हर ईद पर पढती हूं नमाज: ममता बनर्जी, राभा भैय्या का जवाब

West Bengal Cm Mamata Banerjee Said I Offered Namaz On Eid Slam Pm Modi After Meeting Top Muslim Clerics Over Murshidabad Violence In Kolkata
मैं हर साल ईद पर नमाज पढ़ने जाती हूं… मौलवियों से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी बोलीं-PM मोदी हिंदुस्तान को बदल नहीं सकते
Mamata Banerjee on Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा को लेकर चौतरफा घिरी सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि इस हिंसा में टीएमसी शामिल नहीं है। ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम की सभा में राज्य के शीर्ष मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की।
Written byअचलेंद्र कटियार | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Apr 2025, 1:10 pm
फॉलो करे
हाइलाइट्स
मुर्शिदाबाद की हिंसा पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी
कोलकाता में कहा, सर्वधर्म समभाव में मेरा विश्वास
ममता बनर्जी बोलीं, हिंसा में टीएमसी नहीं शामिल
हाइलाइट्स पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम
Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का बड़ा बयान।

कोलकाता: बंगाल में वक्फ बिल को लेकर हुई हिंसा के बाद ममता बनर्जी बीजेपी के निशाने पर आ गई है। अब ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। मौलानाओं के मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिंदुस्तान को बदल नहीं सकते हैं। हम हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण कर रही है। विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि हर साल मैं नमाज पढ़ती हूं। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हर साल मैं ईद पर नमाज पढ़ने रेड रोड पर जाती हूं।
undefined

 

 

सभा में क्या बोलीं ममता बनर्जी
कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में मौलवी और मौलाना की सभा में ममता बनर्जी ने कहा कि हम सर्वधर्म समभाव में विश्वास करते हैं। मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि बीजेपी के बयानबाजी से उत्तेजित होकर बंगाल में अशांति पैदा नहीं करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरका को कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ ‘मीडिया’ केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं। अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की फंडिंग से चलने वाले कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की।

 

हिंसा में टीएमसी नहीं शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने विपक्ष का यह दावा निरस्त कर दिया कि टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल थी। बयान में उन्होंने तर्क दिया कि उनकी पार्टी जिम्मेदार होती, तो टीएमसी नेताओं के घर निशाना नहीं बनाए जाते। ममता ने जोर दिया कि उनकी सरकार हमेशा वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ खड़ी रही और मुस्लिम चिंतायें दूर करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने शांति का आह्वान किया और विपक्ष पर गलत सूचना से विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया।

मौलवियों से मिलीं ममता बनर्जी
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होने के साथ ही शीर्ष मुस्लिम मौलवियों ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिल कर अपनी चिंताएं जाहिर कीं। मुस्लिम नेताओं ने कानून थोपा हुआ और अन्यायपूर्ण बताया और इसे वापस लेने की मांग की। पूर्व टीएमसी सांसद अहमद हसन इमरान ने कहा कि किसी भी मुस्लिम ने बिल का समर्थन नहीं किया।  मुर्शिदाबाद अशांति में तीन लोगों की मौत के चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस का दावा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya Attacked Mamata Banerjee On Incident In West Bengal
बिल तो बस बहाना है, मकसद काफिर मिटाना है’, पश्चिम बंगाल की घटना पर राजा भैया ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
Murshidabad Violence: वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर कुंडा विधायक राजा भैया ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिल तो सिर्फ बहाना है, असली मकसद ‘काफिरों’ को मिटाना है।

मुख्य बिंदू

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन
हिंसा में कई लोगों की जान चली गई, दुकानों में तोड़फोड़ हुई
मुख्यमंत्री योगी ने ममता बनर्जी को दंगाइयों का शांति दूत कहा था

ममता बनर्जी और राजा भैय्या
वक्फ संशोधन कानून बनने पर हंगामा तूल पकड़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में जोरदार हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की जान चली गई, दुकानों में तोड़फोड़ के साथ ही आग लगा दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने इस हिंसक प्रदर्शन पर चिंता जताई है, तो वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति होने लगी है। मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के बयान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी ने पलटवार किया। इन्हीं सबके बीच अब कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि बिल तो बस बहाना है, मकसद काफ़िर मिटाना है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजा भैया ने कहा कि जिनकी हत्या की गई, जिनके दुकान, घर जलाए और लूटे गए, जिन्हें गांव छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है, उनका इस बिल से कोई लेना देना नहीं है। आखिर उनका क्या दोष है। आखिर हिन्दू कब तक और कहां तक भागेगा। साथ ही राजा भैया ने दो टूक में कहा कि बिल तो बस बहाना है, मकसद काफ़िर मिटाना है। इस संबंध में राजा भैया ने अपने एक्स से दो फोटो पोस्ट कर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। राजा भैया ने लिखा कि कह रहीम कैसे निभै, केर बेर को संग…।

कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि सर्वविदित है कि बिल संसद में पास होने के बाद कानून बन जाता है। आज वक्फ के समर्थन और विरोध में देश के सारे राजनीतिक दल और विचारधाराएं दो धड़ों में बटी हुई हैं। राजा ने कहा कि पक्ष हो या विपक्ष इतना तो सभी मानेंगे कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जिन पिता-पुत्र कि निर्मम हत्या की गई, जिनके घर, दुकानें जलाए और लूटे गए। इतना ही नहीं, जिन असंख्य हिन्दू औरतों, बच्चों की जान और अस्मिता बचाने के लिए अपना घर, गांव छोड़कर पलायन करना पड़ा। उनका वक्फ संशोधन बिल से कोई लेना देना नहीं है। बिल के पास होने में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है, उनको तो ये भी पता नहीं होगा कि ये वक्फ क्या बला है? आखिर उनका दोष क्या था? मस्जिद के सामने डीजे भी तो नहीं बजा रहे थे।

राजा भैया ने कहा कि वक्फ एक्ट का बहाना लेकर अल्पसंख्यकों ने अकारण बिना उकसाए सुनियोजित हिंसक हमला किया है। आए दिन ऐसे हमले झेलना अब हिंदुओं की नियति बन चुकी है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर हिंदू कब तक और कहां तक भागेगा। बांग्लादेश से तो ये सोचकर भागे थे कि भारत में सुरक्षित रहेंगे, अब यहां से भागकर कहां जाएंगे। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि संसद से लेकर सड़कों तक आए दिन संविधान लहराने वालों को भी याद रखना चाहिए कि संविधान शिल्पी बाबा साहब के संविधान में वक्फ नाम का शब्द कभी नहीं था, न ही उनकी परिकल्पना में इसका कोई औचित्य था।

रघुराज प्रताप सिंह ने आगे कहा कि हत्या, लूटपाट और बर्बरता काफिरों के साथ हो रही है। मारने के पहले किसी की जाति नहीं पूछी जा रही है। सबसे बड़ी विडंबना तो ये है कि पिछड़ों और दलितों के तथाकथित स्वयंभू नेताओं का इस पर मुंह खोलने की हिम्मत तक नहीं है।

बता दें कि बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी भी ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साध चुके। योगी ने कहा कि बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी पर दंगाइयों को शांति के दूत बता रही हैं। ऐसी अराजकता को नियंत्रित किया जाना चाहिए। इन दंगाइयों का एकमात्र इलाज लाठी है, जिसके बिना उन्हें काबू में नहीं किया जा सकता। साथ ही कहा कि लातों के भूत बातों से कैसे मानेंगे। योगी के इस बयान पर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने विवादित टिप्पणी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *