UKSSSC पेपर लीक में 42वीं गिरफ्तारी, जमानत पाये 19 के खिलाफ हाईकोर्ट जायेगी STF

STF ARRESTED AN ACCUSED OF UKSSSC PAPER LEAK CASE
UKSSSC पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी, आरोपितों की जमानत के खिलाफ HC जाएगी एसटीएफ

UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीफ ने एक और आरोपित योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि, इस मामले में अब तक 19 आरोपितों को देहरादून कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जिसको लेकर एसटीएफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

देहरादून 29 अक्टूबर:यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में STF ने एक ओर अभियुक्त योगेंद्र सिंह (46 वर्ष) उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है. जो मूलरूप से ग्राम जितनपुर, थाना धामपुर का रहने वाला है. वहीं, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में यह 42वीं गिरफ्तारी है.
बताया जा रहा है कि आरोपित योगेंद्र सिंह केएम इंटर कॉलेज धामपुर में टीचर है. आरोप के अनुसार योगेंद्र की स्नातक परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में संलिप्तता पाई गई है.

धामपुर क्षेत्र में एक मकान में लीक किए हुए पेपर को हल किया गया था। मकान में दर्जनों अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। जांच में पता चला था कि धामपुर निवासी केंद्रपाल ने उत्तरकाशी के हाकम सिंह के साथ मिलकर यह सारा खेल रचा था। इस मामले में केंद्रपाल समेत धामपुर के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 42वीं गिरफ्तारी की। आरोपी योगेंद्र सिंह धामपुर के केएम इंटर कॉलेज में शिक्षक है। वह नकल माफिया केंद्रपाल का साथी बताया जा रहा है। आरोप है कि योगेंद्र ने कई अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें लीक किया हुआ पेपर मुहैया कराया था।

पेपर लीक मामले का बिजनौर का धामपुर केंद्र माना जा रहा है। धामपुर क्षेत्र में एक मकान में लीक किए हुए पेपर को हल किया गया था। मकान में दर्जनों अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। जांच में पता चला था कि धामपुर निवासी केंद्रपाल ने उत्तरकाशी के हाकम सिंह के साथ मिलकर यह सारा खेल रचा था। इस मामले में केंद्रपाल समेत धामपुर के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। धामपुर से आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान के भी संबंध बताए गए।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में चल रही जांच में एक केएम इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेंद्र सिंह उर्फ बंटी निवासी जितनपुर, धामपुर को गिरफ्तार किया गया है। योगेंद्र ने केंद्रपाल से पेपर खरीदा था। इसके बाद स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर यह पेपर उन्हें बेचा गया। शिक्षक को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

वहीं, दूसरी ओर UKSSSC पेपर लीक मामले में अब तक 19 आरोपितों को देहरादून कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. जिसको लेकर एसटीएफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में गिरोह के मास्टरमाइंड पर कठोर कार्रवाई के लिए एसटीएफ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर रही है. एसटीएफ ने ऐसे संगठित गिरोह को चलाने वाले माफिया जिनकी जमानत न्यायालय से हो गई है. उस आदेश के खिलाफ नैनीताल उच्च न्यायालय में अपील करने की तैयारी कर ली है. ताकि जिन्हें जमानत मिली है, उस पर रोक लगाई जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *