उत्तराखंड राशन दुकानें 21मई को 12बजे तक,नये केसों 3658,ठीक हुए 8006

उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 8006 मरीज हुए ठीक, 3658 नए संक्रमित मिले, 80 की मौत
देहरादून 20 मई । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में आती नजर आ रही है। प्रदेश में अब तक दो लाख 24 हजार 535 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 24 घंटे के भीतर जहां 3658 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 8006 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। प्रदेश में 24 घंटे में 80 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार के 3658 नए केस मिलाकर अब प्रदेश में 68,643 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। अब तक प्रदेश में कुल तीन लाख तीन हजार 940 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिनमें से दो लाख 24 हजार 535 ने कोरोना से जंग जीत ली है।
बृहस्पतिवार को सामने आए कोरोना के नए मामलों में अल्मोड़ा के 182, बागेश्वर के 278, चमोली के 205, चंपावत के 93, देहरादून के 566, हरिद्वार के 548, नैनीताल के 414, पौड़ी के 151, पिथौरागढ़ के 189, रुद्रप्रयाग के 143, टिहरी के 315, ऊधमसिंह नगर के 503 और उत्तरकाशी के 71 मामले शामिल हैं।

प्रदेश में 558 कंटेनमेंट जोन

प्रदेश में इस वक्त 558 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में दो, चमोली में 16, चंपावत में 38, देहरादून में 119, हरिद्वार में 48, नैनीताल में 55, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी में 57, ऊधमसिंह नगर में 55 और उत्तरकाशी में 93 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं।

दून में सर्वाधिक 3155 मरीज हुए 24 घंटे में ठीक

बृहस्पतिवार को प्रदेश में 8006 मरीज कोरोना से जंग लड़कर स्वस्थ हो गए। इनमें अल्मोड़ा के 275,बागेश्वर के 78, चमोली के 152,चंपावत के 300,देहरादून के 3155, हरिद्वार के 1644,नैनीताल के 783,पौड़ी के 761, पिथौरागढ़ के 109,रुद्रप्रयाग के 157,टिहरी के 355, ऊधमसिंह नगर के 212 और उत्तरकाशी के 25 मरीज शामिल हैं।

15 हजार से ज्यादा को दी गई वैक्सीन

बृहस्पतिवार को प्रदेश में 15 हजार 959 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। इसी के साथ अब तक प्रदेश में 20 लाख 20 हजार 559 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है। जबकि छह लाख 80 हजार 330 लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में अभी तक एक लाख 89 हजार 583 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू : 21 मई को अब सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी राशन और परचून की दुकानें

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोविड कर्फ्यू की अवधि में परचून की दुकानें केवल एक दिन ही खोलने का निर्णय लिया था।
उत्तराखंड में सरकार ने 21 मई को राशन और परचून की दुकानें व जनरल स्टोर खोलने का समय बढ़ा दिया है। गुरुवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसके आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार, राशन और परचून की दुकानें व जनरल स्टोर कोविड कर्फ्यू की अवधि में केवल एक दिन के लिए (21 मई को ) सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगे।

अभी तक यह समय दो घंटा कम सुबह सात बजे से 10 बजे तक था। बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ा दिया है। इसके चलते दुकानें खोलने के समय को भी कम कर दिया था।
इसके साथ ही सरकार ने जनता की सुविधा को देखते हुए राशन की दुकानों को रोजाना खोलने का आदेश जारी किया गया था। राशन की दुकानें रोजाना सुबह सात से 10 बजे तक खुलती हैं। केवल 21 मई को राशन की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी।

रजिस्ट्रेशन कराकर एक जगह से दूसरी जा सकेंगे

17 मई को जारी आदेश में सरकार ने प्रावधान किया था कि राज्य से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अब स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, लेकिन मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ में जाने वाले लोगों को 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी। 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट का प्रावधान इससे पूर्व की एसओपी में भी था।

इसकी वजह से पहाड़ के जिलों में एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों को प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा था। मामले को लेकर संशय था, सरकार ने इस संशय को दूर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *