उत्तराखंड छात्र संघ चुनाव में अभाविप प्रत्याशी अधिकांश स्थानों पर जीते

Uttarakhand: अभाविप जीते ने 54 छात्रसंघ अध्यक्ष, 50 महासचिव सहित छात्र संघों के 293 पद
देहरादून 24 दिसंबर। उत्तराखंड प्रांत में 24 दिसंबर को संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की बड़ी जीत पर प्रांत कार्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत सहमंत्री ऋषभ रावत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण कठायत, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट और ऋतांशु कंडारी उपस्थित रहे।

विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) की प्रांतभर के सभी महाविद्यालयों में बड़ी जीत से प्रतीत होता है कि विद्यार्थियों का अटूट विश्वास विद्यार्थी परिषद पर है। प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि शिक्षा के महत्वपूर्ण विषयों को लेकर साल भर अभाविप कोविड-19 में किए गए सेवा कार्य, रक्तदान, भोजन व्यवस्था व विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास से ही विद्यार्थियों की पहली पसंद है। 24 दिसंबर को संपन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव में प्रदेश भर में अभाविप ने 54 छात्रसंघ अध्यक्ष, 50 महासचिव सहित 293 पदों पर विजय हासिल की। छात्रा प्रतिनिधित्व की भागीदारी में बढ़ोतरी हुई तथा कुल 108 छात्राएं अभाविप के बैनर से जीत कर आयी।

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में 14 वीं बार एनएसयूआई का परिसर से पूर्णता सफाया हुआ। DAV में अध्यक्ष सहित 3 पदों पर ABVP की बड़ी जीत हुई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय उत्तराखंड में यज्ञ

ऋषभ रावत ने कहा कि कोरोनाकाल के समय में जब सभी छात्र संगठन सभी परिसरों से विलुप्त हो गए थे आज चुनाव लड़ने के लिए परिसरों में आए तो छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव में अभाविप को बड़ी जीत देकर करारा जवाब दिया क्योंकि अभाविप ही वह मात्र एक संगठन है जो विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए परिसरों में बना रहता है। आने वाले समय पर अभाविप विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए परिसरों में कार्य करेगी व विद्यार्थी हितों को लेकर आंदोलनरत रहेगी।

UTTARAKHAND STUDENT UNION ELECTION 2022 RESULT
छात्रसंघ चुनाव में अभाविप ने लहराया परचम, DAV कॉलेज में अभाविप के दयाल बिष्ट जीते

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 2022 संपन्न हो गया है. डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP के उम्मीदवार दयाल बिष्ट ने एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगढ़िया ने अभाओ प्रत्याशी कौशल बिरखानी को मात दी है. रश्मि अभाविप की ही विद्रोही थी।

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न उत्तराखंड के सभी 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव-2022 संपन्न हो गया है. कोरोना काल के बाद छात्रसंघ चुनाव हुए हैं. आज हुए छात्रसंघ चुनावों में रुद्रप्रयाग जिले के महाविद्यालयों में मिला जुला-रिजल्ट देखने को मिला. डीएवी पीजी कॉलेज में ABVP के उम्मीदवार दयाल बिष्ट ने एनएसयूआई के अंकित बिष्ट को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सोनाली, सचिव पद पर मनमोहन शर्मा और सह सचिव पद पर मयंक सैनी विजयी हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगढ़िया ने अभाविप प्रत्याशी कौशल बिरखानी को मात दी है.
वहीं, चमोली के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में एनएसयूआई ने जीत हासिल की. पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर अभाविप के सौरभ सती ने जीत दर्ज की. चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. कुमाऊं मंडर में बागेश्वर महाविद्यालय में अभाविप जीती. हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी अभाविप ने ध्वज लहराया.

उत्तराखंड के सभी महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव संपन्नमसूरी एमपीजी कॉलेज में एबीवीपी का दबदबा

मसूरी एमपीजी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भारी मतों से जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी प्रीतमलाल ने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई नवीन शाह को 59 वोटों से हराकर जीत हासिल की. महासचिव पद पर मसूरी छात्र संगठन के रचित रावत ने अपने प्रतिद्वंदी जौनपुर ग्रुप के अमन कैन्तूरा को 144 वोटों से हराया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल की. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जश्न का माहौल है. मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनील पवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई. इसके बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक लोक गीतों पर नृत्य किया.

रुद्रप्रयाग में मिला जुला रहा रिजल्ट

रुद्रप्रयाग के तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए हैं. शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपंन कराए गए. दोपहर बाद चुनाव का नतीजा घोषित किया गया. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 14 साल बाद अभाविप ने ध्वज लहराया. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर अभाविप के गौरव भट्ट विजयी रहे. मतगणना के प्राप्त आंकड़ों में अध्यक्ष पद पर रूपेश आर्य (एनएसयूआई/जय हो) को 563 और गौरव भट्ट अभाविप को 814 मत प्राप्त हुए.महासचिव पद पर विपिन प्रसाद (एनएसयूआई/जय हो) को 462 मत और विजयी प्रत्याशी अनिकेत सिंह (अभाविप) को 832 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष पद पर दिव्या रावत (एनएसयूआई/जय हो) को 566 मत और विजयी प्रत्याशी सोनम (अभाविप) को 771 मत प्राप्त हुए. विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभिषेक बुटोला (एनएसयूआई/जय हो) को 525 मत और विजयी संतोष त्रिवेदी अभाविप को 804 मत प्राप्त हुए. मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर ‘जय हो’ के सौरभ सिंह निर्वाचित हुए. उन्हें कुल 165 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी रूबी को कुल 92 मत मिले और 4 अवैध मत हुए. स्वर्गीय गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ गुप्तकाशी में संपंन हुए छात्र संगठन चुनाव में सभी पदों पर आर्यन छात्र संगठन का दबदबा रहा.

चमोली में एनएसयूआई का दबदबा

चमोली जनपद के सबसे बड़े महाविद्यालय गोपेश्वर में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का दबदबा रहा. साथ ही कर्णप्रयाग महाविद्यालय में भी एनएसयूआई के ही प्रत्याशियो ने जीत दर्ज की है. गोपेश्वर में एनएसयूआई ने अभाविप को एकतरफा हराते हुए अध्यक्ष, सचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद जीत लिए. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अंशुल भंडारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर लक्ष्मण सिंह और सचिव पद पर नितिन सिंह ने जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष एनएसयूआई के नीरज सिंह, सह सचिव पर अभाविप के पवन सिंह और कोषाध्यक्ष पर अभाविप की अंजली निर्विरोध चुनी गईं.पीजी कॉलेज जोशीमठ में अध्यक्ष पद पर अभाविप के सौरभ सती, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभाविप के दिगंबर सिंह, सचिव पद पर एनएसयूआई के रोशन नेगी विजयी बने. कोषाध्यक्ष पद पर मधुमिता निर्विरोध निर्वाचित हुई. सह सचिव एवं उपाध्यक्ष पर नामांकन रद्द होने से दोनों पद रिक्त रह गए. कर्णप्रयाग में भी अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं.दूसरी तरफ पीजी कॉलेज पोखरी में सभी पदों पर ‘जय हो’ ग्रुप के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यहां अध्यक्ष पद पर अंकित सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष आदर्श कुमार, सचिव पर सौरभ सिंह, कोषाध्यक्ष पर दीक्षा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमन राणा ने जीत दर्ज की.

चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी

चकराता के गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने छात्र संघ के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता छात्रसंघ प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि अध्यक्ष अरविंद चौहान ,उपाध्यक्ष गौरव राठौर, महासचिव राज वर्मा, सह सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष कुमारी मनीषा राणा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बताया कि महाविद्यालय चकराता में दूसरी बार छात्रों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी चुने गए हैं. छात्र संघ चुनाव प्रभारी जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त किए विश्वविद्यालय प्रतिनिधि उदय वर्मा एपेक्स बॉडी महासंघ चुनाव में भाग लेने ऋषिकेश परिसर जाएंगे.

डीएसबी परिसर नैनीताल में हारी एबीवीपी

डीएसबी परिसर नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शुभम बिष्ट को अध्यक्ष चुना गया है. शुभम ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बागी प्रत्याशी शुभम कुमार को 388 वोटों से हराया. अभाविप प्रत्याशी मोहित पंत को 758 वोट मिले। सचिव पद पर राहुल नेगी के सिर जीत का सेहरा बंधा. राहुल को 1469 तथा उनके प्रतिद्वंद्वी प्रिंस गड़िया को 1256 वोट मिले, जबकि संयुक्त सचिव गौरव जोशी ने जीत दर्ज की. छात्रा उपाध्यक्ष और छात्र उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गए. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर दीपक दास ने विजय हासिल की. चुनाव अधिकारी डॉक्टर एचसीएस बिष्ट ने बताया कि 5 हजार 300 मतदाताओं में से 2807 ने मत का प्रयोग किया. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज के निर्देशक एलएम जोशी ने विजयी प्रत्याशियों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

रामनगर में अभाविप ने मारी बाजी

रामनगर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुये सीधे मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष मेहरा ने एनएसयूआई के योगेश सिंह रावत को पराजित कर शानदार जीत दर्ज की, जबकि सचिव पद पर धीरज रावत ने जीत दर्ज की. मतगणना के बाद प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने छात्र संघ चुनाव के परिणामों की घोषणा की. साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों की शपथ ग्रहण कराई.

छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आशीष मेहरा ने 1610, एनएसयूआई. के योगेश सिंह रावत ने 855 मत प्राप्त किए. सचिव पद पर धीरज रावत ने 1245, प्रशान्त कुमार ने 778,सुमित ने 248,कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जैड़ा ने 397, नरेन्द्र सिंह ने 821, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पीयूष रावत ने 1387, अदिति बोरा ने 814 मत प्राप्त किये. इसके अलावा छात्र उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा, सांस्कृतिक सचिव धीरेन्द्र पाठक, संयुक्त सचिव अमन सिंह बिष्ट निर्विरोध चुने गये.

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

सोमेश्वर के हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में छात्र संघ के सभी पदों पर अभाविप ने जीत दर्ज की है. राजेंद्र कैड़ा ने एनएसयूआई के जितेंद्र सिंह को 110 मतों से परास्त किया. जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पूजा गोस्वामी चुनी गई. अन्य पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉक्टर हेमा प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बागेश्वर महाविद्यालय में अभाविप जीती

बागेश्वर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों की मतगणना पूरी हो चुकी है. छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अभाविप के आशीष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रकाश वाच्छमी को 408 वोटों से परास्त किया. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर दर्शन जोशी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कुणाल सिंह को 200 वोटों से परास्त कर विजय हासिल की. महासचिव के पद पर निर्विरोध कमलेश कुमार, छात्रा उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध नेहा फर्त्याल, छात्र उपाध्यक्ष पर निर्विरोध दिपांशु भट्ट, सहसचिव पद पर निर्विरोध चाहत थापा, सांस्कृतिक सचिव पद पर निर्विरोध राहुल जोशी निर्वाचित हुए. चुनाव के परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने नगर में विजय जुलूस निकालकर ज़श्न मनाया.काशीपुर राधे हरि डिग्री कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर गुरकीरत सिंह, उपाध्यक्ष पर ऋशु सिंह निर्विरोध जीत गए हैं. वहीं, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर, फैजुल रहमान सचिव, अभिषेक शर्मा संयुक्त सचिव, जतिन कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कुमारी सोनिया कोषाध्यक्ष चुनी गईं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *