एडवोकेट फराह फ़ैज़ की बेटी ने कट्टरपंथियों से मांगी पुलिस सुरक्षा

 

सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट फैज की बेटी ने मांगी सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक का मुकदमा लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता फराह फैज की बेटी तोषी वर्मा ने प्रमुख सचिव गृह जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा मांगी है

सहारनपुर, 06 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक का मुकदमा लड़ने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता फराह फैज की बेटी तोषी वर्मा ने प्रमुख सचिव गृह, जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र भेजकर सुरक्षा मांगी है। उनका कहना है कि 15 दिन के लिए उनकी माता अपने केस के संबंध में हाईकोर्ट में जाएंगी। इस दौरान वह घर में अकेली रहेगी, लिहाजा उन्हें इस अवधि में महिला पुलिस सुरक्षा दी जाए।

मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रतापनगर निवासी तोषी वर्मा ने अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि उनके पिता-माता अलग-अलग संप्रदाय से हैं। उनके कई मुकदमे अदालत में हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उन्हें कट्टरपंथियों से तेजाब से नहलाने की धमकी मिली थी, जिसकी एनसीआर सहारनपुर की मंडी कोतवाली में दर्ज है।

इससे पहले  उनकी मां फराह फैज पर ट्रेन में दो आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से एक को एनआइए ने पकड़ लिया था, जो तिहाड़ जेल में बंद है। दूसरा आतंकी फरार है। तोषी ने शक जताया है कि फरार आतंकी सहारनपुर के ही एक धार्मिक स्थल में शरण लिए हैं, लिहाजा उनके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर एस चन्नपा ने बताया कि अभी उन्हें सुरक्षा की मांग संबंधी पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने के बाद जांच कराई जाएगी। जरूरत हुई तो सुरक्षा भी दी जाएगी।

याद रहे, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट फराह फैज मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रीय रही हैं लेकिन उनके एक गैर मुस्लिम से शादी करने के कारण कठमुल्लाओं को उनके इस स्टैंड पर एतराज़ रहा है। वे उन्हें मुसलमान स्वीकार नहीं करते जबकि एडवोकेट फराह फैज का पक्ष है कि उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम में एक हिंदू से शादी जरूर की है लेकिन इस्लाम नहीं छोड़ा है और उन्हें अपने मज़हब के लिए किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। वे खुद को मुसलमान और अपने पूर्वज चौहान वंशीय राजपूत बताती हैं।  फिर भी कट्टरपंथियों ने उन्हें सहारनपुर छोड़ने को विवश कर दिया था। यहां तक कि दिल्ली में भी उन्हें हिंदुओं के बीच भी भेदभाव का सामना करना पड़ा था।

फराह फैज के एक टीवी चैनल पर मुस्लिम महिला अधिकारों पर चर्चा में एक कथित मौलाना ने थप्पड़ मार दिया था जिस पर खूब बवाल हुआ था। मौलाना ने फराह फैज के भी थप्पड खाये थे और जेल भी गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *