लज्जा : मानव तस्कर टेलर जाफर की दुकान में बच्चियां थी बंधक, धुनाई

ब्र्न्द‍िििििििििििििििशर्मनाक: पटना में टेलर मास्टर ने दो बच्चियों को बना रखा था बंधक, खुल गया राज और फिर…
पटना: खबर बिहार की राजधानी पटना से जहां एक टेलर मास्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। टेलर मास्टर ने दो नाबालिग बच्चियों को एक साथ अगवा कर लिया और हाथ पैर बांधकर 24 घंटे से भी अधिक समय तक अपने घर में रखा। किसी तरह स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक मिली तब उन्होंने बवाल काटना शुरू कर दिया। लोगों ने टेलर मास्टर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में दोनों बच्चियों को टेलर मास्टर के चुंगल से मुक्त कराते हुए रस्सियों से बंधे उनके हाथ-पैर खोले गए। इसी बीच घटना और हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस ने टेलर मास्टर को लोगों के चुंगल से छुड़ाया। दर्जी का नाम रिजवान उर्फ़ जाफर बताया जाता है जो पिछले कुछ महीनों से चांदमारी रोड में टेलरिंग का काम कर रहा था.
इससे आक्रोशित लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार के थाना ले गई. बिहार की राजधानी पटना से बुधवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पटना के कंकड़बाग थाना के चांदमारी राेड नंबर-8 में टेलर की दुकान चलाने वाले जाफर ने कंकड़बाग की दाे नाबालिग लड़कियाें काे दुकान में ही बंधक बना लिया था. आरोपित दुकानदार ने दाेनाें का हाथ-पैर बांध दिया और विराेध करने पर एक साथ पिटाई भी की.यही नहीं जाफर ने दाे दिनाें तक दाेनाें पर जुल्म ढाया.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को टीपीएस कॉलेज के पास से दोनों बच्चियां गायब हो गई थीं,इसके बाद इनके परिवार वाले इनकी तलाश कर रहे थे. आज इस दुकान से कुछ आवाज आई,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान खोला तो उसमें से दोनों बच्चियों को बरामद किया गया.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी.इधर,स्थानीय लोगों की सूचना पर कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार के थाना ले गई. बता दें कि पीड़ित बच्चियों में से एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है,जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में नाबालिग लड़की ने बताया कि दाेनाें सामान खरीदने के लिए चांदमारी राेड आई थीं.इसी बीच टेलर ने आवाज देकर बुलाया और कहा कि जरूरी काम है.दाेनाें उसके पास गईं तो उसके बाद उसने शटर बंद र लिया।
पटना पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद रात के 11 बजे दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया है. टेलर के पास से बरामद बच्चियों का कहना है कि दुकानदार उन्हें कहीं बाहर भेजने वाला था.
कंकड़बाग थाना के चांदमारी राेड नंबर 8 में टेलर की दुकान चलाने वाले जाफर ने कंकड़बाग की दाे नाबालिग लड़कियाें काे दुकान में ही बंधक बना लिया था.दाेनाें का हाथ-पैर बांध दिया और विराेध करने पर एक के साथ पिटाई भी की. यही नहीं बेरहम जाफर ने दाे दिनाें तक दाेनाें के साथ जुल्म ढाया. दाेनाें काे बार-बार ठंडे पानी से नहला रहा था. पीड़िता ने बताया कि दाेनाें के साथ काेई गंदा काम नहीं हुआ है,बल्कि वो बार-बार ये कह रहा था कि दाेनाें काे बाहर भेज देंगे.
कंकड़बाग की रहने वाली दाेनाें सहेली दाे दिनाें से घर से लापता थीं. उनके परिजन दाेनाें काे तलाश रहे थे. इसी बीच मंगलवार की रात किसी ने उन्हें बताया कि चांदमारी राेड नंबर आठ के पास दाेनाें काे साेमवार काे देखा गया है, उसके बाद परिजन व स्थानीय लाेगाें ने जब जाफर की दुकान का शटर खाेला ताे दाेनाें वहीं मिलीं. दाेनाें के हाथ-पांव बंधे थे, जाफर भी वहीं था. लाेगाें ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. ठंड की वजह से एक पीड़िता की हालत खराब है और उसे बार-बार उल्टी हाे रही है, हालांकि स्थानीय लाेगाें ने आग जलाकर उसे ठीक करने की काेशिश की. बाद में माैके पर पहुंची पुलिस उसे पीएमसीएच ले गई. पुलिस जाफर से पूछताछ करने में जुटी है. जाफर चांदमारी राेड का रहने वाला है.

नाबालिग लड़की ने बताया कि दाेनाें सामान खरीदने के लिए चांदमारी राेड आई थीं, इसी बीच टेलर ने आवाज देकर बुलाया और कहा कि जरूरी काम है. दाेनाें उसके पास गईं तो उसके बाद उसने शटर बंद कर दिया. बीच-बीच में टेलर बाहर निकलता पर शटर काे बाहर से बंद कर देता था. हम दाेनाें का हाथ-पांव बंधा था.
पीड़िता की बात में अगर दम है ताे सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जाफर मानव तस्करी करता है. कहीं ऐसा ताे नहीं कि वह नाबालिग लड़कियाें काे बाहर भेजता है. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है. उसके माेबाइल काे भी पुलिस खंगालने में जुटी है.

रेप नहीं हुआ है, बंधक बनाए हुए था

कंकड़बाग थाना के प्रभारी थानेदार सुमन कुमार ने कहा कि दाेनाें में से किसी के साथ रेप नहीं हुआ है. दाेनाें काे हाथ-पांव बांधकर बंधक बनाए हुए था और ठंडे पानी से नहलाने से एक की तबीयत खराब है, उसे पीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस जाफर से पूछताछ करने में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *