बिना खड्ग, बिना ढाल नहीं मिली आजादी: भट्ट, कांग्रेस ने की स्वतंत्रता सेनानी सम्मानित

लाखों देशभक्तों के बलिदान के कारण मिली स्वाधीनता….. सीताराम भट्ट
देहरादून 15 अगस्त। बिना खड़ग बिना ढाल नहीं, लाखों देशभक्तों के बलिदान के कारण भारतवर्ष को स्वतंत्रता मिली आज भाजपा महानगर कार्यालय पर 74 वे स्वतंत्रता दिवस के झंडारोहण कार्यक्रम में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि 1857 से सशस्त्र स्वाधीनता संग्राम का आरंभ हुआ लाखों लाख लोगों ने बलिदान दिया जेल गए तब जाकर 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद राजगुरु बटुकेश्वर दत्त लाला लाजपत राय और भी हजारों लोगों ने स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व किया इतिहास को सभी को सम्मान देना था पर ऐसा नहीं हो पाया
झंडारोहण के अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री रविंद्र कटारिया, उपाध्यक्ष डॉक्टर उदय पुंडीर, आशीष नागरथ, महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान ,मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, संजय सिंघल, संदीप मुखर्जी, पवन त्रिपाठी, अनुराग भाटिया ,राजीव गुरंग ,विजय थापा, रमजान अलीz रईस अंसारी, श्रीमती शकुंतला देवलाल, अर्चना बागड़ी ,बीना उनियाल, नीलू साहनी ,रुचिका शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सम्मानित की स्वतंत्रता सेनानी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मसूरी विधानसभा अंतर्गत कालीदास रोड़ स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमति ओम कुमारी के आवास पर पहुंच कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद नेता द्वय प्रदेश अध्यक्ष प्रीतमसिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने अन्य कांग्रेसजनों के साथ 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंट विधानसभा यमुना कॉलोनी स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार राम प्रताप बहुगुणा के आवास पर पहुंच कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *