कविता पाठ करते सुभाष चतुर्वेदी को हृदयाघात,मौत

मौत का Live Video, मंच पर कविता पढ़ते समय Heart Attack से कवि की गई जान
हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत का दिल को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का है. यहां मंच पर कविता पढ़ रहे एक कवि अचानक पीछे की ओर गिरे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पता चला कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई है.

कविता पढ़ते समय हार्ट अटैक से कवि की मौत.कविता पढ़ते समय हार्ट अटैक से कवि की मौत.

उधम सिंह नगर,29 जनवरी 2024,हार्ट अटैक (Heart Attack) के बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा रखा है. आए दिन ऐसे मामले और इनसे जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं, जो झकझोर देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से सामने आया है. यहां काव्य पाठ करते समय एक कवि की मौत हो गई. ये घटना सामने बैठे किसी शख्स के मोबाइल में कैद हो गई.

दरअसल, उधम सिंह नगर में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. बीबी सिंह सभागार में काव्य महोत्सव चल रहा था. इसका आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सुरक्षा अभियान की ओर से भारतीय वीर जवानों के सम्मान में किया गया था. इसमें कई कवियों ने हिस्सा लिया. इसी कड़ी में पंतनगर निवासी सुभाष चतुर्वेदी काव्य पाठ कर रहे थे.

कवि सुभाष ने कुछ पंक्तियां पढ़ी ही थीं कि वो अचानक पीछे की ओर गिर गए. आनन-फानन आयोजकों ने उन्हें विश्वविद्यालय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रहने वाले थे कवि सुभाष

परिजन उसी समय उन्हें उनके पैतृक आवास लंका किला मथुरा (यूपी) लेकर चले गए. सुभाष चतुर्वेदी को साल 1974 में पंतनगर विवि में सहायक लेखाकार के पद पर नियुक्ति मिली थी. साल 2014 में उन्होंने विवि से सेवानिवृत्त होकर जवाहर नगर में आवास बनाया था. उनके बेटे द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर कैंटीन का संचालन किया जाता है.

परिजन शव लेकर मथुरा चले गए- एसपी मनोज कत्याल

इस घटना को लेकर एसपी मनोज कत्याल ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि एक कवि सम्मेलन में एक कवि की काव्य पाठ करते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई है. परिजन शव लेकर मथुरा चले गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *