उत्तराखंड कोरोना 28 मई : नये केसों में आने से ज्यादा मैदानी चार जनपदों में, मौतें 52

उत्तराखंड › कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में पड़ी धीमी,देहरादून समेत चार जिलों में ज्यादा कोविड एक्टिव केस
कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में पड़ी धीमी,देहरादून समेत चार जिलों में ज्यादा कोविड एक्टिव केस
देहरादून 28मई । राज्य में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार से नीचे 1942 आए। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7028 रही। 52 मरीजों की मौत हुई। अभी भी कोरोना संक्रमित मरीजों के 33994 एक्टिव केस मौजूद हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 6.93 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी दर 85.89 प्रतिशत है। शुक्रवार को 132 केस अल्मोड़ा, 92 बागेश्वर, 103 चमोली, 51 चंपावत, 421 देहरादून, 295 हरिद्वार, 204 नैनीताल, 93 पौड़ी, 78 पिथौरागढ़, 77 रुद्रप्रयाग, 154 टिहरी, 167 यूएसनगर, 75 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। राज्य में कुल पॉजिटिव केस का आंकडा 325425 पहुंच गया है। 10551 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। कुल 6261 कोरोना से मौत हो चुकी हैं।

उत्तराखंड में कोरोना का कहर अब धीमा हुआ है, मगर इसमें भी मैदानी जिलों की अपेक्षा पहाड़ ज्यादा शांत हैं। बीते एक हफ्ते की बात करें तो देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जनपद में पहाड़ी जिलों के मुकाबले 55.94 फीसदी मरीज मिले हैं। जबकि शेष 9 जिलों में 44.05 फीसदी नए संक्रमित सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 21 से 27 मई तक 15,923 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें देहरादून, नैनीताल सहित 4 मैदानी जिलों में कुल 8908 संक्रमित मिले। जबकि अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी सहित शेष 9 जिलों में इस बीच 7015 केस सामने आए। इनमें बागेश्वर जिले में सबसे कम 329 नए मरीज मिले हैं।

दून, नैनीताल सहित चार जिलों में एक्टिव केस भी ज्यादा
देहरादून और नैनीताल सहित 4 मैदानी जिलों में शेष 9 जिलों से अधिक केस ही नहीं मिले हैं, बल्कि यहां एक्टिव केस भी ज्यादा हैं। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में 19,892 एक्टिव केस हैं। वहीं शेष 9 जिलों में 19,285 मरीज अभी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

एक सप्ताह में कहां कितने नए केस मिले:

जिला नए पॉजिटिव
देहरादून 3023
हरिद्वार 1795
नैनीताल 1543
यूएस नगर 2547
अल्मोड़ा 918
बागेश्वर 329
चमोली 1050
चम्पावत 347
पौड़ी 1089
पिथौरागढ़ 856
रुद्रप्रयाग 780
टिहरी 1116
उत्तरकाशी 530

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *