उत्तराखंड कोरोना 24 सितं.:नये केस 14, ठीक हुए 23, सक्रीय केस 238

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले, दो संक्रमितों की हुई मौत
कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले मिले हैं जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। एक मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय और दूसरे की मौत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई है। वहीं 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले, दो संक्रमितों की हुई मौत

देहरादून 24, सितंबर।  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले मिले हैं, जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। एक मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय और दूसरे की मौत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई है। वहीं, 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी और सरकारी लैब से 16 हजार 53 सैंपल की जांच रिपार्ट प्राप्त हुई है। इनमें 16 हजार 39 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून और नैनीताल में सबसे अधिक चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार व चंपावत में दो-दो और पौड़ी व टिहरी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। सात जिलों चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 459 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 29 हजार (96.01 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी कोरोना के 238 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7393 मरीजों की मौत हो चुकी है

 शुक्रवार को मिले 14 नए संक्रमित, देहरादून जिले में सभी को लगी टीके की पहली डोज

सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि 23 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 238 पहुंच गई है। जबकि गुरुवार को प्रदेश में 249 सक्रिय मामले थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 16039 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, चंपावत और हरिद्वार में दो-दो, देहरादून और नैनीताल में चार-चार, पौड़ी और टिहरी में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343459 हो गई है। इनमें से 329738 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7393 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देहरादून जिले में सभी को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक

देहरादून जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर राहत भरी खबर है। जिले में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक लग गई है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों, अन्य कर्मियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से इस लक्ष्य को लगभग नौ महीने में हासिल किया गया। पूरे अभियान के दौरान समय-समय पर रणनीति बनाई गई और कार्य के अतिरिक्त दायित्वों को देखते हुए तीन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी भी बदले गए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने बताया कि जिले में 18 साल से अधिक उम्र के 1427997 लोगों को टीका लगाने की सूची विभाग को मिली थी। जिनमें 41215 स्वास्थ्यकर्मियों, 28413 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 44 साल तक की उम्र वाले 911583, 45 साल से अधिक उम्र के 516414 लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराक लगाने का लक्ष्य है।

 

इसमें से टीके की पहली खुराक लगाने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। जबकि, 93 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक भी लग चुकी है। डॉ. चौहान ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लगाने के लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी है। साथ ही सामाजिक संगठनों और आमजन के सहयोग का भी आभार जताया है। उन्होंने अपील की है कि दूसरी खुराक भी सभी लोग लगवा लें।
विज्ञापन

कोविड टीकाकरण में तेजी, लक्ष्य हुआ कम
प्रदेश में कोविड टीकाकरण में तेजी आई है। इससे 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य कम हो रहा है। अब हर दिन 60 हजार से कम लोगों को वैक्सीन की डोज लगानी होगी। पिछले 10 दिन में राज्य में 787390 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

राज्य में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन में लगातार तेजी के चलते अगले 100 दिन का प्रतिदिन का लक्ष्य भी कम हुआ है। 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अब प्रत्येक दिन 59470 डोज लगानी होगी।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेेशन की ओर से टीकाकरण विश्लेषण रिपोर्ट जारी की गई। 22 सितंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 72.77 लाख लोगों को पहली डोज और 28.76 लाख को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। अब तक कुल 1.01 करोड़ को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की संख्या 49.34 लाख और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27.95 लाख से अधिक है। इसके अलावा राज्य में पंजीकृत हेल्थ केयर वर्करों की संख्या 1.28 लाख और फ्रंट लाइन वर्करों की संख्या 1.93 लाख से अधिक है।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि बीते 10 दिनों में प्रतिदिन के लक्ष्य में कुछ कमी आई है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ पार कर चुका है। अब 100 दिन में हर दिन 59470 लोगों को वैक्सीन लगानी होगी।

 

विशेष बच्चों की देखरेख को होगा विमर्श

विशेष बच्चे उपेक्षा का शिकार न होने पाएं और उन्हें उचित देखरेख व चिकित्सकीय परामर्श मिल सके, इसके लिए डिस्लेक्सिया सोसाइटी शनिवार को विचार-विमर्श करेगी। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि विचार-विमर्श के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के व्यक्तियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। विशेषकर जिलाधिकारी डाक्टर आर राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल समेत आयुक्त दिव्यांगजन व शिक्षा विभाग के अधिकारी इसमें शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *