नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में उत्तराखण्ड के सूरज बिष्ट व धृति आनंद को स्वर्ण, हितेष गडिया को कांस्य

*19वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने दिखाया दम*

*गुजरात में 16-18 फरवरी तक चले विश्व के सबसे बड़े एथलेटिक्स में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने कब्जाया 2 गोल्ड व एक ब्रोंज मेडल *

राज कमल गोयल
देहरादून/अहमदाबाद18 फरवरी 2024। अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में 16 से 18 फरवरी 2024 तक आयोजित “19 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता” के आखिरी दिन बालिका वर्ग अंडर 14 के किड्स जैवलिन इवेंट में ज्ञानंदा स्कूल देहरादून की कुमारी धृति आनंद ने 1100 एथलीटों को पछाड़ते हुए 36.50 मीटर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में किड्स जैवलिन में ही स्पोर्ट्स कॉलेज के श्री हितेश सिंह गड़िया ने 55.85 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग अंडर 16 आयु वर्ग में स्पोर्ट्स कॉलेज के श्री सूरज सिंह बिष्ट ने 600 मीटर रेस में 1 मिनट 21 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा कर पूरे उत्तराखंड का नाम भारत में रोशन किया।
ज्ञात हो, इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 620 जिलों से 5566 एथलीट्स ने प्रतिभाग किया।
धृति आनंद के कोच स्पोर्ट्स कॉलेज के श्री हेमराज सिंह तथा सूरज सिंह व हितेश सिंह गढ़िया के कोच स्पोर्ट्स कॉलेज के श्री लोकेश कुमार हैं।

उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव के. जे. एस. कलसी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले को छोड़कर उत्तराखंड के 12 जिलों की टीमों से 100 एथलीटों ने प्रतिभाग किया।
विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को निदेशक खेल उत्तराखंड जितेंद्र सोनकर, उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगांई ने शुभकामनाए दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *