नीलकंठ दर्शन बाद मोदी की बहन बसंती बेन मिली योगी की बहन शशि से

PM MODI SISTER BASANTI BEN VISITED NEELKANTH TEMPLE AT PAURI UTTARAKHAND
उत्तराखंड प्रवास पर प्रधानमंत्री  मोदी की बहन बसंती बेन, नीलकंठ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की बहन से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी की बहन बसंती बेन ने अपने पति और साथियों के साथ नीलकंठ मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की बहन शशि पयाल से मुलाकात की.

उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी की बहन बसंती बेन.
पौड़ी (उत्तराखंड): श्रावण मास में तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग दूर-दूर से भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन अपने पति हंसमुख व साथियों के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. उनके साथ देहरादून भाजपा जिलाध्यक्ष कविता शाह भी रहीं. सभी ने मंदिर में भगवान नीलकंठ के दर्शन किए और जलाभिषेक कर परिवार व देश की सुख समृद्धि की कामना की.

पति हंसमुख संग नीलकंठ मंदिर पहुंचीं प्रधानमंत्री मोदी की बहन बसंती बेन
बसंती बेन व साथियों ने शशि पयाल के साथ फोटो भी खिंचाई
इसके बाद बसंती बेन अपने पति संग पार्वती मंदिर के पास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से भी मुलाकात की. दोनों ने मुख्यमंत्री योगी की बहन से कुलक्षेम पूछते हुए लंबी बातचीत की. शशि के साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने मोबाइल के जरिए कैमरे में भी कैद किया. बसंती बेन ने शशि को बताया कि भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबकुछ त्यागकर देश को और भाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य को समर्पित हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की बहन अपने पति और साथियों के साथ ब्रम्हपुरी स्थित श्रीराम तपस्थल आश्रम पहुंचकर महंत दयाराम दास से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.

गौरतलब है कि नीलकंठ मंदिर के समीप मां भुवनेश्वरी देवी का मंदिर है. जहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल चाय की दुकान चलाती हैं. शशि पयाल बेहद सादगी से यहां अपने पति के साथ दुकान चलाती हैं. उनकी सादगी ही सबूत है कि यहां पहुंचने वाले अधिकतर ग्राहकों व श्रद्धालुओं को भी इसकी जानकारी नहीं होती है कि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन एक दुकान का संचालन करती हैं.
बसंती बेन ने इसके बाद नीलकंठ मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पार्वती मंदिर के पास उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल से भी मुलाकात की। कुलक्षेम पूछने के बाद उन्होंने शशि से विस्तार से बातचीत की। शशि के साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने मोबाइल में भी कैद किया। ऋषिकेश भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह इस यात्रा में पूरे समय उनके साथ रही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन (बायें से पहली) ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पयाल (बायें से तीसरी) से मुलाकात की। साथ में है भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह( बाएं से दूसरी) व अन्यl साभार कविता शाह

ब्रह्मपुरी स्थित श्रीराम तपस्थली आश्रम में स्वामी दयाराम दास महाराज का आशीर्वाद लेती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहन बसंती बेन व उनके पति हंसमुख। साभार कविता शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *