईया हड्डी गोदाम की ढाल पर बना ऑफिस एवं बहोराबाग मार्केट के सामने 2500 वर्गफीट में निर्मित मकान को तोड़ते हुए कब्जा मुक्त किया गया है. तोड़े गए स्थाई और अस्थाई निर्माण में कुछ जमीन रईस चपटा के नाम पर दर्ज होना बताया जा रहा लेकिन उसमें निर्माण बगैर अनुमति के किया गया था.

 

दस्तावेज पेश नहीं कर सका

एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि बदमाश रईस चपटा द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ा गया है. कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और जेएमसी कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में कार्रवाई की गई है. रईस अहमद ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कुछ जमीन को किराए पर दे दिया था.

यहां अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिली थी. निर्माण तोड़ने से पहले दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन किसी प्रकार के दस्तावेज न होने के कारण कार्रवाई की गई है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कुख्यात अपराधी, भू माफिया, मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी रहेगा.

26 साल से अपराधिक रिकार्ड

रईस उर्फ चपटाा( पिता वसीर अहमद, उम्र 51 वर्ष्ष, निवासी पचकुईया ठक्कर ग्राम, थाना हनुमानताल) के विरुद्ध वर्ष 1996 से 15 अपराध थाना हनुमानताल में दर्ज हैं, इसमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, जुआ, सट्टा एवं मारपीट प्रकरण के पंजीबद्ध है. बताया जाता है कि रईस उर्फ चपटा गांजा तस्करी में भी शामिल रहा है. वर्तमान में रईस अहमद सफेदपोश भू-माफिया है.

जंगल की जमीन बेचकर कमाए करोड़ों रुपये

रईस अहमद ने टेढ़ीनीम, पचकुईया हड्डीगोदाम एवं बहोराबाग मार्केट के समीप नजुल की जमीन पर कब्जा कर कुछ अपने कब्जे में रखा था और कुछ जमीन को बेच दिया था. रईस अहमद ने वन की जमीन पर भी कब्जा कर रखा था. कार्रवाई के दौरान मौके पर चर्चा रही कि रईस ने शासकीय जमीनों का सौदा करते हुए करोड़ों रुपए की दौलत कमाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *