उत्तराखंड कोरोना 22 जून: नये केस171, मौतें आठ, ठीक हुए 221

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले 171 नए संक्रमित, आठ की मौत, 221 मरीज हुए ठीक
देहरादून 22जून।उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले अब कम होने लगे हैं। प्रदेश में अब रिकवरी रेट 95.35 फीसदी पहुंच गया है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आठ मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 221 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 23663 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर एक, चमोली में छह, चंपावत में 17, देहरादून में 70, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में पांच, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 38 हजार 978 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 225 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2896 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 7052 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना काल में ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श बना मददगार
रोटरी क्लब अलकनंदा वैली की ओर से कोरोना काल में शुरू किया गया ऑनलाइन चिकित्सक परामर्श लोगों के लिए मददगार साबित हुआ है। घर बैठे ही करीब 400 से अधिक लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श लिया है। रोटेरियन नवल किशोर जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम 11 जून से शुरू किया गया था।

इसमें बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद पुजारी, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि नौटियाल, वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉक्टर केपी सिंह, डॉक्टर एमएन गैरोला, मनोचिकित्सक डॉक्टर मोहित सैनी, नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अच्युत पांडे व फिजिशियन और क्लब अध्यक्ष डॉक्टर एसडी जोशी के समक्ष लोगों ने अपनी समस्या रखी।

वात्सल्य योजना:कोविड अनाथ बच्चों की संख्या 15 सौ के पार,जानिए कैसे करें आवेदन

कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए शुरू सीएम वात्सल्य योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के तहत चिन्हित बच्चों की संख्या अब बढ़कर 1593 तक पहुंच गई है। महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग ने सीएम वात्सल्य योजना के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए हैं। आवेदन ऑफलाइन जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं, इसके साथ ही विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए भी सभी जिलों में ई मेल आईडी भी जारी कर दी है।

विभागीय सचिव हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक अब तक योजना के तहत चिन्हित बच्चों की संख्या 1593 तक पहुंच गई है। इसमें 89 बच्चे ऐसे हैं, जिनके दोनों माता पिता या संरक्षक की कोविड के कारण मौत हो चुकी है। योजना में सर्वाधिक 408 बच्चे देहरादून जिले में चिन्हित किए गए हैं। योजना में एक मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक किस भी बीमारी से मृत लोगों के अनाथ बच्चों को प्रति माह तीन हजार रुपए का भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *