रीवा रेप में महंत, ब्राह्मण नेता समेत पांच को जेल

रीवा रेप केस: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका भांजा भी अरेस्ट, आरोपित महंत को भगाने में की थी मदद

रीवा राजनिवास में महंत द्वारा नाबालिग लड़की से रेप के आरोपित को संरक्षण देना अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और उनके भांजे अंशुल मिश्रा को महंगा पड़ गया. महंत से पूछताछ एवं जांच में पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर आरोपित संजय त्रिपाठी एवं अशुल मिश्रा को रीवा पुलिस ने भोपाल में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी.

स्टोरी हाइलाइट्स
मध्य प्रदेश के रीवा में नाबालिग से गैंगरेप का मामला

राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और उनका भांजा अरेस्ट

महंत सीताराम को भागने में मदद करने का आरोप

रींवा तीन अप्रैल। प्रदेश के रीवा राज निवास में नाबालिग से  गैंगरेप मामले में  पुलिस ने श्री राम जानकी मंदिर बहराइच के महंत सीताराम को गिरफ्तार करने के साथ ही ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और प्रदेश संयोजक अंशुल मिश्रा को भी अरेस्ट कर लिया है।

इन पर आरोप है कि इन्होंने बलात्कारी महंत सीताराम की भागने में मदद की थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित संजय त्रिपाठी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले हैं. संजय त्रिपाठी ने अपराध पर पर्दा डालने को ब्राह्मण महासभा गठित की और उसका अध्यक्ष बन गया. अपने सगे भांजे को संयोजक बना देश प्रदेश के कई नेताओं से तालमेल बना लिए.

पुलिस ने 1 अप्रैल को संजय त्रिपाठी को भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार कर उसे और अन्य आरोपितों को कोर्ट में पेश किया. जहां से महंत, संजय त्रिपाठी अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, संयोजक अंशुल मिश्रा और तौफीक अंसारी को जेल भेज दिया गया है.

फूट-फूट कर रोया संजय त्रिपाठी

रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि महंत से पूछताछ एवं जांच में मिली जानकारी के आधार पर आरोपित संजय त्रिपाठी एवं अशुल मिश्रा गिरफ्तार हुए है. आरोपितों पर पुलिस ने धारा 342, 504, 323, 328, 376 (D) 506 और POCSO एक्ट में मुकदमा किया .   संजय त्रिपाठी थाने में फूट-फूट कर रोया और खुद को बेगुनाह बताता रहा. उसने कहा कि वह निर्दोष है और उसे केस में फंसाया गया है

रेपिस्ट महंत सीताराम गिरफ्तार, हुलिया बदलकर भागने की फिराक में था

रीवा के गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ रेप करने के आरोपित महंत सीताराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महंत सीताराम हुलिया बदल उत्तर प्रदेश भागने की ताक में था.

वीआईपी राज निवास में 28 मार्च को एक नाबालिग से कथावाचक महंत सीताराम ने बलात्कार किया था. आरोपित महंत सीताराम दास उर्फ सीताराम त्रिपाठी उर्फ़ समर्थ को पुलिस ने सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किया.

रेप की घटना पर CM शिवराज का रौद्र रूप- कहां हैं IG और SP, ये बुलडोजर कब काम आएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में कहा कि बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वाले अपराधियों के घर जमींदोज कर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा नेे रेप केस पर भड़क कर कहा कि बेटी से किसी ने दुराचार किया, तो उसे कुचल दिया जाएगा. कहां हैं कलेक्टर और एसपी. ये बुलडोजर कब काम आएंगे. करो इनको जमींदोज. तोड़ दो गुंडे, बदमाशों के चौबारे जो बहन और बेटी को गलत नजर उठाकर देखें.

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर चैन से नहीं रहने दूंगा.

शिवराज जिस दुष्कर्म पर भड़के वह रीवा के राज निवास भवन में हुआ. यहां कथावाचक संत सीताराम ने साथियों के साथ किशोरी से रेेेप किया. मुख्यमंत्री की चेतावनी पर उसे सिंगरौली जिले से गिरफ्तार किया गया.आरोपित सीताराम सिंगरौली के नए बस स्टैंड में नाई की दुकान में बाल कटवा रहा था जिससे पहचान न हो.

युवती को दिया था झांसा

आरोपित ने परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर किशोरी से रेेेप किया. इसमें संत सीताराम के साथ तीन अन्य ने सहयोग किया .

मध्य प्रदेश  के रीवा जिले के रेप के सनसनीखेज मामले में किशोरी ने हाई प्रोफाइल कथावाचक महंत सीताराम दास पर सर्किट हाउस में जबरन शराब पिला रेप का आरोप लगाया था.

बाबा का एक चेला गिरफ्तार

एडिशनल एसपी शिव कुमार शर्माा के मुताबिक सीताराम बाबा उर्फ समर्थ त्रिपाठी ने रीवा के सबसे पॉश इलाके सर्किट हाउस में अपने साथियों की मदद से रेेेप किया.

 रेप आरोपित महंत सीताराम, बाहुबली संजय त्रिपाठी समेत घटना के 5 सूत्रधार पहुंचे जेल

रीवा (Rewa) राजनिवास रेप कांड से जुड़े 5 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

राजनिवास में हुए बहुचर्चित रेप कांड का मुख्य आरोपित महंत सीताराम सहित उससे जुड़े 5 आरोपितों को रीवा पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। शहर के सिविल लाइन थाना की पुलिस ने शनिवार को रेप का मुख्य आरोपित सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी निवासी गढ़वा थाना गुढ़, उसके मददगार संजय त्रिपाठी, अंशुल मिश्रा, तौफिक अंसारी को रीवा कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जेल रीवा के कारागार में डाल दिया है, घटना से जुड़े विनोद पांडे को पूर्व में ही पुलिस जेल भेज चुकी है।

ये हैं आरोप

जेल भेजे पांच जनों में से महंत सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी पर 16 वर्षीय लड़की से रेप का आरोप है। मंहत पर वीवीआईपी राजनिवास के रूम नंबर-4 में साथियों के साथ शराब पार्टी और फिर लड़की सेे रेेप का आरोप है।

बाहुबली ने दी शरण

बाहुबली संजय त्रिपाठी पर आरोप है कि घटना के बाद महंत सीताराम को उसने न सिर्फ शरण दी बल्कि भागने में मदद भी की । पुलिस ने संजय त्रिपाठी को भोपाल से गिरफ्तार किया । जिस 4 पहिया वाहन से महंत को छोड़ा था, वह भी जब्त हो गया।

भांजे ने दिलाया था कमरा

पकड़े गए अशुंल मिश्रा पर आरोप है कि उसने ही राजनिवास में महंत को कमरा दिलवाया जिससे पुलिस ने उसे भी आरोपित बनाया हैै

विनोद ने पहुचाई थी लड़की

हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे को भी पुलिस ने जेल भेजा है। उसने महंत के लिए शराब पार्टी की न सिर्फ व्यवस्था कि बल्कि सतना जिले की एक नाबालिग लड़की को धोखे से राजनिवास बुला महंत को सौंपा ।

तौफीक ने बस में बैठाया

पकड़ा गया आरोपित तौफीक अंसारी (निवासी गुढ़ ) पर आरोप है कि रीवा से सिंगरौली के बीच महंत को कपड़े आदि पहुचाने के साथ बाइक से उसे सिंगरौली की बस में बैठाया था।

गर्ल फ्रेंड ने करवाई थी महंत की गिरफ्तारी

रेप कर रीवा से भागे महंत सीताराम को उसी की महिला मित्र ने गिरफ्तार करवाया।  महंत अपना नया मोबाईल लेकर सिंगरौली चला था। इसकी जानकारी गर्ल फ्रेंड को थी। गुढ़ पुलिस ने उससे पूछताछ की तो तौफीक के बारे में उसने बताया। पुलिस ने तौफीक को तब पकड़ा जब वह महंत को बस में बैठा कर घर लौट रहा था। तौफिक की निशानदेही पर रीवा पुलिस ने सिंगरौली पुलिस से संपर्क किया और महंत सीताराम को सिंगरौली पुलिस ने बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया।

”किशोरी से रेप आरोपित सीताराम और उसे मदद पहुचाने वालों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। सभी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है” -हीतेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाइन रीवा

 

सतना की रहने वाली है पीड़िता

इस मामले में सतना 16 साल की पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ये है पूरा घटनाक्रम

शिकायत के मुताबिक किशोरी विनोद पांडेय के बुलाये सतना से रीवा आई थी. पुराने अपराधी विनोद पांडेय पर कई गंभीर मुकदमें हैं. सोमवार रात विनोद के 2 साथी किशोरी को सर्किट हाउस ले गए. विनोद उसे  सर्किट हाउस के कमरा नंबर चार ले गया. यहां बाबा और उसके चेले धीरेंद्र ने शराब पी. किशोरी को भी शराब पिलाने की कोशिश हुई. मना करने पर उसे जबरन शराब पिलाई. शराब पी बाबा और युवती को छोड़कर सभी बाहर चले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. तब बाबा ने किशोरी से रेप किया.

बड़े नेता, उद्योगपतियों हैं संबंध

 

रीवा में समदड़िया मॉल के उद्घाटन पर आरोपित के गुरु और श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य पूर्व सांसद रामविलास वेदांती की हनुमान कथा और अष्टोत्तरशत रुद्राभिषेक एक से 10 अप्रैल की तैयारी को वेदांती महाराज का शिष्य सीताराम दास रीवा आया था. वो इसका निमंत्रण बांटने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिला था।

सीताराम को  जेल भेज दिया गया है. 28 मार्च को राज निवास के कमरा नं. 4 में महंत सीताराम दास उर्फ सीताराम त्रिपाठी उर्फ़ समर्थ ने नाबालिग से बलात्कार किया था.

पुलिस महंत सीताराम त्रिपाठी, विनोद पाण्डेय और धीरेन्द्र मिश्रा और मोनू मिश्रा पर गैंगरेप का मुकदमा कर 342, 504, 323, 328, 376 (D) 506, 5/6 पोक्सो एक्ट में कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने गैंगरेप के पांच आरोपित गिरफ्तार किये हैं.

प्रभावशाली लोगों से हैं संबंध

महंत सीताराम उर्फ समर्थ श्री राम जानकी मंदिर बहराइच का गद्दी प्रमुख है.वह कथा व्यास-वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि वेदांती महाराज श्रीधाम अयोध्या का भतीजा हैं. इससे वह हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़ गया. राजनेताओं से लेकर अफसरों तक इसके संबंध है.

मूलतः रीवा जिला निवासी समर्थ त्रिपाठी बचपन से ही खुराफाती था. आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर वेदांती महाराज ने इसे महंत की कुर्सी दिला दी, लेकिन इसकी हरकतें नहीं सुधरी. सोशल मीडिया में सीताराम के कई अश्लील फोटो वीडियो वायरल है, जिसमें वह ना महिलाओं के साथ पार्टी कर रहा है.

पिछले एक महीने से एक होटल में ठहरा था

सीताराम 2 अप्रैल से एक बिल्डर के नवनिर्मित मॉल के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कथावाचन करने वाला था. इस आयोजन के पहले ही वह एक होटल में ठहरा था, लेकिन यहां पर होटल संचालक से सीताराम की बहस हो गयी. उसके बाद कमरा महंत ने छोड़ दिया था.

आदतन अपराधी के नाम बुक था राज निवास

महंत सीताराम राजनिवास के कमरा नंबर 4 में ठहरा था. इसमें वीवीआइपी को रुकने की अनुमति मिलती है. हैरत की बात है कि यह कमरा आदतन अपराधी विनोद पाण्डेय के नाम पर बुक था. नाबालिग को विनोद पाण्डेय ने ही बुलाया था और बाहर से दरवाजा बंद किया था. इतना नही नाबालिग को कार से दूसरी जगह ले जाने में भी शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *